शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी ख़बरें… जोकि रखे आपको दिनभर के लिए अपडेट…06.01.2022.
शेखर न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ
➡लखनऊ- कई राजनीतिक दलों के नेता बीजेपी में शामिल, BJP ज्वॉइनिंग कमेटी अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता, बीएसपी नेता नीलमणि त्रिपाठी बीजेपी में शामिल, बरेली के व्यापारी नेता राजेन्द्र गुप्ता BJP में शामिल, वाराणसी से तेज बहादुर सिंह में बीजेपी में शामिल, जौनपुर से सुचिता तिवारी ने BJP की सदस्यता ली, आगरा के अतुल सिंघल ने भाजपा की सदस्यता ली, गाजियाबाद से सपा नेता सुनील शर्मा BJP में शामिल, प्रसपा के नेता सुधीर सिंह भाजपा में शामिल हुए, शोभाराम शर्मा, मुरारी लाल शर्मा BJP में शामिल।
➡लखनऊ- यूपी में 1 दर्जन IAS अफसरों के तबादले, नवदीप रिनवा मंडलायुक्त अयोध्या बने, उमेश प्रताप सिंह डीएम शाहजहांपुर बने, इंद्रविक्रम सिंह डीएम बलिया बनाए गए, अमृत त्रिपाठी डीएम आजमगढ़ बने, अरुण कुमार डीएम मऊ बनाए गए, एमपी अग्रवाल मंडलायुक्त देवीपाटन बने, अदिति सिंह अपर आयुक्त वाणिज्य कर बनीं, राकेश मिश्रा डीएम अमेठी बनाए गए, हरि प्रताप शाही विशेष सचिव नियुक्ति बने, राजेश कुमार स्टाफ अफसर मुख्य सचिव बने।
➡लखनऊ- लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम, नायब तहसीलदारों को नियुक्त पत्र वितरण, सीएम योगी आदित्यनाथ दे रहे नियुक्त पत्र, सहायक अध्यापकों को भी नियुक्त पत्र मिले, पारदर्शी तरीके से चयन प्रक्रिया पूरी हुई-CM, किसी प्रकार का लेनदेन,वसूली नहीं हुई-CM, समय सीमा के अंदर चयन प्रक्रिया पूरी-CM, ग्राम समाज की जमीनों से अवैध कब्जा हटवाया-CM
➡लखनऊ- 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन, तिरंगा लेकर SCERT कार्यालय में जमा हुए अभ्यर्थी, अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच में तीखी नोकझोंक, SCERT से बाहर निकलने का अभ्यर्थी कर रहे प्रयास, करणी सेना,स्वर्ण महासभा का अभ्यर्थियों को समर्थन, एससीईआरटी पर बड़ी संख्या में फोर्स की गई तैनात।.
➡लखनऊ- जीवीके ऑफिस के बाहर कर्मचारियों का प्रदर्शन, 108 और 102 एम्बुलेंस कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन, 9000 कर्मचारियों की बहाली को लेकर प्रदर्शन, बड़ी संख्या में आक्रोशित कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की गई तैनात, आशियाना थाना क्षेत्र में है जीवीके का कार्यालय।
➡लखनऊ- स्वरोजगार लोन मेला के तहत ऋण वितरण, 5 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को चेक वितरित, CM योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों को चेक दिए, 4314 करोड़ का ऋण वितरित किया गया-CM, 506995 लाभार्थियों को चेक बांटे गए-सीएम योगी
➡लखनऊ- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गोमतीनगर स्टेशन पहुंचे, नवनिर्मित द्वितीय प्रवेश द्वार का किया उद्घाटन, टर्मिनल सुविधाओं,कोचिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।
➡लखनऊ- 4 पीपीएस अफसरों का हुआ तबादला, ASP राजीव कुमार बने ASP क्राइम आगरा, मायाराम वर्मा को लखनऊ कमिश्नरेट लाया गया, ओमवीर सिंह को ASP बिजनौर पद पर तैनाती, सत्यपाल सिंह ASP ग्रामीण इटावा भेजा गया।
➡लखनऊ- दारोगा का चरस पीते वीडियो हुआ वायरल, गुडंबा थाने का बताया जा रहा वायरल वीडियो, नशे में दारोगा भूला वर्दी का सम्मान, वर्दी पहन कर कश लगाते नजर आया दारोगा, ADCP प्राची सिंह ने दरोगा को किया निलंबित।
➡लखनऊ- युवक की निर्मम हत्या से सनसनी, सड़क किनारे युवक का गर्दन रेता शव मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ग्रामीणों की मदद से शिनाख्त में जुटी पुलिस, इटौंजा थाना क्षेत्र के माल रोड की घटना।
