उत्तरप्रदेशगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए तबादलों का दौर जारी, तबादले के लिए 35 पीपीएस अधिकारियों की सूची भी तैयार*
गाजियाबाद में अभी एसपी सिटी नहीं एसपी सेंट्रल के पास होगी सुपर पावर जिसमें उनके क्षेत्र में प्रमुख सभी 9 थाने आएंगेसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी सेंट्रल के सर्किल में कवि नगर मधुबन बापूधाम सिहानी गेट नंदग्राम घंटाघर कोतवाली विजय नगर वेब सिटी मसूरी और क्रॉसिंग रिपब्लिक का थाना क्षेत्र आएगा और सीओ को क्या-क्या क्षेत्र दिया जा रहा है इस पर मंत्रणा चल रही है जबकि नार्थ साउथ के खातों में नीति खंड वसुंधरा कौशांबी खोड़ा लिंक रोड साहिबाबाद शालीमार गार्डन टीला मोड़ रहेगा वहीं दूसरी तरफ लोनी ट्रॉनिका सिटी लोनी बॉर्डर अंकुर विहार मुरादनगर मोदीनगर और भोजपुर को एक एसपी का सर्कल बनाया जाएगा
Related Articles
Check Also
Close