गाजियाबाद स्थानीय संवाददाता विकास शर्मा की रिपोर्ट
गाज़ियाबाद कमला नेहरू नगर 8वीं एनडीआरएफ कैंप परिसर में 72 और 73 आरआर 2019 एंव 2020 बैच के 130 आईपीएस प्रोबेशनर अधिकारियों का दल दिनांक 10 दिसम्बर 2021 को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के असिस्टेंट डायरेक्टर अजीता बेगम के नेतृत्व में एकदिवसीय आपदा प्रशिक्षण के लिए आया। राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के नव प्रशिक्षुओं का स्वागत संबोधन श्री प्रवीण कुमार तिवारी कमांडेंट आठवीं बटालियन एनडीआरएफ ने किया।
उसके पश्चात एनडीआरएफ महानिरीक्षक श्री अमरेन्द्र कुमार सेंगर (आईपीएस) द्वारा कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी , एसएसपी गाजियाबाद पवन कुमार और अजीता बेगम असिस्टेंट डायरेक्टर एनपीए हैदराबाद की उपस्थिति में सभी नव प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित किया और भारत सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन क्षेत्र में प्रदान की गई विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि इन अधिकारियों द्वारा ग्रहण की गई एनडीआरएफ कार्य पद्धति की जानकारी और प्रशिक्षण का भविष्य में अपने अपने कार्य क्षेत्र में आपदा प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। इसके उपरांत एनडीआरएफ के विशेषज्ञ टीम द्वारा प्राकृतिक अथवा मनुष्य जनित आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप, भूस्खलन एंव सीबीआरएन आदि घटनाओं के दौरान होने वाले जान व माल के नुकसान से बचते हुए अधिक से अधिक लोगों को बचाने के लिए उनकी भूमिका की जानकारी दी तथा ध्वस्त इमारत में खोज एंव बचाव,रासायनिक जैविक रेडियोलॉजिकल और परमाणु जैसी आपदाओं पर एनडीआरएफ द्वारा किये जाने वाले ऑपरेशनों पर आधारित डेमोंसट्रेशन एवं प्रशिक्षण दिया तथा एनडीआरएफ में प्रयोग में लाये जाने वाले विभिन्न उपकरणों की जानकारी दी।
इस मौके पर आदित्य प्रताप सिंह डिप्टी कमांडेंट ने डिजास्टर मैनेजमेंट पर भारत में आपदा प्रबंधन सिस्टम व सेटअप रोल एवं इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के मैकेनिज्म, आपदा के समय राज्य पुलिस से समन्वय के साथ साथ चुनौतियां व अपेक्षाओं की जानकारी तथा पुलिस बल को आपदा प्रशिक्षण की आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी दी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आठवीं बटालियन से डिप्टी कमांडेंट बेगराज मीणा, दीपक तलवार कुलीश आनंद व असिस्टेंट कमांडेंट पंकज मिश्रा व विकास कुमार के साथ बलवान सिंह सूबेदार मेजर तथा सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के फैकल्टी मेंबर श्री मुकेश चौधरी उपस्थित रहे।