दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. रोनाल्डो ने बताया है कि जुड़वां बच्चों की डिलीवरी के वक्त उनके एक बेटे की मौत हो गई. उनकी बेटी सुरक्षित है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लंबे समय से उनकी साथी जॉर्जीना रोड्रिगेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट में बताया कि काफी दुख के साथ यह घोषणा करनी पड़ रही है कि हमारे बच्चे का निधन हो गया है. उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चे की मौत से पूरी तरह हताश हो गए हैं.