उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशदेश-विदेशराजनेतिक
Trending

दादरा व नगर हवेली सहित लोकसभा की तीन और 13 राज्यों में विधानसभा की 29 सीटों के लिए चुनाव आज

दादरा व नगर हवेली सहित लोकसभा की तीन और 13 राज्यों में विधानसभा की 29 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम के साथ ही कोविड बचाव के लिए उपाय भी सुनिश्चित किए गए हैं।

अधिकतर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा।

, हिमाचल प्रदेश के मंडी, दादरा व नगर हवेली और मध्य प्रदेश के खंडवा में लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होगा। वहीं, जिन 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा, उनमें असम में पांच, पश्चिम बंगाल में चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा मेघालय में तीन-तीन, बिहार, राजस्थान और कर्नाटक में दो-दो जबकि आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम तथा तेलंगाना की एक-एक सीट शामिल है। मतगणना दो नवंबर को होगी।

नागालैंड की शमातोर-चेसोर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की गई थी। हालांकि, क्षेत्रीय दल नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार को 13 अक्टूबर को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। लोकसभा की तीन सीटों पर सदस्यों के निधन के चलते उपचुनाव हो रहे हैं। वहीं, कुछ विधानसभा सीटों पर विधायक के निधन के कारण जबकि कई सीटों पर विजयी उम्मीदवार के दल बदलने के लिए इस्तीफा देने के कारण सीट रिक्त हुई। फिलहाल जहां जहां मतदान है वहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। असमाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button