अंकित गुप्ता विशेष संवाददाता अयोध्या की रिपोर्टिंग
अयोध्या। मोदी लहर में महज 11000 मतों से पराजय का सामना कर भी अपनी लोकप्रियता बनाए रखने में जो कामयाबी पूर्व विधायक अभय सिंह को मिली वह उनको राजनीति में प्राप्त राजनीतिक विरासत का परिणाम ही कह सकते हैं चुनाव हारने के बाद अनवरत गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता की हर सुख दुख में शामिल होकर जो जगह लोगों के दिलों में बनाने में कामयाबी हासिल किया वह वाकई ही अविस्मरणीय है ।
बताते चलें लखनऊ विश्वविद्यालय से चुनाव लड़ कर राजनीति में दखलअंदाजी करने वाले अभय सिंह सन 2000 से अयोध्या की राजनीति में प्रवेश किया 2002 में वह बसपा से अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी घोषित हुये लेकिन 17000 मतों से पराजय का सामना करना पड़ा उसके बाद भी जन सेवा में लगे रहे और 2005 में उनकी पत्नी डॉ सरिता सिंह रिकॉर्ड मतों से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई उन्होंने अपनी पत्नी डॉ सरिता सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ाया लेकिन वह जीत नहीं सकी 2006 में उनकी माताजी पूरा ब्लॉक की ब्लाक प्रमुख चुनी गई पूर्व विधायक अभय सिंह के नाना स्वर्गीय राज किशोर सिंह दो बार एक बार मछली शहर से और एक बार जौनपुर से सांसद रहे।उनके पिता भगवान बक्स सिंह जिन्होंने पूर्व विधायक अभय सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में भागीदारी दिखाया वहीं पर क्षेत्र के लोग उनके इसी आचरण को देखते हुए घर से घाट तक का संबंध निभाने वाली व्यक्ति की संज्ञा देने को मजबूर हो गये।
बताते चलें अभय सिंह के पिताजी भगवान बक्स सिंह स्टेट बैंक ऑफीसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रहे साथ ही ऑल इंडिया बैंक कनफेडरेशन के अध्यक्ष रहे जिसमें देश के सभी बैंक सम्मिलित होते हैं, अभय सिंह के बाबा कामता सिंह जी 1952 से लेकर 1967 तक लगातार पूरा ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख रहे वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी रहे जिन्होंने आजीवन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पेंशन ना लेकर एक मिसाल पेश किया ऐसे ही राजनीतिक घराने से आकर अभय सिंह ने बिना किसी जातीय भेदभाव की निरंतर जनता की सेवा में तल्लीन रहकर राजनीति की जो मिसाल पेश किया है वाकई बेमिसाल रही और यही कारण रहा किस संपूर्ण क्षेत्र की जनता के दिलों दिमाग पर पिछला चुनाव हारने के बाद भी क्षेत्र की जनता में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे।
विगत में संपन्न हुये पंचायत चुनाव में जहां पर सर्वाधिक जिला पंचायत सदस्यों को विजयश्री दिलवाकर क्षेत्र में अपनी ताकत का एहसास कराया वहीं पर क्षेत्र के लोगों में अपनी लोकप्रियता बढ़ाने में भी कामयाब रहे।
अयोध्या प्रतिनिधि के साथ खास वार्ता में अभय सिंह ने बताया की वह किसी जातीय या राजनीतिक आधार पर चुनाव नहीं लड़ते उन्होंने बताया उन्होंने हमेशा सच्चाई का साथ दिया है वह व्यक्ति चाहे किसी भी धर्म का हो किसी भी जाति का हो किसी भी संप्रदाय का हो सच्चाई का साथ देना उनका कर्तव्य है और वे उसका निर्वहन बखूबी करते हैं और करते रहेंगे ।