
अयोध्या संवाददाता अंकित गुप्ता की रिपोर्ट
अयोध्या।
किसान सम्मान निधि का लाभ लगातार प्राप्त करते रहने के लिए किसानों को ईकेवाईसी अथवा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराना आवश्यक हो गया है। उप कृषि निदेशक संजय कुमार त्रिपाठी ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है। उनका कहना है कि सत्यापन में बड़ी संख्या में अपात्र योजना का लाभ लेते मिले हैं। जिसके चलते ईकेवाईसी अथवा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण आवश्यक कर दिया गया है। किसान जन सेवा केंद्रों से ईकेवाईसी एवं बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कर सकते हैं।