उत्तरप्रदेश

गोंडा के कुंवर नोवा सिनेमैक्स में कल फ्री एंट्री, बिजनेसमैन केदारनाथ पाण्डेय मुफ्त में दिखाएंगे ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ 

अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्‍टारर ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की इन दिनों हर तरफ चर्चा हो रही है. कई प्रदेशों में इस फिल्‍म को टैक्‍स फ्री कर दिया गया है, ताकि लोग कम पैसे खर्च कर इस फिल्‍म को देख सकें. इन सबके बीच उत्‍तर प्रदेश के गोंडा जनपद से सिने प्रेमियों के लिए एक अच्‍छी खबर सामने आई है.

गोंडा. कश्‍मीरी पंडितों के विस्‍थापन के मुद्दे पर बनी बॉलीवुड फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ रिलीज होने के बाद से ही देश के साथ ही विदेशों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर उम्‍मीद से बेहतर परफॉर्म कर रही है. कई राज्‍यों ने इस फिल्‍म को टैक्‍स फ्री कर दिया है, ताकि दर्शक कम पैसे खर्च कर इस फिल्‍म को देख सकें. उत्‍तर प्रदेश में भी इस फिल्‍म को टैक्‍स फ्री (Tax Free) किया जा चुका है. इन सबके बीच प्रदेश के गोंडा जनपद से एक चौंकाने वाली लेकिन दिलचस्‍प खबर सामने आई है. यहां के एक व्‍यवसायी ने शहर के तमाम सिनेमाहॉल एंट्री फ्री कर दी है, ताकि आमलोग ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files) को मुफ्त में देख सकें. इस पर आने वाला खर्च खुद बिजनेसमैन वहन करेंगे. दर्शक बुधवार 16 मार्च को गोंडा के सिनेमाघरों में इस फिल्‍म को मुफ्त में देख सकेंगे.

Related Articles

Back to top button