शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें. जो रखे आपको हर पल अपडेट…..* 05.05.2022
पर शाम 4.30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें. जो रखे आपको हर पल अपडेट…..* 05.05.2022
➡लखनऊ- नगर निगम, जलकल के वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को मंजूरी, इस साल 21 अरब 62 करोड़ 50 लाख के बजट को मंजूरी मिली, वित्तीय वर्ष में निगम ने 1884.34 करोड़ रुपए आय का लक्ष्य रखा, 88 गांवों के विकास के लिए भी 44 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं, महिलाओं के लिए निगम के हर जोन में एक महिला हेल्प डेस्क, बैठक में हाउस टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव को खारिज किया गया, लखनऊ नगर निगम ने नए टैक्स का कोई प्रावधान नहीं किया.
➡लखनऊ- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का बयान, नए सिरे से प्रसपा का गठन होगा– शिवपाल, संगठन को मजबूत करने पर काम करेंगे- शिवपाल, समाजवादी पार्टी के नेता मुझे नहीं मानते हैं- शिवपाल, मैं सपा से चुनाव लड़ा, सपा से चुनाव जीता- शिवपाल, आजम भाई से मैंने जेल में मुलाकात की– शिवपाल, बहुत सारी बातें आजम भाई से हुई हैं– शिवपाल, हम चाहते हैं आजम भाई जेल से बाहर आएं– शिवपाल, उचित समय आने पर फैसला लेंगे– शिवपाल यादव
➡लखनऊ- 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती का मामला, अभ्यर्थियों ने बीजेपी कार्यालय का घेराव किया, आरक्षण की समस्या को लेकर किया घेराव, चयन से वंचित रह गए थे 6800 अभ्यर्थी, पिछले 36 दिनों से ईको गार्डन में आंदोलन, नियुक्ति की मांग कर रहे हैं शिक्षक अभ्यर्थी.
➡लखीमपुर खीरी- लखीमपुर खीरी में SKM की बैठक की सम्पन्न, SKM की बैठक में कई फैसले लिए गए, डीएम-एसपी से मिलने प्रतिनिधिमंडल जाएगा, बैठक में महापंचायत को लेकर भी मंथन किया, ज़िले में जल्द ही SKM की महापंचायत की जाएगी, पीड़ित किसान परिवार अब तक की कार्रवाई से असंतुष्ट, राकेश टिकैत की मौजूदगी में SKM की बैठक आयोजित, शहर के गोल्डन पैलेस में बैठक का आयोजन.
➡गोंडा- राज्य सूचना आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सूचना आयुक्त सुभाष सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 30 दिन के भीतर हर विभाग को देनी सूचना’, ’30 दिन में नहीं मिली सूचना तो मिलेगा दंड’, ‘गोंडा में 376 बलरामपुर में 152 केस लंबित’, ‘आरटीआई निपटाने के हर विभाग को निर्देश’, ‘पूरे यूपी में तकरीवन 50000 केस लंबित’, ‘कुछ लोगों ने आरटीआई को बनाया व्यापार.’
➡जालौन- ग्रामीण इलाकों में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, सरकारी तालाबों पर अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, बुलडोजर चलाकर हटाया गया अवैध अतिक्रमण, ग्राम पंचायतों में भी गरजने लगा बुलडोजर, मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाया गया बुलडोजर, तालाब पर मकान बनाकर किया था अतिक्रमण, माधौगढ़ के ग्रामीण इलाकों में चलाया बुलडोजर.
➡आगरा- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का आगरा दौरा, चौपाल लगाकर ग्रामीणों से किया संवाद, लापरवाही पर खंड विकास अधिकारी को फटकारा, ग्रामीणों को नहीं थी योजनाओं की जानकारी, गोचर भूमि से हटेगा अवैध अतिक्रमण- केशव, गांव की राशन की दुकान का किया निरीक्षण, फतेहाबाद के मेवली खुर्द पहुंचे थे डिप्टी सीएम.
➡आगरा- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, मेट्रो रेल परियोजना समय से पूरी होगी– केशव मौर्य, मेट्रो रेल आगरा की जरूरत है– केशव प्रसाद मौर्य, यूपी पुलिस अच्छा काम कर रही है– केशव प्रसाद मौर्य, अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में काम– केशव, प्रदेश में 25 सालों तक रहेगी बीजेपी सरकार – केशव
➡श्रावस्ती- श्रावस्ती में बांध निर्माण पर हुआ बवाल, बाढ़ खण्ड के अधिकारियों पर लगाए आरोप, किसानों ने अवैध खनन का लगाया आरोप, कृषि भूमि पर मानक विहीन मिट्टी खुदाई की, खुदाई के लिए बिना रजिस्ट्रेशन लगाए दर्जनों ट्रैक्टर, इकौना के राप्ती तट के कोटवा गांव का मामला.
