उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें…..* 23.06.2022

  • शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें…..*

➡️लखनऊ- बेहतर चिकित्सा सेवा के लिए उठाए गए कदम,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी जानकारी,आज से नए अभियान की शुरुआत हो रहा-पाठक,’स्वास्थ्य आपका संकल्प सरकार का’ अभियान-पाठक,रोजना 10 मरीजों,परिजनों से बात करूंगा-पाठक,सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी लूंगा- पाठक,’फीडबैक और सुझाव के आधार पर कदम उठाए जाएंगे’

➡️लखनऊ- प्रेमिका के घर में युवक का शव मिलने का मामला,पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई हत्या की पुष्टि,सिर पर वार कर की गई थी मैकेनिक की हत्या,प्रेमिका के घर पर मिला था मैकेनिक का शव,घर को लेकर प्रेमिका से हुआ था राकेश का विवाद,राकेश के भाई की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज,प्रेमिका को ठाकुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡️लखनऊ- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप का बयान,रामपुर,आजमगढ़ उपचुनाव में बीजेपी जीत रही है-कश्यप,हम लोगों ने रामपुर में काम किया है- कश्यप,रामपुर की जनता BJP को जिताना चाहती है-कश्यप,आजम खान का इमोशनल कार्ड नहीं चलेगा-कश्यप,योगी जी और मोदी जी पर लोगों का भरोसा है-कश्यप

➡️लखनऊ- कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का बयान,आजमगढ़ और रामपुर दोनों सीटों जीत रहे-सचान,दोनों जगह भाजपा नेताओं ने मेहनत की है-सचान,CM योगी को रामपुर के लोग पसंद करते है-सचान,अल्पसंख्यक समुदाय भी भाजपा के साथ है-सचान,अग्निपथ योजना बेहतर योजना है- राकेश सचान,विपक्ष भ्रामक स्थित पैदा कर रहा है-राकेश सचान

➡️लखनऊ- आगरा एक्सप्रेसवे पर मास्टर प्लान में बदलाव हुआ,लिंक रोड को हाईवे फैसिलिटी जोन में बदला गया,कॉमर्शियल,आवासीय गतिविधियां हो सकेंगी संचालित,अबतक ग्रीनलैंड के तहत मकान,दुकान नहीं बनती थी,हाईवे पर सभी प्रकार की सुविधाएं संचालित की जाएंगी.

➡️लखनऊ- होमगार्ड्स मंत्री धरमवीर प्रजापति पहुंचे अस्पताल,जिला कमांडेंट राजमणि सिंह को देखने पहुंचे मंत्री,वाराणसी के जिला कमांडेंट हैं राजमणि सिंह,प्राइवेट अस्पताल पहुंच कर जाना हाल-चाल,मंत्री धरमवीर ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की,हादसे में पत्नी और बच्चे को भी घायल हुए थे.

➡️लखनऊ- पत्रकारपुरम में प्रॉपर्टी डीलर ने किया सुसाइड,द मून होटल में प्रॉपर्टी डीलर ने किया सुसाइड,ललित रस्तोगी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मंगलवार को होटल में रुकने आया था प्रॉपर्टी डीलर गी,होटल के कमरे से मिला सुसाइड नोट।

➡️लखनऊ- मोहनलालगंज पुलिस का कारनामा आया सामने,2 सिपाहियों ने पिकअप ड्राइवर को जमकर पीटा,घायल ड्राइवर ने सिपाहियों के खिलाफ तहरीर दी,जहां इलाके में जाम की सूचना पर पहुंचे थे सिपाही.

➡️लखनऊ- समाजवादी पार्टी ने बड़ी बैठक बुलाई,सांसदों और विधायकों की सपा ने बैठक बुलाई,कल राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर बुलाई बैठक,कल सुबह 10 बजे सपा कार्यालय पर होगी बैठक.

➡️लखनऊ- नगराम इलाके में मुख्य मार्ग की हालत जर्जर,आए दिन हो रहे सड़क हादसों से लोग परेशान,नगराम खुजौली मुख्य मार्ग की हालत जर्जर है,इसी मार्ग से दर्जनों गांव के लोग लखनऊ आते हैं.

➡️लखनऊ- आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में वोटिंग जारी,आजमगढ़ में 3 बजे तक 37.82% वोटिंग हुई,रामपुर में 3 बजे तक 31.19% मतदान हुआ.

