देश-विदेश
पाकिस्तान की जीत पर पटाखे चलाने वालों का ‘खून’ विशुद्ध भारतीय नहीं हो सकता हरियाणा मन्त्री; अनिल विज
पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर भारत में पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय नहीं हो सकता । संभल के रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से ।
चंडीगढ़: T-20 विश्वकप में पाकिस्तानी टीम की भारतीय टीम पर अप्रत्यासित जीत को लेकर देश के कुछ हिस्सों में हुए पटाखे एवं जोरदार जश्न के बाद मचा बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज ने भी इसपर बयान दिया है और पाकिस्तान की जीत पर खुशियां मनाने वालों के डीएनए पर सवाल उठाए हैं। अनिल विज ने कहा है कि अपने ही देश में छिपे हुए आस्तीन में छुपे गद्दारों से संभलकर रहने की जरूरत है।
अपने ट्वीट संदेश में अनिल विज ने कहा, “पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर भारत में पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय नहीं हो सकता । संभल के रहना अपने ही घर में छुपे हुए गद्दारों से।”