उत्तरप्रदेश

दबंगों द्वारा तालाब की पटाई जिम्मेदार अधिकारी मौन

गोंडा ( छतौनी ) विकास खंड परसपुर के अंतर्गत आने वाले डेहरास ग्राम पंचायत में छतौनी का मामला है । जिसमे कुछ दबंग लोग तालाबों की पटाई कर रहे हैं । ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाना , जिला अधिकारी , तहसीलदार , मुख्यमंत्री व जिम्मेदार जनप्रतिनिधि को प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचित किया है जैसा कि ग्रामीणों ने बताया कि कई घरों का पानी और बारिश का पानी इसी तालाब में जाता है अगर यह पट गया तो जलभराव की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ेगा ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन दबंग लोगों के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही करें जिससे ग्रामीणों को न्याय मिल सके तालाब का गाटा संख्या 4137 है जिसमें गांव के लोगों का पानी उसी तालाब में जाता है जो दबंग लोग इस समय तालाब की पटाई कर रहे हैं समाधान दिवस में शिकायती पत्र देने के बाद भी अभी तक कोई अधिकारी जांच करने नहीं पहुंचा जिससे लोगों में आक्रोश है जहां सरकार तालाबों पर सुंदरीकरण पर जोर दे रही है वही दबंग सरकार को ठेंगा दिखाते हुए तालाबों पर अतिक्रमण कर रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी मोहन बैठे हुए हैं छतौनी गांव में जो दबंग लोग तालाबों की पटाई कर रहे हैं उनके ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही करें जिससे लोगों को न्याय मिल सके । ग्रामीणों का कहना है कुछ दबंगों द्वारा जो तालाब की पटाई कर रहे हैं उसको रोका जाए और उनके ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए ।

Related Articles

Back to top button