
शेखर न्यूज़ पर शाम 6:00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡️लखनऊ- ब्यूरोक्रेसी के तौर तरीकों से सीएम योगी नाराज,PWD, स्वास्थ्य और पशुपालन घोटाले से नाराज,सीनियर IAS अफसरों पर गिर सकती है गाज,अफसरों की रिपोर्ट मिलते ही होगी कार्रवाई,3 विभागों के प्रमुख सचिवों पर हो सकती है कार्रवाई,तबादला विवाद में तेजी से चल रही है जांच।
➡️लखनऊ- राजधानी लखनऊ में भू-माफियाओं का बड़ा कारनामा, सरकारी जमीन पर लिया 2.15 करोड़ से ज्यादा मुआवजा, बंजर,खलियान,चारागाह और ऊसर जमीन पर मुआवजा, सरोजनी नगर में ग्राम नटकुर की जमीनों में हुआ खेल, भूमाफियाओं और राजस्वकर्मियों की मिलीभगत से खेल, सरकारी जमीन को गुर्गों के नाम दर्ज कराकर मुआवजा, रिंग रोड में जमीन अधिग्रहण करवा कर लिया भुगतान।
➡️लखनऊ- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में प्रदर्शन, चिकित्सा विभाग के कई संवर्गो के कर्मियों का प्रदर्शन, नियम को दरकिनार कर तबादलों को लेकर प्रदर्शन, अनियमित तबादले निरस्त करने की मांग की गई, स्वास्थ्य भवन के ऑफिस पर कर्मचारियों का प्रदर्शन, 21 से 23 जलाई तक काला फीता बांधकर करेंगे प्रदर्शन, 25 जुलाई को सीएमओ कार्यालय पर विरोध, प्रदर्शन, समूह ग के कर्मचारियों का मंडल के बाहर हुआ तबादला।
➡️लखनऊ – बेलगाम गुड़ंबा पुलिस का गाली देने का वीडियो, दुकान बंद कराने के दौरान युवक को गाली दी, गुड़ंबा पुलिस आम लोगों से बदसलूकी में माहिर, सिपाही ने दुकानदार को भद्दी-भद्दी गालियां दी, गुड़ंबा थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया चौराहे का मामला.
➡️लखनऊ- कांग्रेस की यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यकारिणी बैठक, राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरिया,हरि किशन का स्वागत, बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद।
➡️लखनऊ- लखनऊ स्मार्ट सिटी का बुरा हाल, बिना बारिश के ही हालत बद से बदतर, नाला कूड़े से पटा और नालियों में सिल्ट, नाले-नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है, नगर निगम जोन-8 के बिजनौर का मामला।
➡️लखनऊ- राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का कार्यक्रम,वन स्टॉप सेंटर, लोक बंधु हॉस्पिटल का निरीक्षण,विमला बाथम ने कृष्णानगर क्षेत्र में निरीक्षण किया,कौशल विकास केंद्र ना चलने पर दिखाई नाराजगी।
➡️लखनऊ- लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर मिला युवक का शव,गंगागंज में मिला सड़क किनारे युवक का शव,बाराबंकी निवासी प्रेमानंद के रूप में शव की शिनाख्त,गोसाईंगंज पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
➡️अमरोहा- केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने की समीक्षा बैठक, BJP कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक, 2019 लोकसभा चुनाव में अमरोहा सीट हारी थी BJP, 2024 में सीट जिताने को मीनाक्षी लेखी को जिम्मेदारी, पार्टी पदाधिकारियों,विभिन्न मोर्चो के साथ की बैठक, 2024 में सीट जीतने के लिए अभी से बनाए रणनीति-मीनाक्षी, मीनाक्षी लेखी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना।
➡️हापुड़- प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापिकाओं की करतूत, दलित छात्राओं को स्कूल ड्रेस पहना पड़ा महंगा, अध्यापिकाओं ने दलित छात्राओं को निर्वस्त्र किया, ड्रेस न उतारने पर छात्राओं की पिटाई की गई, बीएसए ने दोनों अध्यापिकाओं को सस्पेंड किया, थाना कपुरपुर के प्राथमिक विद्यालय का मामला।
➡️रायबरेली- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने किया निरीक्षण, नलकूप खंड की कार्यशाला का किया निरीक्षण, नई खरीदी गई मशीनों का पूछा औचित्य, सभी दफ्तरों और गोदामों का किया निरीक्षण, नलकूप खराब होने वाली मोटरों का मांगा ब्यौरा, बारिश न होने से धान की बर्बादी को लेकर बैठक, सीएम योगी ने आपात बैठक बुलाई है-स्वतंत्र देव, सिंचाई,नलकूप और कृषि विभाग की बैठक-स्वतंत्र देव।
➡️कानपुर- घर में घुसकर युवती के अपहरण का प्रयास, गुंडों ने घर में घुसकर किया अपहरण का प्रयास, विरोध करने पर युवती के मां-पिता को किया घायल, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दर्ज़ किया केस, गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा-8 इलाके का मामला.
