
तेज रफ्तार ट्रक का कहर, एक की मौत एक बाईक सवार बाल बाल बचा।
जनार्दन पांडे शेखर न्यूज़ अयोध्या
अयोध्या।इनायत नगर थाना क्षेत्र के बारुन बाजार में बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। इससे उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। बारुन चौकी पुलिस की तत्परता के चलते ट्रक को चालक सहित पकड़ लिया गया। शैलेंद्र सिंह पुत्र सुखपाल सिंह निवासी खरगापुर सौतनवा थाना लालगंज बैसवारा जनपद रायबरेली अपने साथी शुभेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह के साथ बाइक से अयोध्या गए थे,वह रविवार को बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। इनायत नगर थाना क्षेत्र के बारुन बाजार स्थित राइस मिल के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ट्रक संख्या यूपी 79 बी 3381 के ड्राइवर एवं ट्रक मालिक संत बक्श सिंह निवासी सेकारुआ थाना सूरतगंज जनपद अमेठी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटनाक्रम में बाइक पर बैठा 25 वर्षीय युवक शैलेंद्र सिंह ट्रक के सामने जा गिरा और ट्रक का चक्का शैलेंद्र को रौंदते हुए निकल गया। इसके चलते युवक शैलेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक शुभेंद्र बाल-बाल बच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इनायत नगर पुलिस को घटना की जानकारी दी।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बारुन अमित कुमार ने हमराही सिपाहियों के साथ तत्परता दिखाते हुए भाग रहे ट्रक चालक को ट्रक समेत चौकी क्षेत्र के ही खिहरन चौराहे सेेेे पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अमित कुमार ने हादसे मेंं मृत युवक का शव कब्जेे में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि फिलहाल अभी मामले मेंं कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।