➡बांदा- 2 मई को हुई युवक की हत्या का खुलासा, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, परिजनों के अपमान का बदला लेने के लिए हत्या, आरोपी ने गला घोंटकर युवक की हत्या की थी, बिसंडा पुलिस और SOG टीम ने किया अरेस्ट, बिसंडा थाना क्षेत्र के पाराबिहारी गांव का मामला.
➡गोरखपुर- BJP के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल पहुंचे गोरखपुर, पार्टी कार्यालय पर क्षेत्रीय समिति की बैठक कर रहे, बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारी, क्षेत्र के सभी जिलाध्यक्ष मौजूद, सभी जिला प्रभारी, और सभी मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शामिल, बेनीगंज स्थित BJP कार्यालय पर हो रही है बैठक.
➡बरेली- सिरफिरे युवक ने तहसील ऑफिस में की गाली-गलौच, सदर तहसीलदार से ऑफिस में घुसकर की गाली गलौच, विरोध करने पर सिरफिरे ने कार्यालय के फाड़े अभिलेख, तहसीलदार की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बरेली कोतवाली इलाके के तहसील सदर का मामला.
➡कानपुर- व्यापारी का लापता पुत्र पहुंचा अपने घर, 1 मई को एयरपोर्ट से बाहर हुआ था लापता, रहस्मयी तरीके से देर रात घर पहुंचा युवक, युवक ने खुद के अपहरण होने की बताई बात, स्थानीय पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी, चकेरी में एयरपोर्ट के बाहर से लापता हुआ था युवक.
➡ललितपुर- खबर का बड़ा असर, महिला को थर्ड डिग्री देने का मामला, महरौनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निलंबित, महिला एसआई और सिपाही सस्पेंड किए गए, SP ने SHO कामता प्रसाद को निलंबित किया, पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
➡प्रयागराज- इविवि के चीफ प्रॉक्टर पर मुकदमा दर्ज, सुरक्षा अधिकारी समेत 8 लोगों पर केस दर्ज, जानलेवा हमला समेत कई गंभीर धाराओं में केस, निष्कासित छात्र सत्यम की तहरीर पर केस दर्ज, निष्कासित छात्र ने जानलेवा हमले का लगाया आरोप, कर्नलगंज इलाके का मामला.
➡कानपुर- ट्रांसपोर्ट और खनन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, दोनों विभागों और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अभियान, 27 ओवरलोड ट्रक और डंफर के किये गए चालान, 27 गाड़ियों के 20 लाख रुपये के किये गए चालान, गाड़ियों को नौबस्ता गल्ला मंडी में कराया गया जमा.
➡हाथरस- नाले में तैरता मिला युवक का शव, 3 मई से लापता युवक का शव मिला, शादी समारोह में शामिल होने गया था युवक, वापस न लौटने पर परिजन कर रहे थे तलाश, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हाथरस गेट के सिकंदराराऊ रोड का मामला.
➡प्रयागराज- दिनदहाड़े गोली चलने से मचा हड़कंप, गार्ड के लाइसेंसी बन्दूक से चली गोली, गार्ड के ही हाथ में लगी गोली, दुकान पर चाय पीते हुए अचानक हुआ फायर, घायल गार्ड ज्वैलर्स की दुकान पर करता है नौकरी, सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे का मामला.
➡पीलीभीत- CHC के गेट पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, CHC से डॉक्टरों की लापरवाही आई सामने, गेट पर घण्टों तड़पती रही प्रसव पीड़ित महिला, गेट पर खुले आसमान में प्रसूता ने बच्चे को जन्मा, पीलीभीत की बरखेड़ा सीएचसी का मामला.
➡आगरा- पेट्रोल पंप संचालक पर ADA की कार्रवाई, अवैध कब्जे पर एडीए ने की कार्रवाई, एडीए ने अवैध कब्जे को किया ध्वस्त, अवैध कब्जे पर चला एडीए का बुलडोजर, थाना ताजगंज के फतेहाबाद रोड का मामला
नए सिरे से प्रसपा का गठन होगा – शिवपाल
➡कानपुर देहात- डंपर चालक ने ट्रक मे मारी जोरदार टक्कर, टक्कर लगने से डंपर चालक केबिन में फंसा, जेसीबी की मदद से चालक को बाहर निकाला, घायल चालक को अस्पताल में कराया भर्ती, अकबरपुर के माती रोडवेज बस स्टैंड के पास का मामला.
