इंदिरापुरम के पॉश वैभव खंड से बाइक सवार चोर महिला से चेन तोड़कर फरार!
एक कार सवार महिला मार्केट से सामान लेकर अपने घर जा रही थी तभी एक बाइक सवार उनका पीछा कर रहा था वह रेजिडेंसी मार्केट में अपनी कार पार्क करके उतरी तभी एक युवक ने उन पर हमला कर दिया और उनके गले से चेन तोड़ कर फरार हो गया महिला के चिल्लाने पर आस पास के लोग आये और उनसे बात कर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी तभी वहा मोके पर पुलिस पहुंची और शिकायत दर्ज कर चोर को पकड़कर चैन वापस कराने की दिलाशा दी । मार्केट में अभी भी डर का माहौल बना हुआ है यहाँ आय दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है।