उत्तरप्रदेशकोविड -19गाज़ियाबाददेश-विदेश
गाजियाबाद: दो परिवार के नौ सदस्यों समेत 16 कोरोना संक्रमित, छह महीने बाद एक दिन में आए सबसे अधिक मामले
गाजियाबाद में दो परिवार के 9 सदस्यों समेत 16 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जून के बाद एक दिन में सबसे अधिक संक्रमितों की पुष्टि दिसंबर में हुई है। 27 दिन में 83 मरीज मिल चुके हैं। इस समय 55 मरीजों का इलाज चल रहा है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि अभी तक जिले में ओमिक्रॉन के सिर्फ दो संक्रमित मिले हैं, लेकिन संक्रमण फैलना शुरू हुआ है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों के घर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।