➡️बस्ती- खबर का असर,थर्ड जेंडर सुमन यादव की पिटाई का मामला,उच्चाधिकारियों ने अमित यादव को किया हाजिर,थर्ड जेण्डारों ने किया था थाने में प्रदर्शन.

➡️नोएडा- एलिवेटेड में हुए भ्रष्टाचार मामले में हुई कार्रवाई,CEO ने DGM एस.सी मिश्रा पर की कार्रवाई,एलिवेटेड में हुए अधिक भुगतान पर जांच कमेटी बनी,ACEO, CLA और FC कमेटी करेंगे मामले की जांच,एलिवेटेड में हुए अधिक भुगतान की रिकवरी के आदेश,जन स्वास्थ्य विभाग में भी बरती थी बड़ी लापरवाही,मानसून आने के बाद भी नालों की नहीं हुई थी सफाई,डीजीएम एस.सी मिश्रा से हटाए गए सभी चार्ज,प्रधान महाप्रबंधक देखेंगे जन स्वास्थ्य विभाग.

➡️कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से गिरा मासूम, परिजनों ने मासूम को सीएचसी में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर, थाना मंगलपुर क्षेत्र के गांव अलियापुर का मामला.
रामपुर- सपा विधायक अब्दुल्ला आजम का ट्वीट, उपचुनाव में वोटिंग के बीच किया ट्वीट , ऐसे चुनाव से कोई फ़ायदा नहीं-अब्दुल्ला.

➡️कुशीनगर- ड्रेन की सफाई नहीं होने से नाराज किसानों का धरना,बाढ़ खण्ड कार्यालय के सामने किसान दे रहे धरना,सफाई ना होने से हर साल डूबती है हजारों एकड़ फसल,किसानों की मांग नहीं मांगे जाने तक देंगे धरना,3 किमी लंबे टेकुआटार ड्रेन पर कई वर्षों से सफाई नहीं,पड़रौना बाढ़ खण्ड कार्यालय पर किसानों का धरना.

➡️लखीमपुर- नगर पंचायत मैलानी में जमकर भ्रष्टाचार,सदस्यों ने डीएम से भ्रष्टाचार की शिकायत की,बिना टेंडर कार्य कराने का चेयरपर्सन पर आरोप,MRF सेंटर का दूसरे मद से भी पैसा निकालने का आरोप,लाखों से निर्माण कराई जा रही गौशाला में अनियमितता,सभासदों ने मामले में जाच कर कार्रवाई की मांग की.

➡️बरेली- मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन,अवैध वसूली के खिलाफ कॉलेज में किया प्रदर्शन,समस्याओं का समाधान न होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन,इंटर्नशिप और अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन,फतेहगंज पश्चमी थाने के राजश्री मेडिकल कॉलेज का मामला.

➡️कानपुर- DM ने उच्च प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण,उच्च प्राथमिक विद्यालय कोरथा का औचक निरीक्षण किया,काया कल्प योजना के तहत कराए गए कार्यों का किया निरीक्षण,सभी बच्चों को स्मार्ट क्लास में पढ़ाने के दिए निर्देश,डीएम ने मिड डे मील का खाना खाकर जांची खाने की गुणवत्ता.

➡️संतकबीरनगर- पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा,अवैध संबंधों के शक में पत्नी को पीटा,पिटने के बाद पत्नी को गंजा कर दिया,बहू को बचाने आई सास को भी बेटे ने मार डाला,बेटे ने गुस्से में मां को ईंटों से कूंच कर मार डाला,अरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बेलहर थाना के परसिया गांव का मामला.

➡️झांसी- गैंगस्टर राहुल यादव की करोड़ों की संपत्ति कुर्क,88 करोड़ की अवैध संपत्ति को कुर्क किया गया,पुलिस बल के साथ तहसीलदार ने संपत्ति कुर्क की,राजू यादव और यदुवीर की भी संपत्ति कुर्क हुई,मैरी गांव में 4 हेक्टयर जमीन की गई कुर्क,नवाबाद थाना क्षेत्र और कोतवाली पुलिस रही मौजूद.

➡️चित्रकूट- दबंगों ने 2 महिलाएं समेत 5 लोगों को किया घायल,पुरानी रंजिश में दबंगों ने गाली-गलौज कर मारपीट की,दबंगों ने लाठी-डंडे और रॉड से किया हमला,पीड़िता ने मारपीट, छेड़छाड़ का लगाया आरोप,पीड़ितों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार,कर्वी क्षेत्र के चकला चकौन्ध गांव का मामला.

