उत्तरप्रदेशगाज़ियाबाद

दबंगों ने संजय नगर गाजियाबाद में कुत्तों को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से मारा ;बेजुबान के साथ किया गया अत्याचार, अत्याचार की तहरीर चौकी इंचार्ज संजय नगर ,जिलाधिकारी गाजियाबाद और एसएसपी को सूचित की गई

संजय नगर में दबंगों द्वारा बेजुबान कुत्ते को बेरहमी से मारने का एक मामला प्रकाश में आया है जिसके बारे में पशु क्रूरता और अत्याचार किए जाने के संबंध में चौकी प्रभारी सेक्टर 23 संजय नगर में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है |

लिखित शिकायत की तहरीर दी गई है जिसमें संजय नगर में प्रीत विहार कॉलोनी में रहने वाले सुशील कौशिक व ललित कौशिक के द्वारा दिनांक 8 .11. 2021 को गली में रहने वाले कुत्ते पर जानलेवा हमले करने की नियत से लाठी-डंडों से वार किया उपरोक्त कुत्ते को उन्होंने इतना पीटा किस सिर गर्दन और हाथ पैर सब तोड़ दिया जिससे गली मोहल्ले में बेजुबान को मार देने के कारण बहुत रोष है |

इसी सिलसिले में क्रोधित लोगों ने सुशील कौशिक से पूछा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं तो सब को गाली देने लगे और कहने लगे जो करना हो कर लो उसी समय समाजसेवी नगेंद्र चौधरी उर्फ नीरज के द्वारा जोकि सेक्टर 23 के ही फ्री होल्ड में रहते हैं देखा नहीं गया उन्होंने भी उसका विरोध किया विरोध करने पर उन लोगों ने नीरज चौधरी के साथ भी अभद्रता किया |

दबंग होने के नाते इनसे कोई कुछ बोलता नहीं है बताया जाता है कि पुलिस से रिटायर्ड दरोगा है और कहते हैं कि हमारा कोई कुछ बिगाड़ नही सकता यहां अपना धाक जमाते हैं और आदमियों से गाली गलौज तो करते ही हैं बेजुबान जानवरों को भी नहीं छोड़ ते इसके पहले इन्होंने कुत्तों को कार से कुचल कर मार दिया था इसकी शिकायत समाजसेवी नागेंद्र चौधरी और नीरज के द्वारा श्रीमान चौकी प्रभारी सेक्टर 23 संजय नगर को लिखित तहरीर दी गई उसके बाद फोटो सहित और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सहित समस्त प्रूफ चौकी इंचार्ज को दिया गया है |

उक्त की सूचना डीएम महोदय और एसएसपी महोदय को भी सूचित की जा चुकी है अब देखना यह है कि इस संबंध में पुलिस प्रशासन कितना संजीदा है वे बेजुबान कुत्तों के लिए क्या कार्रवाई करते हैं इस पर संजय नगर वासियों को इंतजार है|

Related Articles

Back to top button