अयोध्या से अंकित गुप्ता की रिपोर्ट
धान की पराली काटने वाली मशीन से दो सगे भाइयों का हाथ कटा ,एक को बचाने में दूसरे भाई का भी हाथ कटा गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय से लखनऊ रेफर खण्डासा थाना क्षेत्र के कोटिया गांव की घटना भवानी प्रसाद मौर्या 40 वर्ष का हाथ कटा व भाई मातादीन मौर्या की चार उंगली कटी |