अयोध्याअलीगढआगराइटावाउत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशउन्नावकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरगोसाईंगंजझाँसीदिल्लीदेश-विदेशनोएडाप्रयागराजफिरोजाबादबरेलीबलरामपुरबागपतबाराबंकीबुलंदशहरमुजफ्फरनगरराष्ट्रीयलखनऊवाराणसीशाहजहांपुरसहारनपुर
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें.. जो रखे आपको हर पल अपडेट 01.04.2022

शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें.. जो रखे आपको हर पल अपडेट..*

➡️पंजाब- पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया ट्वीट, केंद्र की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध प्रस्ताव पारित-मान, पंजाब विधान सभा में प्रस्ताव पारित किया गया- मान, चंडीगढ़ पर पंजाब के हक के लिए आवाज उठाई जाएगी, शूरवीरों की धरती पंजाब के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं-मान

➡️दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट, ‘BJP को UP में पेपर लीक पर चर्चा करनी चाहिए’, पिछले साल TET का पेपर लीक हुआ था-प्रियंका, एक्शन के नाम पर दिखावा और कुछ नहीं-प्रियंका, नतीजतन, एक और पेपर लीक- प्रियंका गांधी, ‘पेपर लीक करने वाला तंत्र सरकार में पैठ जमाए है’, ‘उस पर न बुलडोजर चलता है, न बदलाव आता है।’

➡️दिल्ली- तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन दिल्ली दौरे पर, दिल्ली के सरकारी स्कूल,मोहल्ला क्लीनिक को देखा, सरकारी स्कूलों, मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया, मुख्यमंत्री केजरीवाल,मनीष सिसोदिया भी साथ रहे, CM एमके स्टालिन ने शिक्षा व्यस्था की तारीफ की, स्टालिन ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की तारीफ की।

➡️दिल्ली- एनआईए के सूत्रों के हवाले से खबर, पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, ई-मेल भेजकर पीएम मोदी को धमकी दी गई, पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी, NIA की मुंबई ब्रांच को मिला धमकी भरा ई-मेल, NIA ने दूसरी एजेंसियों से ई-मेल साझा किया, पीएम को मारने के लिए 20 स्लीपर सेल – सूत्र, धमकी भरे ई-मेल की NIA ने जांच शुरू की, स्लीपर सेल के पास 20 किलो RDX – सूत्र

➡️दिल्ली- तब्लीगी जमात की मरकज खोलने की इजाजत, मरकज को पूरे रमजान खोलने की इजाज़त मिली, हाईकोर्ट ने तमाम फ्लोर पर नमाज की इजाजत दी, एंट्री,एग्जिट, स्टेयर्स पर लगेंगे CCTV कैमरे-कोर्ट, कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन- कोर्ट

➡️दिल्ली- कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का दिल्ली दौरा, यूपी सदन में राज्यपाल आनंदी बेन से की मुलाकात, राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाक़ात हुई-आशीष पटेल, ‘तकनीकी शिक्षा विभाग के कामकाज पर चर्चा हुई’

➡️दिल्ली- महाराष्ट्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अनिल देशमुख के खिलाफ CBI जांच जारी रहेगी, सुप्रीम कोर्ट का जांच में दखल देने से इनकार, SC ने महाराष्ट्र सरकार की याचिका खारिज की।

➡️दिल्ली- दंगे में आरोपी शरजील इमाम की जमानत मामला, शरजील इमाम की जमानत अर्जी पर फैसला टला, शरजील की जमानत पर 4 अप्रैल को आएगा फैसला।

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, ग्राम प्रधानों,वार्ड मेंबर्स की मीटिंग पर बोले डिप्टी CM, एमएलसी चुनाव को लेकर मीटिंग हुई – ब्रजेश पाठक, पंचायत प्रतिनिधियों से वर्चुअली बात हुई- ब्रजेश पाठक, 36 हजार से अधिक प्रतिनिधि कार्यक्रम से जुड़े- पाठक, पंचायतों को अधिक अधिकार देना होगा – ब्रजेश पाठक, गांव में सड़क, पानी और मकान देना होगा- ब्रजेश पाठक, लगातार इस दिशा में हम काम कर रहे हैं- ब्रजेश पाठक, MLC चुनाव में BJP प्रत्याशियों की जीत होगी – पाठक

