कृषि कानूनों को वापस लिया जाना ,किसानों की एकता का परिचायक :रत्नेश मिश्रा
आज सुबह मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की ,इस घोषणा का स्वागत करते हुए आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता रत्नेश मिश्र ने कहा कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाना किसानों की एकता और संघर्ष का परिचायक है ,किसानों ने तमाम विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए अपना संघर्ष जारी रखा और अंततः सरकार को कृषि कानून वापस लेना पड़ा .
उन्होंने आगे कहा की सभी किसान भाई इस बात के लिए बधाई के पात्र है कि उन्होंने एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ी .अंत में उन्होंने भारत सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए किसानों की इच्छा का सम्मान करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद् किया .