दीपावली की शाम दोस्तों के साथ बांटी मिठाईयां फिर एक ने दूसरे को मार दी गोली
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दीपावली की खुशियां एक परिवार के लिए मातम में बदल गई दीपावली की रात एक तो उसने अपने ही दोस्त को गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फिर मामले की जांच में जुट गई मोहित की हत्या के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है इस घटना के बाद से पूरा गांव में सनसनी फैल गई है |
दोस्त ने की गोली मारकर हत्या –
यह मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तालड़ा गांव का है जहां पर दीपाली की देर रात 35 साल के मोहित सैनी नाम के युवक को उसी के 237 घर से बुलाकर ले गया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और इस घटना को लेकर कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है |
इस मामले में मृतक युवक के पिता रविंद्र सैनी का कहना है कि मृतक मोहित और सतीश दोनों दोस्त हैं और शाम के समय मिठाई के डब्बे बांटकर आने के बाद सतीश मोहित को घर से बुलाकर ले गया था जिसके बाद घायल अवस्था में मोहित घर पहुंचा और कहने लगा कि सतीश ने गोली मार दी है आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मोहित में सतीश को किस बात को लेकर गोली मारी इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है |