➡️जालौन- डॉलफिन वॉटर पार्क के मैनेजर की गुंडई, स्विमिंग पूल में नहा रहे बच्चे की पिटाई, बच्चे के पास पैसे न होने पर बेरहमी से पीटा, भीड़ की मौजूदगी में थप्पड़ों की बरसात की, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, परिजन बच्चे को लेकर पहुंचे थाने,सुनवाई नहीं, पुलिस ने NCR दर्ज कर परिजनों को टरकाया, जालौन के चुर्खी रोड पर है डॉलफिन वॉटर पार्क.
➡️बलिया- CHC में इलाज के लिए कोई डॉक्टर नहीं, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वॉय के सहारे चल रहा CHC, CHC में 1 दिन में 200 मरीजों का होता था इलाज, डॉक्टर के अभाव से लौट रहे सैकड़ों मरीज, मनियर क्षेत्र के रीगवन गांव का मामला।
➡️बरेली- बीएसएफ कैम्प के जंगल में लगी भीषण आग, हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से लगी आग, 4 दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, फायर कर्मी कई घंटे से आग बुझाने में जुटे, फतेगंज पश्चमी के भिठोरा बीएसएस कैम्प परिसर का मामला।
➡️हाथरस- पेशी के लिए पहुंचे मोहम्मद जुबैर का मामला, मोहम्मद जुबैर ने मीडिया को नहीं दिया जवाब, 27 जुलाई 2022 को होंगी अगली सुनवाई-वकील, मोहम्मद ज़ुबैर के कोर्ट में 161 के हुए बयान-वकील, 2018 में हिंदूवादी नेता ने जुबैर पर कराया था केस, सुरक्षा व्यवस्था में ज़ुबैर को कोर्ट से बाहर लाया गया, कोर्ट में सुनवाई के बाद दिल्ली तिहाड़ जेल किया रवाना।
➡️वाराणसी- किरण सिंह की याचिका पर सुनवाई पूरी, फास्टट्रैक कोर्ट ने फैसला को रखा सुरक्षित, शाम 4 बजे तक मामले में आ सकता है फैसला, ज्ञानवापी परिसर में पूजा के अधिकार को लेकर याचिका, ज्ञानवापी परिसर में जाने से मुसलमानों पर लगे रोक, ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपने की थी मांग
➡️बलिया- मिड डे मील ना बनने पर जमकर हंगामा, आक्रोशित बच्चों के अभिभावकों का हंगामा, विद्यालय के गेट पर धरने पर बैठे अभिभावक, एक हफ्ते से मध्यान भोजन नहीं मिल रहा, विद्यालय में कुल 137 बच्चे पंजीकृत हैं, कोटेदार और प्रधानाध्यापक की मनमानी, इंदरपुर के प्राथमिक स्कूल पकड़ी हरक बसंत का मामला।
➡️चन्दौली- नवजात की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा,अस्पताल में डॉक्टर, नर्स न होने का आरोप,पीड़ित ने सीएमओ से की शिकायत,डॉक्टर की अनुपस्थिति में दाइयों ने कराई थी डिलीवरी,मामले में CMO ने दिए जांच के आदेश,डीडीयू नगर के राजकीय महिला चिकित्सालय का मामला।
➡️कानपुर- टेनरी पर कब्जे को लेकर हुए बवाल का मामला, 12 नामजद,40- 50 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज, पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, सपा विधायक मोहम्मद हसन का बेटा भी नामजद, सपा विधायक के बेटे कामरान ने किया था बवाल, जाजमऊ थाना की पुलिस मामला दर्ज किया.