➡️कानपुर देहात- दबंगों पर मां ने बेटी को भगाने का आरोप लगाया,बेटी को जेवर समेत गायब करने का आरोप लगाया,मां ने 5 नामजद, 4 अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर,पीड़िता का आरोप दबंग जान से मारने की धमकी दे रहे,थाना सिकन्दरा क्षेत्र के जमौरा गांव का मामला.

➡️अम्बेडकरनगर- दोहरे हत्याकांड में शामिल गैंगेस्टर पर कार्रवाई,डीएम के निर्देश पर पुलिस ने की कुर्की की कार्रवाई,40 लाख की संपत्ति को किया गया कुर्क,2 सगे भाइयों की हत्या में शामिल था जगदंबा सिंह,राजेसुल्तानपुर के बनकटा बुजुर्ग में हुई कार्रवाई.

➡️गाजियाबाद- केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने श्रद्धांजलि दी,श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुतिण्यथि पर श्रद्धांजलि दी,इस दिन को सभी कार्यकर्ता बलिदान दिवस के रूप में मना रहे- वीके,उनके विचारों को सरकार लागू कर रही है- जनरल वीके सिंह

➡️कानपुर- खबर का असर,एडीजी भानु भास्कर ने खबर का लिया संज्ञान,पुलिस कर्मियों द्वारा हवाई फायरिंग का मामला,दारोगा, 9 पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने किया निलंबित,नशे में डीजे पर वर्दी में डांस कर रहे थे पुलिसकर्मी.

➡️प्रतापगढ़- सई नदी में नहाते समय मासूम की डूबने से मौत,नहाते समय अचानक गहरे पानी में डूबने से मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मासूम की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,सांगीपुर थाना के डभियार का मामला.

➡️ललितपुर- ललितपुर में पति ने पत्नी की निर्मम हत्या की,पति की हत्या के बाद शव घर में ही जलाया,2 बच्चों को लेकर हत्या आरोपी पति फरार,पुलिस के आलाधिकारी मौके पर जांच में जुटे,बानपुर थाना क्षेत्र के तेरा गांव का मामला.

➡️कानपुर- हर्ष फायरिंग करने वाला मिठाई कारोबारी का बेटा गिरफ्तार,मिठाई कारोबारी बनारसी स्वीट्स के मालिक का बेटा गिरफ्तार,आरोपी केशव को स्वरूप नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार,केशव का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो हुआ था वायरल.

➡️सुल्तानपुर- मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा सुलतानपुर पहुंचे,लोक निर्माण विभाग में पार्टी पदाधिकारियों से की मुलाकात,कलेक्ट्रेट में एकीकृत कोवि़ड कमांड कंट्रोल का किया निरीक्षण,जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कर रहे समीक्षा बैठक.

➡️बरेली- बेटे के सामने बदमाशों ने की पिता की हत्या की,दिनदहाड़े हुई हत्या से परिवार में मचा कोहराम,हथियारबंद 4 बदमाशों ने पीटकर की हत्या,हत्या के पीछे बताई जा रही है पुरानी रंजिश,मीरगंज के अजमतगंज में हुई हत्या वारदात.

➡️ग्रेटर नोएडा- पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया,मौके से 1 युवक, 2 युवती गिरफ्तार,कब्जे से 3 हजार रूपये, अन्य सामान बरामद,बीटा 2 पुलिस ने रेड कर की गिरफ्तारी,अंसल गोल्फ लिंक सोसायटी का मामला.

➡️रामपुर- पुलिस ने फर्जी महिला वोटर को किया अरेस्ट,जेठानी की जगह वोट डालने पहुंची थी देवरानी,पुलिस चेकिंग में खुला फर्जीवाड़े का राज,आईडी में नहीं हो सकी महिला की शिनाख्त,बिलासपुर क्षेत्र के विशारदनगर की घटना.

➡️चंदौली- 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार,कब्जे से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद,बदमाश पर 50 हजार का ईनाम घोषित था,सकलडीहा पुलिस ने धरहरा गावं से किया गिरफ्तार.

➡️बलिया- शराब सहित तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली सफलता,शराब के साथ यूरिया, नौसादर फिटकरी बरामद,बैरिया थाने के दया छपरा के पास से गिरफ्तारी..

➡️मिर्जापुर- युवक की निर्मम हत्या का मामला,9 नामजद अभियुक्तों में 6 गिरफ्तार,बाइक से जा रहे 2 दोस्तों पर हुआ था हमला,कटरा कोतवाली के दुर्गा बाजार में हुई थी हत्या.

