तीसरे डोज पर बड़ी खबर:दूसरे टीके के 9 महीने बाद प्रिकॉशन डोज के लिए कर सकेंगे अप्लाई, कोविन चीफ बोले- इसे बूस्टर न कहा जाए
कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन की तीसरी प्रिकॉशनरी डोज के लिए वही लोग अप्लाई कर सकेंगे, जिन्हें कोरोना की दूसरी डोज लगे हुए 9 महीने बीत चुके हैं। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के CEO और कोविन चीफ डॉ. आर एस शर्मा ने सोमवार को कहा कि अगले साल 10 जनवरी से हेल्थकेयर वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के उन लोगों को तीसरा डोज लगाने का फैसला किया है, जो पहले से ही बीमारियों से जूझ रहे हैं।
हालांकि डॉ. शर्मा ने इसे बूस्टर डोज करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि तीसरे डोज को बूस्टर की जगह प्रिकॉशनरी डोज कहना बेहतर होगा।
डॉ. शर्मा ने सोमवार को कहा कि वैक्सीन का तीसरा डोज उन्हें ही मिलेगी, जिन्हें दूसरा डोज लिए 9 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। इससे पहले 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेल्थ वर्कर्स और गंभीर बीमारी वाले बुजुर्गों को प्रिकॉशनरी डोज देने का ऐलान किया था।