उत्तरप्रदेश
परसपुर ( गोण्डा )- परसपुर, करनैलगंज ,गोंडा में भीषण उमस भरी गर्मी के बीच भारी बारिश तापमान सामान्य
परसपुर, (गोंडा ) – परसपुर गोंडा में उमस भरी गर्मी के बीच तापमान में गिरावट आई पूरा दिन बादल छाए रहे बिजली की तेजी से गड़गड़ाहट हुई और भारी बारिश भी हुई जिससे किसान अब धान की रोपाई बहुत ही अच्छे से कर पाएंगे भारी बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए कही कही पर बिजली के तेज गड़गड़ाहट से बिजली गिरने की संभावना भी जताई जा रही है करनैलगंज में इस समय बादल छाया है मौसम सुहावना है आज 27 जून को दोपहर 2 बजे के बाद तापमान में गिरावट आई है अब करनैलगंज में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है ।