
- शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.00 बजे की मुख्य ख़बरें…….*
➡लखनऊ- वाहन चोर और क्राइम ब्रांच के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में वाहन चोर अयान हुआ गिरफ्तार,बुलेट सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़,वाहन चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच से मुठभेड़त,मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली,गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया,अवैध असलहा और बुलेट बाइक की बरामद,हसंगनज के नए पक्का पुल पर हुई मुठभेड़।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मेरठ दौरा आज,11.20 बजे मेरठ पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ,सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे सीएम,पैरालंपिक के पदक विजेताओं का सम्मान कार्यक्रम,खिलाड़ियों का सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री योगी।
➡लखनऊ- मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी का आज कार्यक्रम,सिद्धार्थनगर दौरे पर रहेंगे सतीश चंद्र द्विवेदी,भाजपा सदस्यता अभियान कैंप में शिरकत करेंगे,11 बजे बेलवा के कनपटी बाजार में कार्यक्रम,12 बजे बेलवा के मिठौवा चौराहे पर कार्यक्रम,2 बजे युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे,बांसी रोड इटवा में भाजयुमो का कार्यक्रम होगा,5 बजे इटवा चौराहे पर चौपाल कार्यक्रम होगा।
➡वाराणसी- आस्था के महापर्व छठ पूजन की धूम,धर्म की नगरी काशी के गंगा तट पर भीड़,गंगा तट पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब,श्रद्धालुओं ने लगाई मां गंगा में आस्था की डुबकी,उगते हुए सूर्य को श्रद्धालुओं ने दिया अर्ध्य,भगवान भाष्कर के आराधना का पर्व है छठ पूजन।
➡मुजफ्फरनगर- अखिलेश यादव का आज मुजफ्फरनगर कार्यक्रम,आज 12.05 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे अखिलेश,12.25 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे अखिलेश यादव,कश्यप सम्मेलन में शिरकत करेंगे अखिलेश यादव,कश्यप सम्मेलन को संबोधित करेंगे अखिलेश यादव,बुढ़ाना के डीएवी कॉलेज में होगा कश्यप सम्मेलन,2.40 बजे मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन पहुंचेंगे,3 बजे हरेंद्र मलिक के घर पहुंचेंगे अखिलेश यादव।
➡कासगंज- कासंगज में पुलिस कस्टडी में मौत का मामला,कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम पहुंचे कासगंज,मृतक अल्ताफ के घर पहुंचा कांग्रेस का डेलिगेशन,रात ज्यादा होने की वजह से परिजनों से नहीं हुई मुलाकात,आज प्रियंका गांधी के कासगंज आने की उम्मीद,एक दर्जन से अधिक कांग्रेसी पहुंचे थे मृतक के घर,दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग।
➡मुरादाबाद- ग्रामीण इलाकों में डेंगू का कहर लगातार जारी,जिले में स्वास्थ्य विभाग की खोलती पोल,एम्बुलेंस न मिलने पर बाइक पर लेकर गए,बाइक से अस्पताल ले जाते वीडियो वायरल,सरकारी डॉक्टरों की टीमें नहीं पहुंच रहीं गांव,डेंगू के मरीज को बाइक पर लेकर गए अस्पताल,डेंगू के मरीजों को नहीं मिल पाई एंबुलेंस सेवा,बिलारी क्षेत्र के ग्रामीण इलाके का मामला।
➡मुजफ्फरनगर- ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की भीषण टक्कर,हादसे के बाद दोनों चालकों में हुई मारपीट,ट्रैक्टर चालक ने ट्रक चालक को पीटा,ग्रामीणों ने दोनों के बीच कराया बीच बचाव,चरथावल थाना क्षेत्र के नंगला राई का मामला।
➡बस्ती- सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा पहुंची बस्ती,प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का स्वागत,कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत,सर्किट हाउस में ही रात्रिविश्राम करेंगे शिवपाल,आज सुबह 10 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
➡कन्नौज- कानून मंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे कन्नौज,अर्चना पांडेय की मां की तेरही में हुये शामिल,देर रात छिबरामऊ के एसडी कॉलेज पहुंचे थे मंत्री,कानून मंत्री ने अर्चना पांडेय की मां को श्रद्धांजलि दी।
मां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
➡जौनपुर- संदिग्ध हालत में बीए की छात्रा हुई गायब,परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई,पुलिस गुमशुदगी दर्जकर कार्रवाई में जुटी,सरायख्वाजा क्षेत्र का मामला ————-
https://shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर साथ शेखर न्यूज़ पर प्रमुख खबरों के साथ