Election Updatesउत्तरप्रदेशराजनेतिक
Trending

वीडियो देखे, अखिलेश ने योगी को बुके दिया, योगी ने कंधे पर हाथ रखकर थपथपाया, अखिलेश ने नमस्ते करके अभिवादन किया,

यूपी विधानसभा में विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रह है। सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली। शपथ लेकर लौटते वक्त योगी को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने बुके दिया। योगी ने अखिलेश से हाथ मिलाया और फिर कंधे में हाथ रखकर पीठ थपथपाई। वहीं, अखिलेश जब शपथ लेने गए तो उन्होंने योगी का नमस्ते करते हुए अभिवादन किया। विधानसभा में आज और कल दो दिन तक 403 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।

शपथ ग्रहण के अपडेट्स:
1- शपथ के लिए जाते वक्त योगी आदित्यनाथ को अखिलेश यादव ने बुके दिया। योगी ने अखिलेश से हाथ मिलाया और कंधा थपथपाया।
2. शपथ लेने के लिए जाते हुए अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य से हाथ मिलाया और हाथ जोड़कर योगी का अभिवादन किया।
3. योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, सुरेश खन्ना ने खड़े होकर अखिलेश यादव का अभिवादन किया।
4. सदन में अखिलेश यादव नेता विपक्ष की कुर्सी पर बैठे।
5. शपथ के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि जनादेश पर काम करूंगा, जनता से जुड़े हर मुद्दे को सदन में उठाऊंगा।
6. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सतीश महाना, दयाशंकर सिंह, संदीप सिंह, गुलाब देवी ने भी विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली।
7. कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी शपथ ली।

29 मार्च को होगा विधानसभा अध्‍यक्ष का चुनाव
प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे ने पत्र जारी कर बताया है कि अध्यक्ष का चुनाव 29 मार्च को दोपहर 3 बजे विधानसभा मंडप में होगा। इसमें नवगठित विधानसभा का कोई भी सदस्य 28 मार्च दोपहर 2 बजे से पहले नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। भाजपा इस बार अपने सबसे सीनियर विधायक सतीश महाना को विधानसभा अध्यक्ष बनाना चाहती है। बहुमत के आधार पर माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा के नए अध्यक्ष सतीश महाना ही होंगे।

Related Articles

Back to top button