उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादलखनऊ
Trending

दिन दहाड़े लाखो की लूट

इंदिरापुरम के पॉश वैभव खंड से बाइक सवार चोर महिला से चेन तोड़कर फरार!

एक कार सवार महिला मार्केट से सामान लेकर अपने घर जा रही थी तभी एक बाइक सवार उनका पीछा कर रहा था वह रेजिडेंसी मार्केट में अपनी कार पार्क करके उतरी तभी एक युवक ने उन पर हमला कर दिया और उनके गले से चेन तोड़ कर फरार हो गया महिला के चिल्लाने पर आस पास के लोग आये और उनसे बात कर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी तभी वहा मोके पर पुलिस पहुंची और शिकायत दर्ज कर चोर को पकड़कर चैन वापस कराने की दिलाशा दी । मार्केट में अभी भी डर का माहौल बना हुआ है यहाँ आय दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है।

Related Articles

Back to top button