शेखर न्यूज़ पर शाम 7.30 बजे तक की बड़ी खबरें. जो आपको रखे हर पल अपडेट…* 17.04.2022

- शेखर न्यूज़ पर शाम 7.30 बजे तक की बड़ी खबरें. जो आपको रखे हर पल अपडेट…* 17.04.2022
➡लखनऊ- गंगा समग्र कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,गंगा नदी सांस्कृतिक नदी है-सीएम योगी,’गंगा नदी हम सब के लिए एक अभिभूति’,’अनादि काल से मा गंगा के प्रति आस्था है’
‘गंगा से दस लाख किमी का भू-भाग जुड़ता है’,दुनिया में दूसरी कोई ऐसी नदी नहीं है-सीएम,गंगा नदी हमारी सामाजिक आस्था- सीएम,जीवनदायिनी है मां गंगा- सीएम योगी,2016 से नमामि गंगे की शुरुआत हुई-CM,गंगा ने बड़े भू-भाग को उपजाऊ बनाया-CM,’पहले गंगा सफाई में ध्यान नहीं दिया जाता था’,’नमामि गंगे परियोजना से गंगा की सफाई जारी’,कानपुर में मां गंगा के हालात बहुत खराब थे-CM,गंगा में गिरने वाले सीवरों को बंद किया गया-CM,योजना के तहत आज सेल्फी प्वाइंट बनाया-CM,’सीवर-अद्योगिक कचरे को रोकने के लिए काम जारी’,’सरकार ने लोगों को जागरूक करने का काम किया’,’2019 में गंगा यात्रा के माध्यम से जागरूक किया’,सभी गंगा पुत्र समाज को जागरूक करें- सीएम योगी।
➡लखनऊ- यूपी एसआई भर्ती रिजल्ट को लेकर मीटिंग,दारोगा भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने की बैठक,री-एग्जाम,एजेंसी बदलने की मांग को लेकर बैठक,भर्ती बोर्ड और एजेंसी पर लगाए गंभीर आरोप,दारोगा भर्ती के रिजल्ट से असंतुष्ट है अभ्यर्थी,21 अप्रैल को सभी अभ्यर्थियों को लखनऊ बुलाया,गांधी प्रतिमा पर इकट्ठा होंगे सभी UP SI अभ्यर्थी,भर्ती बोर्ड और एजेंसी पर लगाए पैसे लेने के आरोप,पहले भी ब्लैक लिस्ट हो चुकी है भोपाल की कंपनी,सरकार से जांच,कार्रवाई की मांग कर रहे अभ्यर्थी।
➡लखनऊ- गंगा यात्रा में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का बयान,लोग गंगा की अविरलता के लिए लें शपथ-ब्रजेश,आज यहां मौजूद शपथ लेकर जाए- ब्रजेश पाठक,गंगा की अविरल बनाए रखने का काम करेंगे-ब्रजेश,’आगे की पीढ़ी के लिए गंगा की अविरलता जरुरी है’।
➡लखनऊ- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह बयान,आने वाली पीढ़ी की चिंता करना राष्ट्र सेवा है-स्वतंत्रदेव,जल को बचाना हमारा धर्म है-स्वतंत्रदेव सिंह,जलशक्ति मंत्री के तौर पर काम करना कठिन-स्वतंत्रदेव,अंतिम व्यक्ति तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य-स्वतंत्रदेव।
➡लखनऊ- रंजिश को लेकर कार सवारों पर फायरिंग,बाइक सवार बदमाशों ने 6-7 राउंड फायरिंग की,कार सवार युवकों ने हमलावरों को पहचाना,पीछा कर के गाड़ी पर फायरिंग की गई,गुडंबा थाने में आला अधिकारी भी मौजूद,गुडंबा थाना क्षेत्र की टेढ़ी पुलिया का मामला।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,’समाजवादी’ मुद्दों का लाउडस्पीकर बजाएंगे-अखिलेश,’महंगाई,बेरोजगारी,अपराध के खिलाफ आवाज उठाएंगे’।
➡लखनऊ- जेल में बंद कार्यकर्ताओं से मिलेगा सपा डेलिगेशन,19 अप्रैल को वाराणसी जाएगा सपा का डेलिगेशन,कार्यकर्ताओं को भर्जी मुकदमों में जेल भेजने का आरोप।
➡प्रयागराज- AIMIM पार्टी ने आजम खान को दिया न्यौता,आजम खान को पार्टी ज्वॉइन करने का न्यौता,AIMIM प्रवक्ता मो.फरहान ने आजम को लिखा पत्र,आजम खान से जेल में मिलने का मांगा समय,AIMIM का हर कार्यकर्ता आप के साथ है-फरहान,अभी सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खान।
➡बलिया- शादी समारोह में जमकर चले ईंट-पत्थर,वर- वधू पक्ष के बीच जमकर मारपीट,मारपीट में दोनों तरफ के 5 लोग घायल,महिलाओं ने छेड़छाड़ का लगाया था आरोप,लड़का पक्ष पर महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप,वर-वधू पक्ष बेरंग लौटे, नहीं हो पाई शादी,सहतवार के श्री चैन राम बाबा मंदिर का मामला।
