
लखनऊ उत्तर प्रदेश :-पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बसपा से निलंबित 6 विधायकों ने सपा का दामन थाम लिया यह हमेशा पार्टी विरोधी बातें विवादित बयान देते रहते रहे जिसमें सीतापुर से भाजपा के विधायक राकेश राठौर ने भी पाला बदल लिया इन्हें पार्टी में शामिल कराते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अब भाजपा शायद अपना नारा बदलकर मेरा परिवार भाजपा परिवार के स्थान पर मेरा परिवार भागता परिवार कर देना चाहिए सपा मुखिया ने कहा की अब विधायक भली प्रकार जान चुके हैं की भाजपा की नैया डूबने वाली है और भाजपा जाने वाली पार्टी है इसलिए सभी भाजपा के विधायक पाला बदलने को तैयार हैं जिस कड़ी में यह पहला नाम है तथा बसपा विधायकों का नेतृत्व कर रहे असलम ने पाला बदलने का कारण स्पष्ट किया और कहा कि हम 1 साल पहले ही जान चुके थे कि बसपा भाजपा का अस्तित्व मिटने वाला है और अखिलेश की आंधी आने वाली है इसलिए हमने पाला बदलने के संकेत पहले ही दे दिया था पाला बदलने वालों में भिंनगा से श्रावस्ती के मोहम्मद असलम धौलाना हापुर के असलम अली प्रतापपुर परतापुर प्रयागराज के मोहम्मद मुस्तफा सिद्दीकी हंडिया प्रयागराज के हाकिम लाल बिंद सिधौली सीतापुर के हर गोविंद भार्गव मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर की सुषमा पटेल को सपा की सदस्यता दिलाई गई