➡️गोंडा- महिला से दुष्कर्म का मामला, कचहरी में दारोगा के खिलाफ जमकर नारेबाजी, महिला से दुष्कर्म का आरोपी है दारोगा, शादी का झांसा देकर तीन साल किया रेप, महिला ने धर्म परिवर्तन का लगाया था आरोप, निलंबन के बाद हुई थी गिरफ्तारी, कचहरी में पेशी के दौरान हुआ हंगामा।
➡️वाराणसी- वाराणसी में नाविको की लापरवाही जारी, संख्या से ज्यादा नाव पर बैठा रहे यात्री, नाव में करीब 2 दर्जन यात्री फंसे, यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल, स्थानीय लोगों ने यात्रियों को सकुशल निकाला, भेलूपुर थाना क्षेत्र के शिवाला घाट का मामला।
➡️कानपुर- राइस मिलर्स एसोसिएशन ने किया एलान, टैक्स वापस नहीं हुआ तो होगा चक्का जाम, सरकार ने चावल पर लगाया 5% का टैक्स, टैक्स लगने से किसानों का भारी नुकसान, प्रेस वार्ता कर राइस मिलर्स मालिकों ने दी जानकारी।
➡️बाराबंकी- बिजली विभाग की विजिलेंस टीम की छापेमारी, टीम ने कई गांव में चलाया सघन चेकिंग अभियान, आधा दर्जन से अधिक लोगों को विभाग ने पकड़ा, बिजली चोरी करने वालों में मचा हड़कंप, सिरौलीगौसपुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र का मामला।
➡️पीलीभीत- असलहे के बल पर दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा, दबंगों ने खड़ी फसल ट्रैक्टरों से जोती, दबंगों की गुंडई का वीडियो वायरल, मारपीट के दौरान 6 लोग घायल, थाना माधौ टांडा के महाराजपुर गांव का मामला.
➡️कौशाम्बी- संदिग्ध परिस्थितियों में अध्यापक की मौत, ट्रेन की चपेट में आने से अध्यापक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सैनी क्षेत्र के दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग का मामला।
➡️एटा- बाइक सवारों ने महिला से की चेन स्नैचिंग, पैदल जा रही महिला से की चेन स्नैचिंग, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी पुलिस, कोतवाली नगर के अरुणा नगर का मामला।
➡️पीलीभीत- किशोरी को घर बुलाकर दुष्कर्म की वारदात, हालत बिगड़ने पर परिजन भड़के, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र का मामला।
➡️वाराणसी- ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में सुनवाई, हिंदू और मुस्लिम पक्ष में चल रही है बहस, मंदिर पर शिवपुराण का हिंदू पक्ष ने दिया हवाला।
➡️एटा- संदिग्ध हालत में फांसी पर लटका मिला शव, 15 वर्षीय किशोर का शव फांसी पर लटका मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जैथरा के कस्बे का भट्टा के पास की घटना।
➡️गोरखपुर- MP रवि किशन ने मजदूरों को भुगतान कराया, CM योगी से जनता दर्शन में हुई थी शिकायत, गृह प्रवेश में लगे मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली थी, शिकायत के बाद रवि किशन ने भुगतान कराया
➡️महोबा- बाइक और स्कार्पियो की भीषण भिड़ंत, बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत, बाइक सवार की मौत से परिजनों में कोहराम, एनएच पनवाड़ी थाने के रसीद ढाबा की घटना.