➡️बरेली- खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग की हत्या,बुजुर्ग की गला दबा कर निर्मम हत्या,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज,फतेहगंज पश्चमी थाने के जटपुरा गांव की घटना.

➡️रामपुर- रज़ा डिग्री कॉलेज में जिलाधिकारी का बयान,जिले में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा-डीएम,फर्जी वोट करने वाले गिरफ्तार हुए-डीएम,महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी-डीएम

➡️कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर घर से लापता,परिजनों ने पुलिस को तहरीर दर्ज कराई रिपोर्ट,पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की शुरू,कोतवाली भोगनीपुर क्षेत्र के दौलतपुर का मामला.

➡️रायबरेली- नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश,परिजनों की सतर्कता से बची बच्ची की अस्मत,आरोपी को हिरासत में लेकर दर्ज किया मामला,लालगंज कोतवाली क्षेत्र के शेखवापुर का मामला.

➡️मुरादाबाद- नकाब लगाकर शादी के घर में 5 लाख की लूट,बदमाशों ने कुमल लगाकर लाखों का माल लूटा,घर में एक दो दिन पहले ही हुई थी शादी,मुरादाबाद के कोतवाली मैनाठेर क्षेत्र की घटना.

➡️कौशाम्बी- संदिग्ध परिस्थितियों में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली,युवक पर गोली मारने का आरोप,दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछता,थाना कोखराज के मितवापूर गांव का मामला.

➡️रामपुर- भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी का बयान,’रामपुर जीते तो जनता के लिए कुछ न कुछ लाएंगे’,’राज्य, केंद्र में भाजपा की सरकार से फायदा होगा’,आसिम राजा केवल परिक्रमा करते रहेंगे- घनश्याम.

➡️ऋषिकेश- बैराज रोड पर मंत्री के कैंप कार्यालय के बाहर लगी आग,शहरी विकास मंत्री के कैंप ऑफिस के बाहर कार में आग,कार में आग लगने के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी,कार में आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी बुलाई गई,प्रेमचंद अग्रवाल के ऑफिस के बाहर कार में लगी आग.

➡️देहरादून- IAS रामविलास यादव की अरेस्टिंग का मामला,रामविलास की पत्नी से पूछताछ करेगी विजिलेंस,रामविलास ने अफसरों को बताया कि पत्नी को सब पता है,रामविलास की पत्नी कुसुम की अरेस्टिंग हो सकती है,लंबी पूछताछ में कई जवाब रामविलास ने नहीं दिए,विजिलेंस ने पत्नी कुसुम यादव को भी नोटिस भेजा था,रामविलास की पत्नी विजिलेंस दफ्तर नहीं पहुंची थी.

➡️देहरादून- निलंबित IAS राम विलास यादव गिरफ्तार,विजिलेंस ने राम विलास को किया गिरफ्तार,विजिलेंस डायरेक्टर अमित सिन्हा ने की पुष्टि ,पूछताछ के बाद राम विलास को हिरासत में लिया,आय से अधिक सम्पत्ति मामले में गिरफ्तारी,पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

➡️दिल्ली- बीजेपी का दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप,दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,प्रवक्ता जफर इस्लाम, NDMC मेंबर कुलजीत चहल भी रहे,दिल्ली मुख्यमंत्री ने एक भी जनसंवाद नहीं किया-आदेश,21 जन सुविधा NDMC ने आयोजित किया- आदेश गुप्ता,लेकिन सीएम केजरीवाल सिर्फ एक में पहुंचे-आदेश गुप्ता,जनता की समस्या को केजरीवाल नहीं सुनते हैं- आदेश,केजरीवाल ने जनता से किए वादे नहीं पूरे किए- आदेश,NDMS कर्मचरियों की सुध केजरीवाल नहीं लेते हैं-आदेश

➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में करेंगे रैली,सभाएं,2024 लोकसभा चुनाव से पहले करेंगे रैली,सभाएं,अगले 1 वर्ष में देशभर में दौरे,सभाएं करेंगे PM,प्रधानमंत्री के दौरों को लेकर BJP ने टीम बनाई,तरुण चुग और ऋतुराज सिन्हा टीम के संयोजक,अरविंद मेनन, अलका गुर्जर, प्रद्युमन कुमार शामिल,राजकुमार पुलवरिया और रोहित चहल भी शामिल,प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की व्यवस्था करेगी टीम,कार्यक्रमों की तैयारियों की रूपरेखा तैयार करेगी टीम.

