कानपुर जीका वायरस के 10 और नये केस आये सामने
चकेरी के पोखरपुर में मिले है सभी 10 जीका वायरस के केस
अब तक 89 लोग जीका वायरस के संक्रमण की चपेट में
स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कर रही जांच और ले रही सैंपल
नगर निगम की टीम फॉगिंग और सेनेटाइज में जुटी
सभी 89 संक्रमित मरीजो में 87 लोगो का घर पर ही चल रहा इलाज
जीका वायरस सबसे पहले अफ्रीका के जंगल मे पाया गया था एक लंगूर में 1952 में
2007 में एशिया और 2021 में भारत के केरल में मिला था जीका वायरस का केस
अब चकेरी के 12 मोहल्लों में फैला हुआ है जीका वायरस
चकेरी के पोखरपुर, ओम पुरवा, हरजेंदर नगर, तिवारी पुरवा, कोयला नगर, श्याम नगर, लाल कुर्ती, परदेवन पुरवा समेत 12 मोहल्लों में जीका वायरस का कहर
डीएम में आदेश साफ सफाई, सैम्पल लेने में कोई लापरवाही न बरती जाये