➡लखनऊ- कोरोना केसेस को लेकर सभी स्कूल बंद, सभी निजी,सरकारी स्कूल किए गए बन्द, सभी स्कूलो कों एडवाईजीरी की गई जारी, आदेश की अवेहलना पर कार्रवाई के निर्देश।
➡लखनऊ- प्रादेशिक विकास सेवा संगठन का वार्षिक अधिवेशन, 6-7 जनवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह करेंगे शुभारंभ।
➡लखनऊ- कई राजनीतिक दलों के नेता BJP करेंगे ज्वॉइन, दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यालय में होगी ज्वॉइनिंग, राजनीतिक दलों के नेता भाजपा की सदस्यता लेंगे।
➡लखनऊ- KGMU का 17वां दीक्षांत समारोह 8 जनवरी को, केजीएमयू में 64 मेधावी छात्रों को मिलेंगे मेडल, 17वां दीक्षांत समारोह 8-9 जनवरी को होगा।
➡नोएडा- सिग्मा होटल में चल रही पार्टी में पुलिस का छापा, 5 महिलाओं समेत 36 लोगों को किया अरेस्ट, 1 विदेशी मूल की महिला को भी अरेस्ट किया, मौके से विदेशी शराब और कैश भी हुआ बरामद, महिलाओं पर उड़ाए गए 1 लाख 30 हज़ार बरामद, 8 लग्जरी कारें भी पुलिस ने किया मौके से बरामद, बीटा 2 पुलिस ने सभी की अरेस्टिंग की।
➡कानपुर- सपाइयों ने होर्डिंग लगाकर बीजेपी पर साधा निशाना, महंगाई, सुरक्षा और विकास का दिखाया “फर्क”, 2017-2022 के बीच बढ़ी महंगाई दर को दिखाया, महंगाई के माध्यम से सरकार को घेरने का प्रयास, सपा नेता ने बढ़ी हुई महंगाई पर जताया विरोध, कई प्रमुख चौराहों पर लगाई गई होर्डिंग।
➡आगरा- सड़क किनारे खड़े युवक को बस ने मारी टक्कर, ओवरटेक करते समय बस ने मारी टक्कर हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, टक्कर के बाद बस चालक बस लेकर फरार, एत्मादपुर के नेशनल हाइवे पर सतोली कट का मामला।
➡नोएडा- किसानों ने दोबारा नोएडा प्राधिकरण का किया घेराव, हजारों की संख्या में किसान प्राधिकरण दफ्तर में पहुंचे, बोर्ड बैठक नहीं हुई किसानों की मांगों पर कोई चर्चा, कुछ दिन पहले ही 122 दिनों बाद खत्म हुआ था धरना, 81 गांवों के किसान दोबारा धरना देने पहुंचे प्राधिकरण।
➡उन्नाव- बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के पेशकार ने ली घूस, प्लाट की दाखिल खारिज के नाम पर मांगी घूस, सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है वीडियो, पीड़ित वादी ने जिलाधिकारी से की शिकायत, बांगरमऊ तहसील के शेरपुर कला में लिया था प्लॉट।
➡महोबा- अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, ऑटो सवार आधा दर्जन से अधिक मजदूर हुए घायल, ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पीटा,ट्रक चालक घायल, ऑटो चालक ऑटो छोड़कर मौके से हुआ फरार, रैपुरा कलां की बताई जा रही घटना।
➡कानपुर- बिठूर में मेमो ट्रेन का शुरू हुआ संचालन, जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखा किया रवाना, सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, सत्यदेव पचौरी मौजूद रहे, विधायक बिठूर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, कार्यक्रम में रेलवे के समस्त अधिकारी रहे मौजूद।
➡पीलीभीत- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत से हड़कंप, बहनोई पर जहर देकर हत्या करने का आरोप, शादी करने का दबाव बनाता था बहनोई, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना गजरौला इलाके के घेरा गांव का मामला।
➡मुरादाबाद- हफ्तेभर से गायब युवक का खेत में मिला शव, श्मशान घाट के पास खेत में दबा मिला शव, परिजानों ने लगाया युवक की हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिलारी के श्मशान घाट के पास की घटना।
➡कन्नौज- 3 दिनों से लापता युवक का मिला शव, अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या हुई, महिला ने साथियों के साथ मिलकर दिया अंजाम, महिला की निशानदेही पर शव किया बरामद, छिबरामऊ के अतरौली के गड्ढे में मिला शव।