➡️दिल्ली- उत्तराखंड CM पुष्कर धामी ने PM मोदी से की भेंट,GST क्षतिपूर्ति की अवधि बढ़ाने का किया अनुरोध,NIPE संस्थान राज्य में स्थापित करने का अनुरोध किया,पिथौरागढ़ एयरस्ट्रिप से हवाई सेवा संचालन का अनुरोध,मानस खण्ड मंदिर माला मिशन की स्वीकृति का अनुरोध,लोहाघाट के मायावती आश्रम आने का अनुरोध किया.

➡️दिल्ली- द्रौपदी मुर्मू ने गृह मंत्री अमित शाह से की भेंट,गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा,’द्रौपदी मुर्मू जी से भेंट कर बधाई,शुभकामनाएं दीं’,राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं द्रौपदी मुर्मू- शाह,’जनजातीय समाज गौरव की अनुभूति कर रहा है’,’मुझे विश्वास उनके अनुभव का लाभ देश को मिलेगा.’

➡️दिल्ली- उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान,राहुल गांधी को ईडी परेशान कर रही- यशपाल आर्य,इससे कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं में गुस्सा- यशपाल,‘उत्तराखंड में भ्रष्टाचारियों पर दिखावे की कार्रवाई हुई’,सरकार गंभीर होकर भ्रष्टाचार पर एक्शन ले- यशपाल.

➡️दिल्ली- द्रोपदी मुर्मू कल 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगी,राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करेंगी द्रोपदी मुर्मू,नामांकन में BJP शासित राज्यों के CM मौजूद रहेंगे,प्रपोजल की पहली लिस्ट में पीएम मोदी का नाम,गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम.

➡️दिल्ली- सोनिया गांधी ने पेश होने के लिए समय मांगा,ED के सामने पेश होने के लिए समय मांगा,जुलाई के तीसरे हफ्ते में पेश होने का समय मांगा,सोनिया गांधी को आज ED के सामने पेश होना था,नेशनल हेराल्ड मामले में समन जारी किया था.

➡️दिल्ली- AAP के विधायक संजीव झा को मिली धमकी,गैंगस्टर नीरज बवानिया के नाम से मिल रही धमकी,धमकी में लाखो रुपये की मांग भी की गई,पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दी,दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी.

➡️दिल्ली- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से आज मिलेंगी द्रौपदी मुर्मू, शाम 5 बजे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट करेंगी, एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू कल करेंगी नामांकन.

➡️दिल्ली- डिप्टी सीएम केशव मौर्य दिल्ली दौरे पर पहुंचे,कल नामांकन में शामिल होंगे केशव प्रसाद मौर्य,राष्ट्रपति उम्मीदवार दौपदी मुर्मू करेंगी नामांकन.

➡️गुवाहाटी- शिवसेना के बागी विधायकों का नया वीडियो,शिवसेना के 42 बागी विधायक शिंदे के साथ,एकनाथ शिंदे को 49 विधायकों का समर्थन,शिंदे ने विधायकों का नया वीडियो जारी किया,शिवसेना के 42, 7 निर्दलीय विधायक शिंदे के साथ.

➡️महाराष्ट्र- शिवसेना विधायक कैलाश पाटिल का बयान,मैं बहुत मुश्किल से वापस मुंबई आया हूं-पाटिल,ऐसे बहुत से विधायक वहां फंसे हुए है- पाटिल,’वो मजबूरी के कारण वापस नहीं आ पा रहे हैं’,हमको जबरन सूरत लेकर जाया गया था-पाटिल,मैं वहां के कई किलोमीटर तक भागा था-पाटिल,हम शिवसेना को धोखा नहीं देंगे- पाटिल

➡️महाराष्ट्र- शिवसेना नेता संजय राउत ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,शिवसेना विधायकों का अपहरण किया गया-राउत,फ्लोर टेस्ट हुआ तो हमारी जीत होगी- राउत,एकनाथ शिंदे खेमे के 21 MLA संपर्क में हैं-राउत,’उद्धव ठाकरे बहुत जल्द वर्षा बंगले में वापस आएंगे’,गुवाहाटी के 21 विधायकों ने हमसे संपर्क किया-राउत,जब वह मुंबई लौटेंगे, तो वह हमारे साथ रहेंगे-राउत.

https://www.shekharnews.com/
बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button