➡️चमोली- ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचे हरीश रावत, कांग्रेसी नेता,कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, तहसील कार्यालय पहुंचकर की सांकेतिक तालाबंदी, राज्य सरकार द्वारा गैरसैंण की उपेक्षा से हैं नाराज, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द कुंजवाल साथ मौजूद।
➡️देहरादून- मृतक शिक्षक के तबादले पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत सख्त, महानिदेशक विद्यालय शिक्षा को दिए जांच के निर्देश, समिति गठित कर तीन दिन के भीतर करें कार्रवाई- मंत्री, संबंधित अफसरों पर मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
➡️रुद्रप्रयाग- एक ही बस में सवार होकर पहुंचे आला अफसर, अनावश्यक खर्च रोकने के लिए DM की अच्छी पहल, जनता दरबार में बस से पहुंचे डीएम और अफसर, DM मयूर दीक्षित की पहल से अनावश्यक खर्च रुकेगा।
➡️उधमसिंह नगर- भगचुरी बंडिया में पैसे के लेनदेन में फायरिंग, मुकेश नाम के व्यक्ति को विशाल ने मारी गोली, घायल मुकेश उप जिला अस्पताल खटीमा में भर्ती, उधमसिंह नगर के खटीमा इलाके का मामला।
➡️हल्द्वानी- केंद्रीय सैनिक बोर्ड का आउटरीच कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कार्यक्रम में की शिरकत, पूर्व सैनिकों की समस्या निस्तारण को लेकर कार्यक्रम, सैनिकों का सम्मान हमारी प्राथमिकता- अजय भट्ट।
➡️देहरादून- हरेला पर्व पर पूर्व मंत्री अरविंद पांडे को जिमेदारी, BJP ने प्रदेश में हरेला पर्व के लिए बनाया संयोजक, 16 जुलाई से पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा हरेला पर्व, भाजपा के नेता और कार्यकर्ता करेंगे वृक्षारोपण।
➡️देहरादून- उत्तराखंड में बनाई जाएगी फिल्म सिटी, शूटिंग के लिए पसंदीदा जगह बनाने पर होगा काम, कार्ययोजना बनाने के लिए अफसरों को मिले निर्देश, प्रोडक्शन से संबंधित मूलभूत सुविधाएं देने के निर्देश।
➡️हरिद्वार- कांगड़ा घाट पर डूब रहे युवक को पुलिस ने बचाया, उत्तराखंड पुलिस के तैराक ने नदी में छलांग लगाई, नदी में डूब रहे युवक को सकुशल बाहर निकाला, हरियाणा के सोनीपत का बताया जा रहा है युवक।
➡️रुड़की- रुड़की में तेज बारिश से मौसम हुआ सुहावना, भयंकर गर्मी से लोगों ने ली राहत की सांस, बारिश के साथ हुई कावड़ यात्रा की शुरुआत।
➡️दिल्ली- NEET UG 2022 परीक्षा तय समय पर होगी, 17 जुलाई को होगी NEET यूजी 2022 की परीक्षा, परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका खरिज, दिल्ली हाईकोर्ट ने स्थगित करने से इनकार किया।
➡️दिल्ली- कांग्रेस मुख्यालय में अहम बैठक जारी, भारत जोड़ो यात्रा और संगठन विस्तार पर बैठक, सभी राज्यों के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष मौजूद, 2 अक्टूबर से शुरू हो रही है भारत जोड़ो यात्रा, बैठक में महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद।
➡️दिल्ली- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले असीम अरुण, यूपी के मंत्री असीम अरुण ने की मुलाकात, सादगी,बड़प्पन का संगम हैं रामनाथ कोविंद- असीम अरुण, सादगी, बड़प्पन व्यक्तित्व की पहचान- असीम अरुण, दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में हुई मुलाकात।
➡️दिल्ली- जहांगीर पुरी हिंसा मामले में चार्जशीट दाखिल, दिल्ली पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की, 37 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की-पुलिस, 2200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की-दिल्ली पुलिस, अब तक 37 आरोपियों को गिरफ्तार किया- पुलिस, 2300 से ज्यादा वीडियो और CCTV की मदद ली।
➡️मुंबई- महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किया, महाराष्ट्र में पेट्रोल 5 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा, महाराष्ट्र में डीजल 3 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा, कटौती के बाद मुंबई में पेट्रोल 106.35 रुपए/लीटर, मुंबई में डीजल 94.28 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।
https://www.shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट