उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1:00 बजे की प्रमुख एवं बड़ी खबरें जो रखे आपको हर पल अपडेट…05.05.2022

शेखर न्यूज़ पर 1:00 बजे की बड़ी खबरें…05.05.2022

➡लखनऊ- AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह का ट्वीट, क्या यूपी में तालिबानी राज चल रहा?- संजय, ‘ललितपुर पुलिसिया आतंक का अड्डा बन गया’, थाने में महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया-संजय, महिला को पीटने का अधिकार किसने दिया?-संजय, ‘जब थाने ही सुरक्षित नहीं तो कहां लगाएं गुहार?’, ऐसे में जनता कहां लगाएगी गुहार- संजय सिंह

➡लखनऊ- गढ्ढे भरने की आधी रकम खा गए PWD इंजीनियर, पलिया-शाहजहापुर-हरदोई-लखनऊ हाइवे के गड्ढे भरने का मामला, 58 किमी के सड़क को ठीक करने के लिए दिए थे 2 करोड़ रुपये, NHI ने जारी की थी रकम,नहीं दिखा आधे रकम का भी काम, दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की विभाग की तैयारी.

➡लखनऊ- ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का ट्वीट, पश्चिमी यूपी में विद्युत आपूर्ति बाधित है-शर्मा, ‘तेज हवा-बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित’, मैंने उच्च अधिकारीयों से बात की है- एके शर्मा, विद्युत कर्मी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं-शर्मा, अपनी शिकायत 1912 पर दर्ज करें-एके शर्मा.

➡लखनऊ- राजस्व परिषद के अनुसचिव घनश्याम चतुर्वेदी ने कराई FIR दर्ज, पूर्व निजी सचिव विवेकानंद डोबरियाल के खिलाफ कराई FIR दर्ज, विभाग के पूर्व निजी सचिव विवेकानंद डोबरियाल पर FIR दर्ज, कैसरबाग कोतवाली में जालसाजी,रंगदारी,वसूली की धाराओं में FIR.

➡लखनऊ- अमीनाबाद में चला एलडीए का बुलडोजर, अवैध दुकानों पर चला LDA का बुलडोजर, हनुमान मंदिर कॉम्प्लेक्स के पास कार्रवाई, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई.

➡गोरखपुर- प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह का गोरखपुर दौरा आज, 3 दिवसीय दौरे पर आज देर शाम आएंगे गोरखपुर, प्रदेश के पशुधन,दुग्ध विकास मंत्री हैं धर्मपाल सिंह, आज रात 8 बजे जनप्रतिनिधियों संग करेंगे बैठक, उसके बाद पूर्व जनप्रतिनिधियों संग करेंगे बैठक, उसके बाद रात में रेलवे बस स्टेशन का निरीक्षण करेंगे, गोरखपुर में रात्रि विश्राम करेंगे धर्मपाल सिंह, कल सुबह मंदिर जायेंगे मंत्री धर्मपाल सिंह, कल सुबह 10 बजे कमिश्नर से वार्ता करेंगे, कल 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा करेंगे, विकास कार्यों,कानून व्यवस्था पर मंडलीय समीक्षा करेंगे, कान्हा उपवन और गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करेंगे, कल शाम 7 बजे किसी गांव में चौपाल लगाएंगे, 6 मई को गोरखपुर में रात्रि विश्राम करेंगे मंत्री, 7 मई को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे मंत्री, 7 मई के कार्यक्रम के बाद लखनऊ रवाना होंगे

➡रायबरेली- कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का रायबरेली दौरा, मंत्री दिनेश खटीक और दानिश आजाद मौजूद, नगर पालिका के वार्ड नंबर-8 का किया निरीक्षण, प्रभु टाउन में मिल रही शिकायतों का लिया जायजा, बस स्टॉफ का भी किया स्थलीय निरीक्षण, बस स्टाफ के जर्जर हालात को देख जताई नाराजगी, मंत्री ने डीएम को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, मंत्री समूह ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, अव्यवस्थाओं को देख सीएमएस को लगाई फटकार.

➡संभल- पूर्व चेयरमैन पर 42 लाख रुपए के गबन का मामला, प्रशासन ने नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन पर कार्रवाई, गबन की रकम वसूलने के लिए हिरासत में लिया, 8 लाख रुपए वसूली के बाद शेष रकम वसूली जाएगी, एक हफ्ते की मोहलत पर पूर्व चेयरमैन को छोड़ा, वाहन खरीद में 84 लाख रुपए के घोटाले का है आरोप, सदर कोतवाली इलाके के सदर तहसील का मामला.

➡ग्रेटर नोएडा- यूपी रेरा की सुनवाई में नहीं पहुंच रहे बिल्डर, सुनवाई के दौरान बार बार दी जा रही तारीख, फ्लैट बॉयर्स को सिर्फ तारीख ही मिल रही है, रेरा ने 30 बिल्डरों को जारी किया नोटिस, संतोषजनक जवाब न देने पर दिया जाएगा एकतरफा फैसला,तारीख पर नहीं पहुंचना भी बिल्डरों को पड़ेगा भारी, ऐसे बिल्डरों के ममलो में एक तरफा दिया जाएगा फैसला.

➡लखीमपुर खीरी- तिकुनिया हिंसा से जुड़ी ख़बर, आज लखीमपुर में SKM से जुड़े 23 संगठन, किसानों पर दर्ज हुए केस को लेकर अहम बैठक करेंगे, डीएम एसपी से भी SKM नेता मुलाकात करेंगे, किसानों पर हुई कार्रवाई को लेकर किसानों में आक्रोश, बैठक को लेकर राकेश टिकैत लखीमपुर पहुंचे हैं, कार्यक्रम को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई.

➡रायबरेली- मंत्री सुरेश खन्ना के दौरे का आज दूसरा दिन, मंत्री दिनेश खटीक और दानिश आजाद भी मौजूद, शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया, वार्ड नम्बर 8 स्थित कप्तान का पुरवा पहुंचे मंत्री, गौशाला, सीएचसी, जिला अस्पताल का भी करेंगे निरीक्षण, गेहूं खरीद केंद्र का भी कर सकते है निरीक्षण.

➡बांदा- राम औतार यादव के अवैध निर्माण पर कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का चला बुलडोजर, केन कैनाल विभाग की जमीन पर किया था कब्जा, वरिष्ठ सपा नेता राम औतार यादव ने किया था कब्जा,
जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण को किया जमींदोज, एसडीएम सदर तहसीलदार ने की कार्रवाई.

➡ललित पुर:- खबर का बड़ा असर, श्मशान घाट निर्माण में भ्रष्टाचार मामला, ग्राम विकास अधिकारी निलंबित किए गए, ग्राम प्रधान से मांगा गया स्पष्टीकरण, बिना एमबी,निर्माण के निकली थी धनराशि, भ्रष्ट जेई को बचाने में जुटा विभाग, तालबेहट के रजावन ग्राम पंचायत का मामला.

➡फतेहपुर- पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़, एक गो तस्कर को किया गया गिरफ्तार, गोली लगने से गो तस्कर घायल हुआ, दूसरा तस्कर हुआ फरार, तलाश जारी, घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, तमंचा, कारतूस, चाकू, उपकरण,मवेशी बरामद, हथगांव के गौरा गांव के जंगल मे मुठभेड़.

➡आगरा- ग्रामीणों पर जंगली जानवर ने किया हमला, हमले में महिला समेत 3 लोग घायल, एक बच्ची को उठा ले गया जानवर, ग्रामीणों ने जानवर को पीट-पीटकर मारा, लापता बच्ची का अभी तक कोई पता नहीं, घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती, पिनाहट के करकौली गांव के पास का मामला.

➡बाराबंकी- संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी का शव मिला, तालाब के पास पड़ा मिला किशोरी का शव, क्षत-विक्षत हालात में मिला किशोरी का शव, आक्रोशित परिजनों ने किया जमकर हंगामा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना बड्डूपुर के ग्राम बसंतपुर की घटना.

➡लखीमपुर खीरी- दुधवा जाने वाले पर्यटकों के लिए खबर, दुधवा कैंटीन में खराब खाना परोसा जा रहा, नमूने में अरहर दाल दही अधोमानक निकले, दुधवा कैंटीन संचालक पर जुर्माना लगाया, एक लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया, एडीएम कोर्ट ने संचालक पर जुर्माना लगाया.

➡मिर्ज़ापुर- डीजे पर डांस को लेकर भिड़े बराती-घराती, एक युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई, बराती और घराती पिटाई में एक की मौत, बारात पक्ष के युवक की पीटकर हत्या हुई, इलाज के दौरान घायल युवक की हुई मौत, अहरौरा क्षेत्र के रामपुर धबही गांव की घटना.

➡लखीमपुर खीरी- महिला समूह से रिश्वत मांगने पर कार्रवाई, NRLM के ब्लाक मैनेजर पर केस दर्ज किया, खीरी थाने में भ्रष्टाचार से जुड़ी धाराओ में केस, फाइल हस्ताक्षर के नाम पर दस हज़ार मांगे थे, CDO के आदेश बाद सस्पेंड किया गया,केस दर्ज.

➡झांसी- पत्नी की हत्या कर पति थाने पहुंचा, थाने जाकर पति ने जुर्म कबूल किया, शराब के लिए पैसे न देने पर हुआ था विवाद, पत्नी की रस्सी से गला दबाकर हत्या की, हत्या कर आरोपी पति पहुंचा थाने, प्रेम नगर क्षेत्र के सैयद नगर की घटना.

➡रामपुर- कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आज आगमन,सुबह पटवाई स्थित सरोवर का अवलोकन करेंगे, किरा स्थित गौशाला का भी अवलोकन करेंगे, 11.30 बजे विकास भवन में समीक्षा बैठक करेंगे, PWD गेस्ट हाउस में पदाधिकारियों से मिलेंगे.

➡गोंडा- जंगल में शव मिलने से सनसनी, लापता युवक का जंगल में मिला शव, 3 दिन पहले घर से लापता हुआ युवक, घरवालों ने 3 दिन पहले लिखाई थी गुमशुदगी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
धानेपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡जौनपुर- कार्रवाई के बाद भी नहीं सुधर रहे भूमाफिया, सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे भूमाफिया, सरकारी नाला की भूमि माफिया कर रहे क़ब्जा, जिला प्रशासन नहीं कर रहा कोई भी कार्रवाई, जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर का मामला.

➡झांसी- झांसी में रेलवे का कर्मचारी करंट से झुलसा, गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया, ओएचआई लाइन में आई खराबी के चेक कर रहा था, खराबी को सुधारने के लिए ट्रेन पर चढ़ा था, करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसा कर्मी.

➡आगरा- लापता व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, कल शाम से लापता व्यक्ति का शव मिला, सिर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, एत्माद्दौला क्षेत्र के कालिंदी विहार का मामला.

➡बलिया- बीजेपी को वोट देना युवक को पड़ा महंगा, चुनावी रंजिश में युवक की जमकर पिटाई, राजनीतिक द्वेष के चलते यूवक को पीटा, दर्जनों दबंग युवकों ने जमकर पिटाई की, गड़वार थाना क्षेत्र के तद्दीपुर गांव का मामला.

➡बिजनौर- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह का बिजनौर दौरा, सुबह 10:30 बजे PWD गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे वार्ता, मंत्री जिला अस्पताल का भी कर सकते हैं निरीक्षण.

➡कौशाम्बी- ठेकेदार रवि केसरवानी के घर में पुलिस का छापा, अवैध खनन को लेकर रवि केसरवानी पर दर्ज है केस, संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई, सरायअकिल और कड़ा पुलिस ने घर पर दी दबिश.

➡ललितपुर- ADG भानु भास्कर ने पाली थाने का किया निरीक्षण, देर रात एडीजी ने पाली थाने का किया निरीक्षण, डीआईजी झांसी भी एडीजी के साथ रहे मौजूद, निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए.

➡हापुड़- केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का हापुड़ कार्यक्रम आज, हापुड कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे मंत्री वीके सिंह, 964 छात्रों को बाटेंगे स्मार्टफोन और टैबलेट, और धौलाना ब्लॉक के विकास कार्यो का करेंगे उद्घाटन.

➡मिर्ज़ापुर- कैंसर से जंग हार गए पत्रकार पवन जायसवाल, ‘नमक रोटी’ वाले पत्रकार पवन जायसवाल की मौत, वाराणसी में इलाज के दौरान पत्रकारी की मौत, कैंसर पीड़ित पवन जायसवाल की आज सुबह मौत.

➡रायबरेली- कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने किया निरीक्षण, दिनेश खटीक और दानिश आजाद भी रहे मौजूद, नगर पालिका के 8 नंबर वार्ड का किया निरीक्षण, डीएम,सीडीओ,समेत प्रशासनिक अमला रहा मौजूद.

➡आगरा- विद्युत टावर से लटका मिला नाबालिग का शव, संदिग्ध परिस्थिति में किशोर की मौत से सनसनी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना निबोहरा क्षेत्र के बिलईपुरा का मामला.

➡गोरखपुर- मंडल में बदमाशों पर शख्त हुए डीआईजी, रेंज के कप्तानों को कार्रवाई के कड़े निर्देश, अपराध करने पर पैतृक संपत्ति होगी कुर्क-DIG, पुलिस सामंजस्य बनाकर कार्रवाई करे- DIG.

➡अमरोहा- जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला, लगातार चौथे दिन मिला कोरोना पॉजिटिव केस, धीरे धीरे बढ़ती जा रही संक्रमण की रफ्तार, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 6.

➡एटा- आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, 55 वर्षीय किसान की बिजली गिरने से मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, एटा रिजोर थाना क्षेत्र के गांव कवार को घटना.

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में 111 नए कोरोना संक्रमित मरीज, पिछले 24 घण्टे में 111 नए कोरोना मरीज मिले, गाजियाबाद में एक्टिव केस की संख्या 375 हुई.

➡अमेठी- आंधी और बारिश के चलते पक्की दीवार गिरी, मलबे में दबकर 5 लोग घायल,2 की हालत गंभीर, अमेठी के डेढ़पसार के सराय कंधा गांव का मामला.

➡बिजनौर- ट्रक और बाइक की टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हल्दौर के नूरपुर मुरादाबाद रोड की घटना.

➡दिल्ली- पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में विवाद, दो समुदायों के बीच झड़प की खबर, बच्चों के झगड़े के बाद विवाद बढ़ा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, दिल्ली पुलिस ने 4 लोगों पर FIR दर्ज की.

➡दिल्ली- नंदन बहुगुणा जी की जीवनी का विमोचन, हिंदी और अंग्रेजी में पुस्तक का विमोचन, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया विमोचन, प्रकाशन वाणी प्रकाशन दिल्ली ने कार्यक्रम, राजनाथ सिंह,पुष्कर धामी विजय बहुगुणा रहे मौजूद, बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी रहीं मौजूद.

➡दिल्ली- RBI ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दिया झटका, रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की गई, रेपो रेट में बढ़ोतरी से कर्ज अब महंगे हो जाएंगे, महंगाई को काबू में करने के लिए उठाया कदम, केंद्रीय बैंक की ओर से यह कदम उठाया गया है, रिजर्व बैंक ने दो साल बाद रेपो रेट में वृद्धि की है, CRR में भी आधा फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा.

Related Articles

Back to top button