उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर आज सुबह दिनांक 25.11. 2021 पर सुबह 8:00 बजे की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें… केवल आपके पास अपने चैनल पर….*

➡दिल्ली-यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक आज, संगठन मंत्री बीएल संतोष आज करेंगे बैठक, यूपी के सभी प्रभारी,सह प्रभारी रहेंगे मौजूद, कुछ वरिष्ठ नेताओं को बैठक में बुलाया गया, चुनाव की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

➡दिल्ली- सोनिया गांधी के आवास पर आज होगी बैठक, कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक होगी, शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा होगी।

➡लखनऊ- 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रर्दशन,कड़ाके की ठंड में अभ्यर्थी कर रहे प्रर्दशन,इको गार्डन के बाहर सड़क पर दे रहे धरना,आरक्षण घोटाले को लेकर कर रहे प्रर्दशन,मामले में अभी तक नहीं निकल सका समाधान,जल्द परिवार के साथ लखनऊ में करेंगे बड़ा प्रर्दशन।

➡लखनऊ- लखनऊ में आज होगी जनवादी जनक्रांति महारैली,जनवादी पार्टी सोशलिस्ट आज करेगी महारैली,रमाबाई अंबेडकर मैदान में आज 11 बजे महारैली,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे शिरकत,डॉ संजय सिंह चौहान की अध्यक्षता में महारैली।

➡लखनऊ- हाथरस में गैंगरेप मामले में सुनवाई आज, लखनऊ हाइकोर्ट में मामले में अहम सुनवाई, दोपहर 3:15 बजे शुरू होगी मामले की सुनवाई।

➡लखनऊ- छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की,बड़े भाई की कैंची मारकर की हत्या,शराब के नशे के विवाद में की हत्या,बड़ी जुगौली गोमतीनगर का मामला।

➡सीतापुर- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सीतापुर दौरा आज,अवध क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में होंगे शामिल,सम्मेलन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे संबोधित,आज 1.30 बजे संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह।

➡कानपुर- पिता-पुत्र को गोली मारकर लूट का मामला,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बोलेरो और वारदात के बाद भागते हुए CCTV कैमरे मेंमें दिखी कार,कमिश्नर ने सघन चेकिंग के दिए आदेश,सफेद रंग की बोलेरो से आए थे लुटेरे,कानपुर के नौबस्ता थाना इलाके की घटना।

➡बहराइच- विशाल मेगा मार्ट शोरूम में खुलेआम गुंडई,चोरी के शक में महिला ग्रहक से की मारपीट,पुरुष स्टाफ ने महिला ग्रहक से की मारपीट,मार्ट में तैनात युवकों पर पिटाई का आरोप,पिटाई के बाद तलाशी में महिलाएं निकली बेकसूर,महिलाओं के पास नहीं मिला चोरी का सामान,पिटाई से आहत परिजन पहुंचे शोरूम में किया हंगामा,दरगाह थाना पुलिस मामले में नहीं दर्ज की FIR,लीपापोती में जुटी रही दरगाह थाना पुलिस,दरगाह थाना इलाके में है विशाल मेगा मार्ट शोरूम।

➡जौनपुर- जौनपुर में बसपा का महिला सम्मेलन आज, महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगी कल्पना मिश्रा, सांसद सतीश चंद्र मिश्र की पत्नी हैं कल्पना मिश्रा, आज दोपहर 3 बजे से जौनपुर में महिला सम्मेलन, कल वाराणसी में बसपा का महिला सम्मेलन होगा।

➡कौशाम्बी- ट्रैक्टर ने रिक्शा ट्रॉली को मारी टक्कर,हादसे में रिक्शा ट्रॉली चालक की मौत,स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ा,मंझनपुर क्षेत्र के गांधी नगर का मामला।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button