निर्माता हंसल मेहता ने उनके निधन के बाद एक इमोशनल पोस्ट लिखा है उन्होंने लिखा कि “मैं सच में आज अनाथ हो गया हूं। अब जिंदगी भी पहले जैसे बिलकुल नहीं रहेगी। मैंने शाहिद के 2 शेड्यूल पूरे कर लिए थे और तब भी हम काफी मुश्किलों में थे। मैं काफी दुखी था। एक निर्माता के तौर पर मेरा करियर खत्म होने वाला था। तब वह आए और उन्होंने कहा मेरे पास एक फिक्स्ड डिपॉजिट है, अगर तुम्हारी मुश्किलों में वो पैसा काम नहीं आया तो वो मेरे भी किसी काम का नहीं। शाहिद पूरी हो गई।”
Check Also
Close