➡अलीगढ़- कजारिया टाइल्स के शोरूम में शॉर्ट सर्किट लगी आग, करीब 35 से 40 लाख रुपए का बताया जा रहा नुकसान, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, थाना क्वार्सी इलाके के स्वर्ण जयंती नगर की घटना।
➡कानपुर देहात- मालगाड़ी की चपेट में आकर 7 गोवंशों की मौत, दिल्ली-हावड़ा रेल रुट पर बड़ा हादसा होने से बचा, रेल कर्मियों ने पहुंचकर गोवंशों के अवशेषों को हटाया, रूरा के अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास का मामला।
➡बाराबंकी- ठंड के बाद अस्पताल प्रशासन ने नहीं जलवाए अलाव, ठंड में अस्पताल पहुंच रहे मरीज ठिठुरने को मजबूर, भर्ती मरीजों के वार्डों में भी नहीं है उचित व्यवस्था, सिरौलीगौसपुर के संयुक्त चिकित्सालय का मामला।
➡कन्नौज- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, बस सवार एक दर्जन यात्री हुए घायल, घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र की घटना।
➡कन्नौज- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में करीब 13 यात्री हुए घायल, घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में हादसा।
➡बांदा- सपा महिला सभा की अध्यक्ष का आगमन आज, 2 बजे मुख्यालय के विराट पैलेस पहुंचेंगी जूही सिंह, बांदा में रात्रि विश्राम करेंगी राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, कल महोबा के लिए रवाना होंगी जूही सिंह।
➡सीतापुर- पूर्व प्रधान के घर असलहा लेकर पहुंचा प्रधान, पूर्व प्रधान के परिजनों ने प्रधान को दौड़ाया, पड़ोसी के घर छिपे प्रधान, असलहा सहित गिरफ्तार, रामकोट थाना क्षेत्र के इंद्रौली गांव का मामला।
➡जौनपुर- कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का दौरा आज, 11.30 बजे निरीक्षण भवन पहुंचेंगे कैबिनेट मंत्री, श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों को वितरित करेंगे साइकिल, 2 बजे सुल्तानपुर रवाना होंगे कैबिनेट मंत्री।
➡वाराणसी- 8 जनवरी को आप नेता संजय सिंह की सभा, 8 विधानसभा क्षेत्रों में संजय सिंह करेंगे सभा, नुक्कड़ सभा और रोड शो भी करेंगे संजय सिंह, पिंडरा से शुरू होगी आम आदमी पार्टी की सभा।
➡कानपुर- अज्ञात कारणों से गुंडों ने युवक पर बरसाए थप्पड़, बीजेपी विधायक का भांजा बताता है आरोपी रिशु, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बर्रा थानाक्षेत्र के गुजैनी इलाके का मामला।
➡जौनपुर- अनियंत्रित ट्रक ने बाइक, साइकिल को रौंदा, बाइक चालक समेत 2 गंभीर रूप से घायल, घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर, बदलापुर थाने के बटाऊबीर चौराहे की घटना।
➡गोरखपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, युवक शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप, शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी, हरपुर बुदहट क्षेत्र के चांदपार का मामला।
➡लखीमपुर- 6 किलो चरस के साथ महिला गिरफ्तार, नेपाल की रहने वाली है आरोपी महिला, नेपाल से भारत सप्लाई देने आई थी, SSB ने महिला तस्कर को गिरफ्तार किया।
➡रायबरेली- मिड-डे-मील बनाने वाली महिला रसोइयों की हुंकार, विकास भवन परिसर में मानदेय बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन, जोरदार प्रदर्शन कर मानदेय बढ़ाए जाने की मांग की।
➡रायबरेली- एम्स में लगातार दूसरे दिन भी फूटा करोना बम, 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, डाक्टर दंपति समेत, स्टाफ के कई लोग पॉजिटिव।
➡जौनपुर- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का आगमन आज, भाऊपुर में आयोजित जनसभा को करेगी संबोधित, मड़ियाहूं विधानसभा के भाऊपुर में होगी सभा।
➡बांदा- 2 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 5, स्टाफ की कमी को लेकर शासन को भेजा गया पत्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी।
