गाजियाबाद : जेई के इशारे अवैध निर्माण जारी बड़ी-बड़ी डींगे हांकने वाला गाजियाबाद विकास प्राधिकरण साधे है चुप्पी
रमेश चंद्र पांडे शेखर न्यूज़ संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट
गाजियाबाद : गौरतलब है की ये मामला गाजियाबाद के न्यू पंचवटी के प्लाट नंबर 288 – 289 का है जहाँ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण रोका गया था स्थानीय लोगो की शिकायत पर प्रशासन ने कर्यवाही कर सील कर दिया था मगर जानें किस कानून से सील खुल गया और दोबारा फिर से बिल्डर ने कालोनी का जो भी पार्किंग एरिया था कुछ को कब्जा करने की कोशिश करने लगा तो फिर स्थानीय लोगों की शिकायत पर विकास प्राधिकरण ने रोक लगा दिया था मगर इस बार जेई से मिलकर बिल्डर निर्माण कर रहा है और रविवार के दिन ये निर्माण जेई के इशारे पर चल रहा है जेई से बात करने पर पता चला जेई ने बाउंड्री वाल की अनुमति दिया था लेकिन निर्माण अंदर की ओर पिलर और दीवार तेजी से बन रहा है कार्य प्रगति पर है लेकिन गाजियाबाद विकास प्राधिकरण मौन मौन है लोग दबे मन से कह रहे हैं की भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है और कुछ कह रहे हैं कि प्रशासन मौन है अब यह तय करना प्रशासन का काम है कि क्या बिल्डर मनमानी करके अवैध निर्माण करता रहेगा या जेई अपनी जेब भरता रहेगा दोनों प्रश्नों का जवाब प्रशासन को देना है देखते हैं कि प्रशासन सही जवाब दे पाता है या गोलमोल जवाब देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में अपने को अग्रणी साबित करता है |