गोसाईंगंज बिधानसभा- अयोध्या में पूर्व सपा बिधायक अभय सिंह लगवा रहे है एक लाख समाजवादी झंडा।
अंकित गुप्ता शेखर न्यूज़ गोसाईंगंज बिधानसभा में पूर्व सपा बिधायक अभय सिंह लगवा रहे है एक लाख समाजवादी झंडा।
घर-घर पहुंचने के लिए सपा की रणनीति, शुरू किया झंडा लगाओ सर्कार बनाओ अभियान।
गोसाईंगंज,अयोध्या।समाजवादी पार्टी के आलाकमान द्वारा प्रत्येक बिधानसभा में झंडा लगाओ सरकार बनाओ के निर्देश के बाद अयोध्या की गोसाईंगंज बिधानसभा में पूर्व सपा बिधायक अभय सिंह के द्वारा एक लाख समाजवादी झंडे लगवाने के निर्णय लिया गया है जिसकी रविवार को झण्डा लगाने वाले वर्करो के साथ बैठक कर निर्देश देंगे उसके बाद से पूरे गोसाईंगंज बिधानसभा में घर घर समाजवादी झंडा लगाया जाएगा।इसके लिए पार्टी के बूथ से लेकर प्रदेश संगठन के कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतकों के घर, ऑफिस, साइकिल, दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर पार्टी का झंडा लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें | CM योगी आदित्यनाथ बोले- सरकार को आने वाले 25 साल तक दुनिया की कोई ताकत नहीं हटा सकती
जानकारी के लिए बता दे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 की अधिसूचना जनवरी के प्रथम सप्ताह में आने की उम्मीद है. भाजपा को यूपी की सत्ता में वापस आने से रोकने के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. चुनाव में काफी कम वक्त बचा है इसीलिए निर्वाचन आयोग से लेकर सभी सियासी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. हालांकि इन तीनों दलों में अगर कोई भाजपा के सामने चुनौती पेश करते नजर आ रहा है तो वह समाजवादी पार्टी है. अब सपा ने पार्टी के झंडे से सियासी माहौल बनाने का फैसला लिया है.
इसके लिए पार्टी के बूथ से लेकर प्रदेश संगठन के कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतकों के घर, ऑफिस, साइकिल, दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर पार्टी का झंडा लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. गोसाईंगंज में समाजवादी पार्टी झंडा लगाओ अभियान की शुरुआत रविवार को हो जाएगी. साथ ही समाजवादी पैदल संदेश यात्रा निकाली जा रही है. समाजवादी पार्टी का झंडा लगाओ अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा. इस अभियान की गोपनीय जांच भी होगी और इसमें लापरवाही बरतने वालों को टिकट से महरूम किया जा सकता है.
पार्टी के इस अभियान से नहीं जुड़ने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को सपा संगठन से बाहर भी किया जा सकता है. समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र लिखकर सभी जिलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से इस अभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें | यूपी के सीएम की कुर्सी पर बैठे ये पांच नेता, जानिए कौन है कितना पढ़ा लिखा
अयोध्या की गोसाईंगंज बिधानसभा के पूर्व सपा बिधायक अभय सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ‘झंडा लगाओ सरकार बनाओ’ अभियान के तहत हमारे कार्यकर्ता गांव, गली, मोहल्लों में निकल चुके हैं. अब समाजवादी पार्टी को 2022 में यूपी में सरकार बनाने से कोई भी ताकत नहीं रोक सकती.