➡दिल्ली- केन्द्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर कहा,केन्द्र ने वॉर रूम एक्टिव करने की सलाह दी,डेल्टा से ज्यादा खतरनाक है ओमिक्रॉन संक्रमण,केन्द्र ने डेल्टा से 3 गुना ज्यादा संक्रमण बताया,देश के 14 राज्यों फैला ओमिक्रॉन का संक्रमण,केंद्र ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी,स्थानीय और जिला स्तर कदम उठाने के निर्देश,कड़े और त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं,केंद्र ने राज्यों से बेड संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए,अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं,टेस्टिंग और निगरानी बढ़ाने के लिए कदम उठाएं,रात में कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं पर रोक लगाएं-केन्द्र,शादियों,अंतिम संस्कारों में लोगों की संख्या तय करें,जिला स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए।
➡दिल्ली- केन्द्र ने वॉर रूम एक्टिव करने की सलाह दी,डेल्टा से ज्यादा खतरनाक है ओमिक्रॉन संक्रमण,केन्द्र ने डेल्टा से 3 गुना ज्यादा संक्रमण बताया,देश के 14 राज्यों फैला ओमिक्रॉन का संक्रमण,केंद्र ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी,स्थानीय और जिला स्तर कदम उठाने के निर्देश,कड़े और त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं,केंद्र ने राज्यों से बेड संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए,अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
➡लखनऊ- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की पीसी,आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे संदीप बंसल,व्यापारियों की प्रमुख मांगों को लेकर प्रेसवार्ता करेंगे,मुख्यालय B-29 विधायक निवास दारुलशफा में प्रेसवार्ता।
➡लखनऊ- 90 कांस्टेबल रंगरूटों की पासिंग आउट परेड का आयोजन,जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी में आयोजन होगा,आज सुबह 10.30 बजे पासिंग आउट परेड का आयोजन।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम,अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे CM,11 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कार्यक्रम।
➡लखनऊ- छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल की रैली आज,आज लखनऊ में रैली करेंगे CM भूपेश बघेल,आज 11 बजे इटौंजा खेल मैदान में रैली होगी।
➡इटावा- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इटावा में मौजूद,आज सैफई में कार्यकर्ताओँ से करेंगे मुलाकात,आज सुबह चुनाव पर कर सकते हैं चर्चा,अखिलेश यादव आज दोपहर बाद दिल्ली होंगे रवाना,23 को अलीगढ़ में सपा-आरएलडी की रैली में होंगे शामिल।
➡कानपुर- छुट्टी पर घर आये फ़ौजी की सड़क हादसे में मौत,अज्ञात वाहन की टक्कर से फौजी की हुई मौत,सजेती पाराचांद गांव के रहने वाले थे मृतक फौजी,जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में तैनात थे फ़ौजी विमल यादव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा,आज गांव में सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार,घाटमपुर क्षेत्र के मुग़ल रोड़ स्थित राहामोड़ की घटना।
➡अमरोहा- अमरोहा में दलित छात्रा के अपहरण का मामला,घर से तमंचे की नोक पर हुआ था अपहरण,गैर संप्रदाय के युवक ने अपहरण किया था,कई दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग,नाराज परिवार वालों ने दी पलायन की चेतावनी,परिवार समेत ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन,पुलिस पर बरामदगी न करने का आरोप लगाया,अमरोहा देहात क्षेत्र के चक धनौरी का मामला।
➡मुरादाबाद- बिलारी एसडीएम की गाड़ी से सड़क हादसा,SDM की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार एक की मौत,दूसरा गंभीर घायल,हादसे में बिलारी एसडीएम भी मामूली घायल,सोनकपुर थाने में मीटिंग लेकर लौट रहे थे SDM,हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम,सोनकपुर क्षेत्र के बिलारी संभल-हाईवे की घटना।
➡रायबरेली- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रायबरेली दौरा 24 को,24 दिसम्बर को रायबरेली आएंगी स्मृति ईरानी,परसदेपुर कस्बे के महाबीरन भीटा पर आयोजन,विकास कार्यों का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगी स्मृति,जनसभा को भी संबोधित करेंगी स्मृति ईरानी।
➡सोनभद्र- सीएम योगी आदित्यनाथ का सोनभद्र दौरा आज,कई परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे,रॉबर्ट्सगंज में आज 1.30 बजे जनसभा करेंगे,करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