➡रायबरेली- मुनव्वर राणा के भाई राफे राणा का बयान,आजम खान के जेल जाने को लेकर दिया बयान,अखिलेश यादव को आजम खान की नहीं चिंता- राफे राणा.आजम खान को निकालने के लिए नहीं किया प्रयास- राफे राणा,वक्त रहते अखिलेश को संभल जाना चाहिए- राफे राणा,अखिलेश का मायावती जैसा हाल होगा-राफे राणा।
➡बाराबंकी- नाबालिग बच्ची को दुकानदार ने बनाया बंधक,दुकान पर सामान लेने गई थी नाबालिग बच्ची,चोरी के आरोप में नाबालिग को बनाया बंधक,दुकानदार ने बच्ची को बंधक बनाकर पीटा,पुलिस ने आरोपी सहित 3 लोगों को किया अरेस्ट,कुर्सी थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।
➡आगरा- अवैध खनन में लिप्त 11 वाहन सीज,कार्रवाई में 8 ड्राइवर को भी पकड़ा,अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई,कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप,सैयां के सिकन्दरा के पास हुई कार्रवाई।
➡लखीमपुर- धन दोगुना करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार,आरोपियों से 22 लाख की नगदी बरामद,बोलेरो कार और फर्जी आईजी बरामद,पलिया पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई ।
➡बांदा- बहन की विदाई के समय भाई पर फायरिंग,फायरिंग में बाल-बाल बचा युवक,हिस्ट्रीशीटर ने विदाई के समय की फायरिंग,आरोपी हिस्ट्रीशीटर,उसका दोस्त गिरफ्तार,दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए,अपराधियों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज,कमासिन क्षेत्र के तिलौसा गांव का मामला।
➡फर्रुखाबाद- दामाद ने साथियों के साथ ससुराल में की मारपीट,पत्नी और अन्य महिलाओं के साथ की मारपीट,दामाद ने सास, साली और पत्नी को लाठियों से पीटा,थाने से छूटने के बाद फिर चाकुओं से किया हमला,परिजनों का दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप,शमशाबाद थाना क्षेत्र के रोशनाबाद का मामला।
➡बाराबंकी- शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का नुकसान,शादी के लिए रखी ज्वैलरी,नगदी जलकर राख,दो दर्जन से अधिक घर जलकर हुए राख,आग से गेहूं की फसल की जलकर हुई राख,ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू,टिकैतनगर के कोठरी गौरिया सूबेदार का मामला।
➡रायबरेली- फ़र्ज़ी IPS को एसओजी ने किया गिरफ्तार,आरोपी IPS बनकर मांग रहा था रंगदारी,दबाव बनाकर मांगा था 1 लाख की रंगदारी,एसओजी टीम ने युवक को किया गिरफ्तार।
➡सुल्तानपुर- आग लगने से दर्जनभर घर जलकर राख,आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख,फायर कर्मियों ने आग पर पाया काबू,नकराही ग्राम सभा के दलित बस्ती का मामला।
➡बरेली- महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मानसिक रूप से परेशान थी मृतक महिला,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बहेड़ी थाना के लोधीपुर गांव की घटना।
➡दिल्ली- दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता का बयान,कल जहांगीरपुरी हिंसा को साजिश करार दिया,मैं दिल्ली पुलिस की तारीफ करता हूं- आदेश,पुलिस ने मामले को तुरंत कंट्रोल किया-आदेश,शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा निकल रही थी,शोभायात्रा पर हमला दुभाग्यपूर्ण घटना है-आदेश,घटनास्थल का जायजा लेने जाएंगे- आदेश गुप्ता,गृह मंत्री अमित शाह को पूरी जानकारी देंगे-आदेश।
➡दिल्ली- जहांगीरपुरी में बवाल से जुड़ी खबर,बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान,मामले का NCPCR ने स्वतः संज्ञान लिया,NCPCR ने DCP नॉर्थ वेस्ट को लिखा पत्र,’बच्चों का इस्तेमाल करने वालों पर क्या कार्रवाई हुई?’,कार्रवाई का 7 दिन में ब्योरा दें- NCPCR,’कई वीडियो में बच्चे पत्थरबाजी करते दिखे रहे’,’ऐसी गतिविधियों में बच्चों को शामिल करना अपराध है’।
➡दिल्ली- जहांगीरपुरी मामले में आरोपियों की होगी पेशी,आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किए जाएंगे,दिल्ली पुलिस ने 14 लोगों को किया है गिरफ्तार,14 आरोपियों को रोहिणी कोर्ट लाया गया,थोड़ी देर में सभी आरोपियों को पेश किया जाएगा।