➡️लखनऊ- औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल का बयान, 100 दिन के कार्यों का एजेंडा तैयार किया-नंदी, ’30 हजार करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करानी है’, पिछली सरकारों के पास कोई रोडमैन नहीं था-नंदी, ‘BJP सरकार में लोगों को योजनाओं का लाभ मिला’, सबका साथ, सबका विकास ये हमारा उद्देश्य है-नंदी, ‘विभाग की समीक्षा के बाद रोजगार पब्लिश करेंगे’, ‘2017-22 तक माहौल देने का काम किया गया है’, ‘फैक्ट्रियां, इंडस्ट्री लगने से लोगों को रोजगार मिलेगा’

➡️लखनऊ- ग्राम प्रधानों,वार्ड मेंबर्स से CM का संवाद खत्म, मुख्यमंत्री योगी भाजपा कार्यालय से निकले, वर्चुअल संवाद के बाद मुख्यमंत्री योगी निकले, एमएलसी चुनाव को लेकर सीएम ने संवाद किया, सरकारी कार्यक्रमों को लेकर भी प्रधानों से चर्चा , स्कूल चलो अभियान,संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम पर बात, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे, स्वतंत्रदेव सिंह, अरविंद शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, अपराधियों,माफियाओं को लेकर सीएम का निर्देश, अवैध संपत्तियों का ध्वस्तीकरण किया जाए- सीएम, अवैध संपत्तियों का जब्तीकरण किया जाए- सीएम, पेशेवर अपराधी के प्रति रियायत न बरती जाए-CM, खनन, शराब, पशु, वन, भूमि माफियाओं पर कार्रवाई हो-CM

➡️लखनऊ- मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कार्यभार किया ग्रहण, औद्योगिक विकास मंत्री हैं नंद गोपाल नंदी, मंत्री नंदी ने विभागीय अफसरों की ली बैठक, 100 दिन के एजेंडे को लेकर दिए दिशा निर्देश, योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए, ACS संजीव मित्तल, ACS अरविंद भी रहे मौजूद।

➡️लखनऊ- BJP कार्यालय के सामने आत्मदाह की कोशिश, महिला ने की आत्मदाह की कोशिश,पुलिसकर्मियों ने बचाया, महिला ने खुद पर केरोसीन तेल डाला था, गोसाईंगंज पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, मेरे बेटे को पुलिस ने जबरन भेजा जेल – महिला, बेटे के लिए न्याय की गुहार लगा रही है महिला।

➡️लखनऊ- नगर विकास और ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा का बयान, सुबह 5 से 8 सफाईकर्मियों को काम करना है- शर्मा, गर्मी के मौसम में बिजली का लोड बढ़ेगा – शर्मा, बढ़ते हुए लोड को देखकर व्यवस्था की जा रही- शर्मा, उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली दी जाएगी – शर्मा

➡️लखनऊ- लखनऊ में कस्टम विभाग को बड़ी सफलता, ESSE लाइट,पेरिस ब्रांड की सिगरेट बरामद, 600 विदेशी सिगरेट की छड़े बरामद की गई, जब्त सिगरेट की कीमत 9 लाख बताई जा रही, कल देर शाम चारबाग स्टेशन के पास बरामद किया

➡️लखनऊ- फर्रुखाबाद जिले का नाम बदलने की मांग उठी, फर्रुखाबाद का नाम ‘पांचालनगर’ करने की मांग, बीजेपी सांसद ने सीएम योगी को लिखा पत्र, फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद हैं मुकेश राजपूत, मुकेश राजपूत ने सीएम योगी को पत्र भी लिखा।

➡️लखनऊ- चारबाग रेलवे स्टेशन के पास विदेशी सिगरेट बरामद, 9 लाख रुपए कीमत की 60 हजार सिगरेट बरामद, लखनऊ पुलिस और कस्टम ब्रांच ने मिलकर कार्रवाई की, चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से हुई बरामदगी।

➡️मुरादाबाद- डीजे को लेकर 2 पक्षों में मारपीट मामला, होली में मारपीट का वीडियो आया सामने, घटना का वीडियो पीड़ित ने पुलिस को सौंपा, दबंगों ने आक्रोशित होकर की थी फायरिंग, फायरिंग में आधा दर्जन लोग हुए थे घायल, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 2 और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की, मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे घायल पीड़ित, पीड़ितों ने SSP से लगाई इंसाफ की गुहार, थाना डिलारी इलाके के चंदूपूरा का मामला।

