उत्तरप्रदेश

राष्ट्रीय सैथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा* कुशीनगर के विधानसभा हाटा के ब्लाक मोतीचक बैठक

*राष्ट्रीय सैथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा* कुशीनगर के विधानसभा हाटा के ब्लाक मोतीचक के ग्रामसभा सिरसिया मथौली बाजार के पास में स्वजातीय भाईयों की एक एक बैठक प्राथमिक विद्यालय में श्री नवरंग सिंह प्रधान जी के नेतृत्व में संपन्न हुई इसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया मुख्य रूप से इस बैठक में श्री अनिरुद्ध सिंह जी ,अनिल कुमार सिंह जी नवल किशोर जी गिरिजा नंद जी भूमिहारी पट्टी ,खड्डा नेबुआ नौरंगिया से आए हुए थे। सभी सदस्यों ने अपनी राय को रखा तथा सभी ने एक स्वर में कहा कि हमें हर हाल में पार्टी को ना देख कर इस बार अपने समाज के बारे में जो भी प्रतिनिधि जो भी पार्टी सोचे कि इस बार उसको वोट किया जाएगा इसमें इसी क्रम में विश्वजीत सिंह जी ने कहा कि मोर्चा के प्रत्येक व्यक्ति को संगठन प्रमुख बन कर काम करना होगा तभी राष्ट्रीय मोर्चा तथा अपने समाज की तरक्की संभव है। जिसमें इंद्रजीत जी सतभरिया (जिला पंचायत सदस्य) उन्होंने समाज को एक रहने का मंत्र दिया। प्रेम चंद्र सिंह जी पूर्व प्रधान लोहे पार ने गांव-गांव मीटिंग करने पर जोर दिया गिरिजानंद सिंह जी ने कहा कि बिना राजनीतिक भागीदारी के अपने समाज की तरक्की संभव नहीं है राजनीतिक भागीदारी अत्यंत आवश्यक है राष्ट्रीय मोर्चा उपाध्यक्ष श्री रत्नेश सिंह जी ने कहा कि यह सरकार यदि हमें हमारे नाम से आरक्षण नहीं देती है तो आने वाले समय में यह समाज वोट नहीं करेगा ।हमको स्वतंत्र जाति के रूप में मान्यता चाहिए हमें कुर्मी कालंम तथा कुर्मी के उपजाति के रूप में पिछड़ी जाति का सर्टिफिकेट स्वीकार नहीं है। राष्ट्रीय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह जी ने कहा कि सभी नौजवान साथियो अपील कि संगठन से जुड़कर राष्ट्रीय मोर्चा को गांव गांव तथा घर घर तक पहुंचाया जाए।गोरखपुर जिला प्रभारी तथा विवाह संयोजक प्रमुख अनिल कुमार सिंह जी ने कहा कि यदि किसी को शादी विवाह में कहीं किसी भी प्रकार की दिक्कत आए तो निसंकोच संपर्क करें। इसमें मुख्य रूप से अमर सिंह उसका, नवरंग सिंह ,वीरेंद्र सिंह ,राजेश कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, श्याम मोहन सिंह, भगवानदास जी, विश्वजीत सिंह, सीपीएन सिंह, प्रदीप सिंह, वीरेंद्र सिंह ,अशोक सिंह, नरसिंह सिंह, इंद्रजीत सिंह ,प्रेम चंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, राधे सिंह, धनंजय सिंह, दुर्गेश सिंह, अनिरुद्ध सिंह, नवल किशोर सिंह नेबुआ इत्यादि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया 🙏🙏🙏

Related Articles

Back to top button