➡लखनऊ- मेरठ में सपा से 2 और टिकट घोषित,सरधना से अतुल प्रधान को सपा का टिकट,युवा नेता,कई बार जेल गए अतुल प्रधान को टिकट,अखिलेश यादव के करीबी नेता हैं अतुल प्रधान,हस्तिनापुर से योगेश वर्मा को सपा का टिकट,योगेश वर्मा पश्चिम से बड़े दलित नेता हैं,दलित आंदोलन में 6 महीने जेल काट चुके हैं योगेश,अखिलेश यादव ने योगेश वर्मा को टिकट दिया,योगेश वर्मा की पत्नी मेरठ की मेयर हैं।
➡लखनऊ- केशव मौर्य से मिले शीतला प्रसाद पटेल,सिराथू से बीजेपी विधायक हैं शीतला प्रसाद ,लखनऊ आवास पर पहुंचकर दी बधाई,डिप्टी सीएम से मुलाकात कर दी बधाई,सिराथू से चुनाव लड़ेंगे केशव प्रसाद मौर्य,डिप्टी CM केशव मौर्य ने आभार व्यक्त किया।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट,लता मंगेशकर जी शीघ्र स्वस्थ हो-सीएम योगी,’प्रभु श्रीराम से स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की’।
➡चित्रकूट- गुंडे प्रधान ने घर में घुसकर महिला का बलात्कार,शोर मचाने पर बचाने आए देवर को पीटा,दबंग प्रधान,उसके साथियों ने जमकर पीटा,पीड़ित महिला ने थाने में लगाई गुहार,रैपुरा थाना के एक गांव का मामला।
➡मिर्जापुर- प्रेमी के घर पर प्रेमिका ने किया हंगामा, प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी युवती, युवती को देखकर युवक घर छोड़कर भागा, अदलहाट थाना क्षेत्र के गांव का मामला।
➡गाजियाबाद- सीएम योगी का कल गाजियाबाद आगमन, कोविड अस्पताल का निरीक्षण करेंगे सीएम, सीएम योगी दोपहर 1 बजे करेंगे निरीक्षण।
➡वाराणसी – जुलूस,रोड,शो पर 22 जनवरी तक पाबंदी,जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश,सशर्त 300 लोगों के साथ इंडोर मीटिंग की अनुमति,कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई।
➡सुल्तानपुर- बसपा नेता ओपी सिंह समेत 20-25 समर्थकों पर केस,आचार सहिंता का उल्लंघन करने पर हुआ केस,वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई,मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के ढेमा बाजार का मामला।
➡बागपत- MLA योगेश धामा ने आचार संहिता का किया उल्लंघन,गांव-गांव ढोल नगाड़े के साथ कर रहे प्रचार,दर्जनों काफिले के साथ गांव-गांव में कर रहे प्रचार,सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का है वायरल वीडियो।
➡चित्रकूट- किशोरी के फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला,पुलिस मौजूदगी में किशोरी का हुआ दाह संस्कार,आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल,मानिकपुर थाना क्षेत्र का मामला।
➡रायबरेली – जिले में 128 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले,जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 769 हुई।
➡दिल्ली- दिल्ली में 18,286 नए कोरोना केस मिले, 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 28 मौतें, दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 89,819, दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर 27.87%।
➡राजस्थान- अलवर रेप मामले में सरकार का बड़ा फैसला, दुष्कर्म मामले की जांच अब सीबीआई करेगी, केंद्र को सिफारिश भेजेगी गहलोत सरकार।
Shekhar News
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