➡️गोरखपुर- 25 मार्च को चौरी चौरा में उपद्रव का मामला, उपद्रवियों के पोस्टर चौराहे पर चस्पा किए गए, आरोपी की पहचान करने वाले को इनाम मिलेगा, मामले में 56 नामजद, 200 अज्ञात पर केस दर्ज, जवान को शहीद का दर्जा देने की मांग की थी, उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव किया था, फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम, सपा नेता मनुरोजन,नरसिंह,अरविंद पर इनाम, चौरी चौरा के भोपा बाजार का था मामला।

➡️कानपुर देहात- मालखाने से साक्ष्य गायब होने का मामला, कोर्ट ने एसपी को कार्रवाई के आदेश दिए, दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के आदेश, 8 साल पहले महिला की हत्या का मामला, मामले में कोर्ट ने पुलिस से मांगे थे सबूत, पुलिस की लापरवाही से मालखाने से सबूत गायब, कोर्ट ने युवक को आजीवन कारावास की सुनाई है सजा, थाना सिकंदरा क्षेत्र के गाँव मिरगांव का मामला।

➡️अम्बेडकरनगर- एसपी ने माफियाओं के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ 58 लाख की सम्पत्ति पर की गई कुर्क, माफिया खान मुबारक के 3 सहयोगियों की संपत्ति कुर्क, माफिया सुरेश सिंह की 5 करोड़ की राइस मिल जब्त, हंसवर और अहिरौली थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खान मुबारक फतेहगढ़ की जेल में है बंद।

➡️कौशांबी- खेत से घर आ रही महिला के पर तेजाब से हमला, छेड़छाड़ मामले में महिला ने दर्ज कराया था केस, सुलह न होने पर पट्टीदारों ने घटना को दिया अंजाम, हालत गंभीर होने पर प्रयागराज किया गया रेफर, एसपी निर्देश पर 3 नामजद, 2 अज्ञात पर केस दर्ज, मंझनपुर कोतवाली इलाके का मामला।

➡️बलिया- 12वीं के अंग्रेजी पेपर लीक का मामला, पुलिस ने 10 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगरा थाने से 6 और सिकंदरपुर से 4 गिरफ्तार, सभी आरोपियों को पुलिस ने पेपर कैरियर दिखाया, पेपर लीक मामले में अबतक 34 गिरफ्तारी हुई, STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई।

➡️कानपुर- शहर के बड़े उद्योगपति पर जानलेवा हमला, लूट के इरादे से उद्योगपति पर हमला हुआ, गंगा बैराज पर उद्योगपति की कार पर फायरिंग, गंगा बैराज पर पुलिस की सक्रियता की खुली पोल, सीमा विवाद में उलझी रही बिठूर-कोहना पुलिस, हमले के आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर।

➡️चंदौली- पुलिस ने शराब की फैक्ट्री पर की छापेमारी, संचालक समेत 4 गिरफ्तार, एथेनॉल बरामद, पुलिस लिखी गाड़ियों से होती थी सप्लाई, छापेमारी में फैक्ट्री से 31 पेटी नकली शराब पकड़ी, गैंगेस्टर के तहत सम्पत्ति कुर्क करने की होगी कार्रवाई, सकलडीहा के बिसुनपुर में चल रहा था धंधा।

➡️कानपुर देहात- डीएम के निरीक्षण ने दौरान नदारद मिले 9 डॉक्टर, जिला अस्पताल ओपीडी में नदारद मिले 9 डॉक्टर, CMS ने 9 डॉक्टरों के वेतन कटने की मांगी अनुमति, सीएमएस ने सभी डॉक्टरों को नोटिस भेजकर मांगा जवाब, तहसील अकबरपुर क्षेत्र के जिला अस्पताल का मामला।

➡️मुरादाबाद- नगर निगम सफाई कर्मियों की हड़ताल 3 दिन से जारी, सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से जीवन अस्त-व्यस्त, वेतन वृद्धि को लेकर सफाई कर्मियों का प्रदर्शन जारी, महापौर और नगर निगम के विरोध में नारेबाजी, नगर निगम ऑफिस पर कर्मचारियों का प्रदर्शन।

