
संकल्प में बहुत शक्ति होती है। किसी भी कार्य में संकल्प अत्यंत निर्णायक पहलू होता है। तमाम संसाधन संपन्न व्यक्ति संकल्प की शक्ति से ओतप्रोत विपन्न व्यक्ति के आगे कमजोर पड़ जाते हैं। संकल्प शक्ति भले ही न दिखाई देती हो परंतु उसका प्रभाव बहुत व्यापक और असरकारी होता । साधारण से साधारण व्यक्ति भी अपनी संकल्प शक्ति के दाम पर असाधारण उपलब्धियों को हासिल करने में सक्षम होते हैं।🙏