उत्तरप्रदेशक्राइम
Trending

दीपावली की शाम दोस्तों के साथ बांटी मिठाईयां फिर एक ने दूसरे को मार दी गोली

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दीपावली की खुशियां एक परिवार के लिए मातम में बदल गई दीपावली की रात एक तो उसने अपने ही दोस्त को गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फिर मामले की जांच में जुट गई मोहित की हत्या के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है इस घटना के बाद से पूरा गांव में सनसनी फैल गई है |

दोस्त ने की गोली मारकर हत्या –
यह मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तालड़ा गांव का है जहां पर दीपाली की देर रात 35 साल के मोहित सैनी नाम के युवक को उसी के 237 घर से बुलाकर ले गया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और इस घटना को लेकर कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है |

इस मामले में मृतक युवक के पिता रविंद्र सैनी का कहना है कि मृतक मोहित और सतीश दोनों दोस्त हैं और शाम के समय मिठाई के डब्बे बांटकर आने के बाद सतीश मोहित को घर से बुलाकर ले गया था जिसके बाद घायल अवस्था में मोहित घर पहुंचा और कहने लगा कि सतीश ने गोली मार दी है आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मोहित में सतीश को किस बात को लेकर गोली मारी इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है |

Related Articles

Back to top button