➡मेरठ- पेट्रोलपंप के सामने बर्निंग कार से सनसनी, सड़क पर दौड़ रही स्विफ्ट कार में आग लगी, सीएनजी किट में लीकेज से आग लगने का अंदेशा, आग लगते ही कार का ड्राइवर निकल कर भागा, थाना लालकुर्ती के रुड़की रोड का मामला.
➡वाराणसी- कारागार मंत्री सुरेश शाही पहुंचे वाराणसी, काशी विश्वनाथ मंदिर में किये दर्शन पूजन, जेल में किसी कैदी VIP ट्रीटमेंट नहीं – शाही, सबको सामान्य रूप से रखा गया-सुरेश शाही, ललितपुर घटना में कड़ी कार्रवाई होगी- शाही
➡वाराणसी- कारागार मंत्री सुरेश राही पहुंचे वाराणसी, काशी विश्वनाथ मंदिर में किये दर्शन पूजन, जेल में किसी कैदी VIP ट्रीटमेंट नहीं – राही, सबको सामान्य रूप से रखा गया-सुरेश राही, ललितपुर घटना में कड़ी कार्रवाई होगी- राही
➡बागपत- स्कूल में छात्र की दर्दनाक मौत का मामला, जिला प्रशासन ने स्कूल को किया सील, स्कूल पर कार्रवाई कर सील किया गया, स्कूल वाहन से कुचलकर छात्र की हुई थी मौत, चांदीनगर के रॉयल कान्वेंट इंटर कॉलेज की घटना.
➡रायबरेली- छात्रों से भरी स्कूली वाहन पेड़ से टकराया, मैजिक सवार आधा दर्जन छात्र घायल हुए, पुलिस ने घायल छात्रों को पहुंचाया अस्पताल, श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल का था मैजिक वाहन, जगतपुर थाना क्षेत्र के बेहीखोर की घटना.
➡अम्बेडकरनगर- नशे के कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई, अवैध ताड़ी बनाने के गोदाम पर छापा, 500 लीटर अवैध ताड़ी बरामद की गई, एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, कटका थाना क्षेत्र के अमड़ी हाइवे का मामला.
➡आगरा- ADA ने ध्वस्त किए अवैध निर्माण, बुलडोज़र चलाकर अवैध कब्जा हटाया, फतेहाबाद रोड पर हटाया गया अवैध कब्जा, ADA की जमीन से अवैध कब्जा हटाया, तोरा चौकी के पास चला ADA का बुलडोजर.
➡बिजनौर- ग्राम प्रहरी की पीट-पीटकर हत्या से सनसनी, ग्राम प्रहरी की लाठी डंडों से पीटकर हत्या, इलाज के दौरान चौकीदार ने की हुई मौत, पुरानी रंजिश को लेकर दिया अंजाम, कोतवाली देहात के शहबाज़पुर का मामला.
➡फर्रुखाबाद- संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, रेलवे स्टेशन पर महिला की संदिग्ध मौत, महिला का घर में हुआ था आपसी विवाद, जहरीला पदार्थ खाने से मौत की आशंका, फर्रूखाबाद के रेलवे स्टेशन का मामला.
➡कानपुर- बिधनू में महिला पर एसिड अटैक मामला, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार, 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया, रमईपुर-सचेंडी मार्ग से आरोपी गिरफ्तार, शादी से इनकार पर किया था एसिड अटैक।
➡जौनपुर- अधिवक्ता के परिजनों पर जानलेवा हमले का मामला, मड़ियाहूं तहसील के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर किया प्रदर्शन, अधिवक्ताओं ने परिसर में घूमकर प्रदर्शन किया.
➡ग्रेटर नोएडा- चिठहेरा गांव को मिली स्टेडियम की सौगात, स्टेडियम का विधायक तेजपाल नागर ने किया शिलान्यास, 85 लाख की लागत से स्टेडियम होगा तैयार, दादरी के चिठहेरा गांव में स्टेडियम का शिलान्यास.
➡बांदा- नदी में 3 किशोरों के डूबने का मामला, 2 किशोरों के शव बरामद किया गया, रेस्क्यू कर 2 शवों को बरामद किया, एक लापता किशोर की तलाश में जुटी टीम, चिल्ला क्षेत्र के गौसीपुर गांव का मामला.
