राम मंदिर के बनाने में सोचने से पहले उन्होंने सबसे पहले कब्रिस्तान को बनाने में ध्यान दिया -योगी आदित्यनाथ
रामपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निशाने पर शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव रहे उनका नाम लिए बगैर कहा कि बबुआ बोल रहे थे कि अगर हमारी सरकार होती तो भव्य राम मंदिर बनाती मैंने कहा कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने से फुर्सत होती तो राम मंदिर के बारे में सोचते याद करिए राम भक्तों पर निहत्थे राम भक्तों पर गोलियां चलाने वाले आज लोग जो कह रहे हैं सत्ता में होते तो वह क्या करते यह आपको भूलना नहीं चाहिए यह बदलाव है कि आज वह राम मंदिर की बात करते हैं यह बदलाव आपकी ताकत है हाथ से वोट बैंक की ताकत है इनको नाक रगड़ने के लिए मजबूर कर रही है रामपुर के बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव राठौड़ा में जन विश्वास यात्रा के समापन अवसर पर हुई जनसभा में सपा सरकार की नाकामियों को बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की अपनी सभी उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि राम भक्तों पर गोलियां चलवा ने वालों को देश से माफी मांगनी पड़ेगी उन्होंने प्रदेश में कई जगह बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए लोगों को मालिकाना हक नहीं मिलने पर अपनी सरकार का रुख स्पष्ट कर दिया और कहा कि रामपुर और अन्य प्रदेशों जनपदों में 1947 में पूर्वी पाकिस्तान में पश्चिमी पाकिस्तान तथा पूर्वी बंगाल से काफी संख्या में लोग आए थे उनको जमीन के टुकड़े दिए लेकिन अधिकार देने की प्रक्रिया पिछली सरकारों में नहीं थी मैं आश्वस्त करता हूं कि जो लोग जहां पर काबिज हैं अभी उन लोगों को वहीं पर उनकी उपज के क्रय एवं बेचने बीज व खाद उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सरकार कराएगी उनको व्यवस्थित पट्टा देने का काम सरकार करेगी इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास में 2017 के बाद किसानों का सम्मान होता है गुरबाणी का पाठ होता है समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं के घरों में गडिया निकल रही हैं इत्र की सुगंध दूर तक जाएगी यह सपा वालों को पता होना चाहिए