➡️गाजीपुर- युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, कल खेत में युवक राहुल का मिला था शव, खून से लथपथ युवक का शव मिला था, दोस्त बनी पांडे,गोलू गुप्ता ने की थी हत्या, सिर पर ईंट मारकर की थी राहुल की हत्या, जंगीपुर के हाइवे के पास मिला था शव।

➡️कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में लटकटा मिला विवाहिता का शव, कुंडे के सहारे लटका मिला विवाहता का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने 4 लोगों पर हत्या की दर्ज कराई रिपोर्ट, थाना मंगलपुर क्षेत्र के गांव बाबूपुरवा का मामला।

➡️बांदा- बुजुर्ग मकान मालिक को फसाने की साजिश, झूठे मुकदमे में फसाने की महिला ने रची साजिश, किराए के पैसे ना देने के लिए महिला ने रची साजिश, क्षेत्राधिकारी बबेरू ने मामले का किया खुलासा, बबेरू कोतवाली के एक मोहल्ले का मामला।

➡️कानपुर देहात- लैपटॉप न मिलने से विद्यार्थियों ने लगाई गुहार, प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज में बंटने को आए थे, फीस पूरी न जमा होने पर नहीं दिया लैपटॉप, डीएम ने लैपटॉप दिलाने का दिया आश्वासन, माती मुख्यालय के डीएम ऑफिस का मामला।

➡️प्रतापगढ़- जेसीबी से मकान गिराने का मामला, पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई गुहार, मकान गिरने से हुआ लाखों का नुकसान, दो लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था केस, सुलह न करने पर धमकी का लगाया आरोप, नगर कोतवाली के भैरोपुर का मामला।

➡️उन्नाव- पिकअप, कार और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत, स्कूटी सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पिकअप चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया, मौरावां थाना क्षेत्र के सगौली के पास की घटना।

➡️उन्नाव- प्रदूषण फैला रही अवैध फैक्ट्री की गई सीज, प्लास्टिक स्क्रैब की वाशिंग करने वाली फैक्ट्री सीज, सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में प्रदूषण विभाग की कार्रवाई, मगरवार स्थिति शादाब प्लास्टिक फैक्ट्री पर करवाई।

➡️आगरा- इमरजेंसी सेवा पुलिसिंग की खुली पोल, बीच सड़क पर बंद हुई PRV की गाड़ी, वैन में धक्का लगाते नजर आए राहगीर, PRV में धक्का लगाने का वीडियो वायरल, ताजगंज के अमर होटल के पास का मामला।

➡️हापुड़- दहेज में महिला से 20 लाख की मांग, मांग पूरी ना होने पर प्रताड़ित कराने का आरोप, प्रताड़ित कर गर्भपात कराने का आरोप, ससुराल पक्ष के 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज, धौलाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

➡️अमेठी- दबंगों ने जमीन के विवाद को बोला हमला, लाठी-डंडों से एक पक्ष पर जानलेवा हमला, महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा, जामो के परशुरामपुर के रानीपुर का मामला।

➡️गोंडा- बेकाबू कार ने ली साइकल सवार की जान, बहराइच से गोण्डा जा रही थी बेकाबू कार, भागने के चक्कर में झाड़ियों में फंसी कार, कार चालक मौके से कार छोड़कर हुआ फरार, इटियाथोक थाने के मुंडेरवामाफी की घटना।

➡️हापुड़- प्रेम प्रसंग में युवक, महिला ने खाया जहर, गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती, जहरीला पदार्थ खाने से महिला की हुई मौत, थाना हाफ़िजपुर क्षेत्र के इमटौरी का मामला।

➡️प्रयागराज- गेहू की फसल में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, घंटों बाद नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी, 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख, मऊआइमा के चमरूपुर गांव का मामला।

➡️गोंडा- यूपी बोर्ड पेपर लीक के बाद अलर्ट, परीक्षा केंद्रों पर डबल लॉक की व्यवस्था, एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, बालपुर के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, डबल लॉक खुलवा कर किया गया निरीक्षण।