➡शाहजहांपुर- 70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप, खेत में बेहोशी की हालत में मिली महिला, बुजुर्ग महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाना मिर्जापुर क्षेत्र की घटना.
➡बुलंदशहर- सरकारी अस्पताल में अव्यवस्था का वीडियो वायरल, मरीज को अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर, मरीज को गोद में लेकर भटकते रहे तीमारदार, खुर्जा स्थित सूरजमल जटिया सीएचसी का मामला.
➡बदायूं- दातागंज में खाद्यान्न का गोदाम किया सील, डीएम के आदेश पर दातागंज SDM ने की कार्रवाई, खाद्यान्न गोदाम में घोटाले का लगा आरोप, गोदाम प्रभारी गोदामों में ताला लगाकर फरार.
➡कानपुर देहात- रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार 3 लोग गम्भीर रूप से घायल, घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर, रसूलाबाद के बिल्हा गांव के पास की घटना.
➡इटावा- मीट की पकड़ी गई गाड़ियों पर SSP का बयान, फूड विभाग की टीम कर रही है जांच- SSP, पुलिस ने दो गाड़ियों को पकड़ा है- SSP, ‘थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने पकड़ा है.’
➡मेरठ- टैंकर ने छोटा हाथी वाहन को मारी टक्कर, कलियर जा रहे 18 श्रद्धालु हादसे में घायल, टैंकर की चपेट में आकर गड्ढे में गिरा वाहन, दिल्ली-दून हाइवे पर सकौती के पास हादसा.
➡हाथरस- दो बाइकों की आमने- सामने भीषण भिडंत, सड़क हादसे में दोनों बाइक चालक घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड की घटना.
➡झांसी- शिवपाल पर अखिलेश यादव का बयान, वह अपने दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं-अखिलेश, शिवपाल जी हमारे चाचा हैं-अखिलेश यादव, इसलिए उनको मना लेंगे- अखिलेश यादव.
➡हापुड़- दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, डिग्गी मार गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, 1.22 लाख रुपए,2 मोबाइल,2 तमंचे बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡बलरामपुर- उतरौला तहसीलदार के खिलाफ वकीलों का हल्ला बोल, मुख्य विकास अधिकारी के आश्वासन पर जाम खत्म, मांगे ना मानने तक जारी रहेगा क्रमिक अनशन-वकील.
➡जौनपुर- फूड की दुकान पर दबंगों का हमला, 12 घंटे में दुकान पर दूसरी बार हमला, बेखौफ दबंगों ने फायरिंग,पत्थबाजी की, नगर स्थित सद्भावना पुल के पास का मामला.
➡मेरठ- विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, पूठा, रिठानी में 3 अवैध कॉलोनी ढहाई, प्राधिकरण के जोन-C में हुआ ध्वस्तीकरण, 2 बिल्डरों ने बनाई थी 3 अवैध कॉलोनियां.
➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में युवती का मिला शव, गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला शव, कल रात से घर से लापता थी युवती, सलोन कोतवाली के इस्लामनगर की घटना.
➡हापुड़- जमीनी विवाद में घर में घुसकर हमला, दबंगों ने धारदार हथियार से किया हमला, हमले दो युवक गम्भीर रूप से घायल, थाना सिंभावली के गांव वैठ का मामला.
➡बरेली- विवाद में पत्नी ने पति की काटी जीभ, परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, घटना के बाद से पत्नी मौके से फरार, शीशगढ़ क्षेत्र के बल्ली गांव की घटना.
➡औरैया- जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई की मौत, ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दिबियापुर थाना क्षेत्र का मामला.
➡हरदोई- 3 गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2.50 लाख की कीमत का 20 किग्रा गांजा बरामद, कछौना पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया अरेस्ट.
➡हापुड़- चेकिंग के दौरान 2 शातिर चोर गिरफ्तार, कार, बाइक,बाइक का इंजन, चाकू बरामद, हापुड़ देहात पुलिस ने किठौर रोड से की गिरफ्तारी.
➡गाज़ियाबाद- चलती कार में लगी भीषण आग, आग से कार जलकर हुई राख, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, लोनी भोपुरा रोड की घटना.
➡आगरा- बाह इलाके में फैला डायरिया का प्रकोप, आधा दर्जन ग्रामीण सीएचसी में भर्ती, उल्टी दस्त से ग्रसित ग्रामीण CHC में भर्ती.