➡कानपुर- ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की वारदात, दुकान में रखे 15 लाख के जेवर हुए चोरी, नवाबगंज के पुष्पलता ज्वैलर्स की घटना।
➡आगरा- सांसद राजकुमार चाहर कोरोना पॉजिटिव, सांसद ने खुद को किया होम आइसोलेट, जिले में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या।
➡जौनपुर- 24 घण्टे में 3 नए मिले कोविड संक्रमित, 48 घण्टे में संक्रमितों की संख्या हुई 6, 1 का दिल्ली में चल रहा है इलाज।
➡नोएडा- 24 घंटे में 603 नए कोरोना संक्रमित मिले, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1708 हुई।
➡दिल्ली- पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने जताई नाराजगी, ये पंजाब की कांग्रेस सरकार की साजिश है-कौशल, यूपी के किसान ऐसा नहीं कर सकते है-कौशल, यूपी के किसान प्रधानमंत्री मोदी से खुश है-कौशल, यूपी में इस तरह की घटना नहीं हो सकती-कौशल, कांग्रेस शासित राज्यों में ऐसी साजिश संभव-कौशल
➡दिल्ली- यूपी समेत 5 राज्यों में चुनाव को लेकर बैठक जारी, 5 राज्यों के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की बैठक, मुख्य स्वास्थ्य सचिव चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे, नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल वर्चुअल शामिल होंगे, चुनाव आयोग के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक, कोरोना के बीच चुनाव की तैयारियों पर होगा मंथन।
➡दिल्ली- उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को दिया सुझाव, सार्वजनिक सभाएं, रैलियां बैन करने पर विचार करें, ऑनलाइन वोटिंग का चुनाव आयोग को दिया सुझाव, वर्चुअल रैली, ऑनलाइन वोटिंग संभव है?- नैनीताल बैंच, चुनाव आयोग, केंद्र सरकार से 12 जनवरी तक मांगा जवाब।
➡दिल्ली- 5 राज्यों में चुनाव का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट से रैली,सभाओं पर रोक लगाने की मांग, वकील चंदन कुमार ने SC में याचिका दाखिल की, राजनीतिक रैलियां,सभाओं पर रोक लगाने की मांग, सभी रैलियां वर्चुअल कराने का निर्देश देने की मांग।
➡दिल्ली- 15-18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन का चौथा दिन, देश में 1 करोड़ से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन लगी, कुल 1,27,92,880 बच्चों को वैक्सीन की डोज लगी, 1,45,36,558 बच्चों का वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन।
➡दिल्ली- केंद्रीय कैबिनेट सचिव की कोरोना को लेकर बैठक, स्वास्थ्य मंत्रालय,नीति आयोग के अधिकारी होंगे मौजूद, चुनावी राज्यों के प्रिंसिपल सेक्रेटरी होंगे शामिल, ओमिक्रॉन और कोरोना संक्रमण के हालात पर चर्चा।
➡दिल्ली- कोरोना-ओमिक्रॉन से उत्पन्न में हालात पर बैठक, कोरोना के हालात पर सीजेआई ने की समीक्षा बैठक, CJI के अलावा अन्य 5 वरिष्ठ जज शामिल हुए, SC अगले 6 हफ्ते तक वर्चुअल सुनवाई करेगा।
➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह ने सांसदों को लिखा पत्र, IPC और CRPC में संशोधन के लिए मांगे सुझाव, कानून विवि से सुझाव भेजने का अनुरोध किया, राज्यों के मुख्यमंत्री,बार काउंसिल से मांगे सुझाव।
➡दिल्ली- PM की सुरक्षा में चूक का मामला SC पहुंचा, सुप्रीम कोर्ट मामले में सुनवाई को तैयार हुआ, मामले में कल सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
➡दिल्ली- दिल्ली में 14 हजार से ज्यादा कोविड केस, 24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा कोविड केस, दिल्ली में 14% से अधिक हुई संक्रमण दर।
➡पंजाब- प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला, पंजाब सरकार ने जांच को हाईलेवल कमेटी बनाई, रिटायर्ड जजों की हाईलेवल कमेटी बनाई गई, रिटायर्ड जज मेहताब सिंह गिल कमेटी में शामिल, तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।