➡️हमीरपुर- 2 माह से वाटर सप्लाई ना मिलने से बढ़ी परेशानी, पीड़ित महिलाओं ने जलसंस्थान का किया घेरा, शिकायत के बाद जल संस्थान ने नहीं की सुनवाई, मौदहा कोतवाली के बांघा मोहल्ले की थीं महिलाएं।

➡️जालौन- पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम को सफलता, हत्या की घटना को अंजाम देने वालो गिरफ्तार, 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एट के गिरथान से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी।

➡️कन्नौज- सड़क किनारे अतिक्रमण किए लोगों को हटाया, नायाब तहसीलदार ने पुलिस फोर्स के साथ हटाया, अतिक्रमण के चलते लगता है भीषण जाम, तिर्वा क्रॉसिंग से अंधे मोड़ तक अतिक्रमण हटवाया।

➡️बुलंदशहर- कृभकों के क्षेत्रीय प्रबंधक ने की आत्महत्या, जहर खाकर कपिल चौधरी ने की आत्महत्या, उपचार के दौरान दिल्ली में क्षेत्रीय प्रबंधक की मौत, शामली निवासी थे क्षेत्रीय प्रबंधक कपिल चौधरी।

➡️अमेठी- संदीप हत्याकाण्ड का जामो पुलिस ने किया खुलासा, जामो के रेसी गांव के पास नहर में मिला था शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हत्यारे मुकेश को किया गिरफ्तार,भेजा जेल।

➡️अयोध्या- सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या धाम, हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन कर रहे सीएम, राम जन्म भूमि परिसर में राम लला के करेंगे दर्शन, राम मंदिर निर्माण कार्यों को लेकर जायजा।

➡️बदायूं- तेज रफ्तार ट्रक और टैम्पो में भीषण भिड़ंत, ट्रक की टक्कर से टैम्पो सवार 2 घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, मुजरिया थाना क्षेत्र के मुजरिया का मामला।

➡️बरेली- गौकशी करने वाले गैंग के 4 शातिर गिरफ्तार, 3 दर्जन मुकदमों में वांक्षित जफर गिरफ्तार, जफर पर 10 हजार रुपये का इनाम था घोषित, इज़्ज़तनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡️गोरखपुर- 50 हजार का वांछित अपराधी गिरफ्तार, इनामी जयप्रकाश यादव को किया गिरफ्तार, 2019 से हत्या मामले में वांछित था इनामी, सहजनवां क्षेत्र के भीटी रावत से गिरफ्तारी।

➡️अमरोहा- एथेनॉल से भरे टैंकर के केबिन में लगी आग, चालक और हेल्पर ने कूदकर बचाई जान, शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी आग, गजरौला के ब्रजघाट गंगा पुल का मामला।

➡️कानपुर देहात- कोर्ट ने मंगलपुर एसओ को भेजा नोटिस, वारंट गायब होने पर एसओ को भेजा नोटिस, लापरवाही के चलते वारंट को नहीं किया तलब, थाना मंगलपुर का मामला।

➡️कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में युवक ने फांसी लगाई, सीएचसी में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, भोगनीपुर के अहरौली शेख का मामला।

➡️अयोध्या- शराब के नशे में सिपाही का वीडियो वायरल, सरकारी असलहे के साथ नशे में पड़ा रहा सिपाही, हनुमानगढ़ी के पास शराब नशे में पड़ा रहा सिपाही।

➡️गोरखपुर- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का हुआ स्वागत, चौरी चौरा में कृषि मंत्री का हुआ जोरदार स्वागत, लखनऊ से देवरिया जाते समय जोरदार स्वागत।

➡️कानपुर- विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पहुंचे कानपुर, जाजमऊ में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, कानपुर में कई कार्यक्रम में करेंगे शिरकत।

➡️मैनपुरी- लूट की योजना 3 शातिरों को पुलिस ने पकड़ा, अंतर्जनपदीय गिरोह के 3 सदस्यों को पकड़ा, करहल पुलिस, सर्विलांस टीम ने की कार्रवाई।

➡️हरदोई- खेत में नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, अज्ञात युवक के शव की नहीं हुई शिनाख्त, अरवल थाना क्षेत्र के निबिया खेड़ा का मामला।

➡️बिजनौर- यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर DM,SP सख्त, DM और SP ने लिया स्कूलों का जायजा, प्रश्न पत्रों की सुरक्षा का लिया जायजा।

बने रहिये दिनभर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button