➡मुरादाबाद- ईद की दावत खाने से 8 लोग बीमार, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, मैनाठेर के मानकपुर की मिल्क का मामला.
➡दिल्ली- कल चौधरी अजित सिंह की प्रथम पुण्यतिथि, डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में कल कार्यक्रम, कल शाम 4 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होगा.
➡दिल्ली- यूपी सरकार में मंत्री सोमेंद्र तोमर का बयान, यूपी में बिजली हालत में सुधार हो रहा- तोमर, BJP जो संकल्प लेती है उसे पूरा करतीv है- तोमर, योगी सरकार में किसी को राजनीतिक संरक्षण नहीं, ललितपुर केस में जो दोषी हैं उन पर एक्शन होगा.
➡हरिद्वार- सीएम योगी और सीएम धामी की संयुक्त प्रेसवार्ता, परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर संयुक्त प्रेसवार्ता, यूपी-उत्तराखंड में परिसंपत्तियों का विवाद सुलझा- CM धामी, लंबे समय से चला आ रहा विवाद 20 मिनट में सुलझा- CM धामी, अलकनंदा होटल उत्तराखंड सरकार को मिला- सीएम धामी, सीएम योगी के प्रयास से विवाद सुलझ गया- सीएम धामी, ट्रिपल इंजन की सरकार ने विवाद सुलझा लिया- सीएम धामी, दशकों से चली आ रही समस्या का समाधान- सीएम योगी, संवाद से विवाद सुलझा लिया गया है – मुख्यमंत्री योगी, यूपी सरकार को भागीरथी होटल मिल गया- सीएम योगी, आपसी सहमति से समस्या का समाधान निकला- CM योगी, उत्तराखंड सरकार यूपी सरकार को जमीन देगी- सीएम योगी, उस जमीन पर हम नया पर्यटन आवास बनाएंगे- सीएम योगी
➡करनाल- बब्बर खालसा के 4 आतंकवादी गिरफ्तार, आतंकियों के पास से IED भी बरामद, महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रहे थे चारों आतंकी, आतंकियों को ड्रोन की मदद से हथियार मिले थे, आतंकियों से गोला-बारूद के कंटेनर बरामद हुए, 20 से 22 साल के आतंकी महाराष्ट्र जा रहे थे, 3 आतंकी फिरोजपुर, एक लुधियाना का निवासी, पाकिस्तान में रह रहे आतंकी रिंदा से जुड़े तार, खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तारी की गई, हरविंदर सिंह रिंदा से चारों आतंकियों का कनेक्शन, गिरफ्तार आतंकियों से हथियार बरामद किए गए.
➡हरिद्वार- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, भागीरथी होटल के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम, सीएम ने भागीरथी होटल का उद्घाटन किया, उत्तराखंड के सीएम धामी भी कार्यक्रम में मौजूद, परिसंपत्तियों का मामला निपटा लिया गया – सीएम योगी, 20 मिनट में परिसंपत्ति का हल निकल गया- सीएम योगी, लंबे समय से चला आ रहा विवाद खत्म हुआ- सीएम योगी, अलकनंदा होटल उत्तराखंड सरकार को दे दिया- सीएम योगी, भागीरथी होटल यूपी सरकार को मिल चुका है- सीएम योगी, हर भारतीय चारधाम की यात्रा करना चाहता है- सीएम योगी, उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देना है – सीएम योगी, काशी के विकास में साधु-संतों का योगदान- सीएम योगी, यूपी-उत्तराखंड का विवाद 20 मिनट में सुलझा- सीएम योगी, संवाद से विवाद का समाधान निकल सकता है- सीएम योगी, आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है- सीएम योगी, तीर्थ स्थलों के विकास के लिए काम कर रहे हैं-सीएम योगी, यूपी उत्तराखंड राज्य अलग लेकिन भावनाएं एक- CM योगी
➡हरिद्वार- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, नमामि गंगे परियोजना प्रभावी ढंग से लागू-CM, प्रयागराज में कुंभ का सफल आयोजन हुआ-CM, गंगा नदी को पुनर्जीवित किया गया- सीएम, सरकार अपने स्तर से बेहतर काम कर रही-CM, नमामि गंगे परियोजना में पवित्र काम हुआ-CM, सभी को संकल्प लेना चाहिए नदी साफ रखेंगे-CM, स्नान के शुद्ध गंगा जल की मांग उठती थी-CM
Shekhar News
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट