उत्तरप्रदेश

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुंबई में MNS ने दर्ज करवाई शिकायत

मुंबई: उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मुंबई के दादर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में एमएनएस के लीगल टीम ने कहा है कि बृजभूषण लगातार राज ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। वह लगातार भड़काऊ बयान दे रहे हैं साथ ही मराठी और हिंदी भाषिक लोगों में दूरियां पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। लिहाजा बृजभूषण के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। एमएनएस की लीगल टीम ने दावा किया है कि पुलिस ने उन्हें भरोसा दिया है कि शिकायत की जांच कर जरूरी कदम उठाएंगे।

Related Articles

Back to top button