पंचांगलाइफस्टाइल
Trending

आज दिनांक 31 मार्च 2022 का पवित्र पंचांग एवं राशिफल देखिए क्या है आज आपके भविष्यफल में आज आपके सितारे क्या बोलते हैं

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

⛅ दिनांक 31 मार्च 2022
⛅ दिन – गुरुवार
⛅ विक्रम संवत – 2078
⛅ शक संवत – 1943
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – वसंत
⛅ मास – चैत्र
⛅ पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – चतुर्दशी मध्याह्न 12:24 तक तत्पश्चात अमावस्या
⛅ नक्षत्र – पूर्व भाद्रपद प्रातः 10:31 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद
⛅योग – शुक्ल प्रातः 11:07 तक तत्पश्चात ब्रह्म
⛅ राहुकाल – 13:56 से 15:30 तक
⛅सूर्योदय – 06:11
⛅ सूर्यास्त – 18:36
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है…
⛅ दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण -चतुर्दशी, अमावस्या मार्च 31& 1अप्रैल
(31 मार्च 2022 गुरुवार को दोपहर 12:24 से 01 अप्रैल, शुक्रवार को सुबह 11:56 तक अमावस्या है।)

🌹अमावस्या के दिन ध्यान रखने की बात🌹

🌹1.जो व्यक्ति अमावस्या को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।
(स्कन्द पुराण, प्रभाव खं. 207.11.13)

🌹2.अमावस्या के दिन पेड़-पौधों से फूल-पत्ते, तिनके आदि नहीं तोड़ने चाहिए, इससे ” ब्रम्ह हत्या ” का पाप लगता है !

3🌹अमावस्या के दिन तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

🌹4.ज़मीन है अपनी… खेती काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती का काम न करें …. न मजदूर से करवाएं |

🌹5. जप करें भगवत गीता का ७ वां अध्याय अमावस्या को पढ़ें …और उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें … सूर्य को अर्घ्य दें… और प्रार्थना करें ” आज जो मैंने पाठ किया …अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं …उनको उसका पुण्य मिल जाये | ” तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी |

🌹6.कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।

🌹दीक्षा में जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें , जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।

🔹नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए
🌹घर में हर अमावस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।

*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – मीन

  1. सूर्य , मीन
  2. चंद्र , मीन
  3. मंगल , मकर
  4. गुरु , कुंभ
  5. बुध , मीन
  6. शनि , मकर
  7. राहु , वृषभ
  8. केतु , वृश्चिक
  9. शुक्र , मकर

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 मार्च 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

24 मार्च (गुरुवार): विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस

25 मार्च, शुक्रवार: शीतला अष्टमी, बसोड़ा, कालाष्टमी, चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि

27 मार्च(सोमवार): विश्व रंगमंच दिवस

28 मार्च, सोमवार: पापमोचिनी एकादशी

29 मार्च, मंगलवार: प्रदोष व्रत

30 मार्च, बुधवार: मासिक शिवरात्रि, रंग तेरस, मधु कृष्ण त्रयोदशी

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 पंचक, मार्च 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
मार्च 28, 2022, सोमवार को 11:55 पी एम बजे
पंचक अंत
अप्रैल 2, 2022, शनिवार को 11:21 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ मार्च 2022 🌹🕉️

भद्र आरम्भ
मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार को 02:16 ए एम बजे
भद्र अंत
मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार को 01:12 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 27, 2022, रविवार को 07:01 ए एम बजे
भद्र अंत
मार्च 27, 2022, रविवार को 06:04 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 30, 2022, बुधवार को 01:19 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 31, 2022, बृहस्पतिवार को 12:47 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:20 ए एम से 06:53 पी एम

मार्च 27, 2022, रविवार
06:15 ए एम से 01:32 पी एम

मार्च 28, 2022, सोमवार
06:14 ए एम से 12:24 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:20 ए एम से 06:53 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ द्विपुष्कर योग 🕉️🌹

मार्च 29, 2022, मंगलवार
06:13 ए एम से 11:28 ए एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ रवि योग 🕉️🌹

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:53 पी एम से 06:19 ए एम, मार्च 24

मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार
06:19 ए एम से 05:30 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

आज दिनांक 31 मार्च 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 🌟
सेहत से जुड़ी दिक़्क़त नज़दीक है इसलिए नियमित व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें और विश्वास रखें कि पहले से सावधानी बरतना इलाज से बेहतर है. कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें. अगर आप परिवार के सदस्यों के साथ समय नहीं बिताएंगे, तो आप घर पर समस्याओं की उम्मीद कर सकते हैं. मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे. किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े. आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है. आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है.
अविवाहित लोगों की शादी तय हो सकती है. प्रेमी के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. किसी की बात से प्रभावित हो सकते हैं. आज के दिन गलतफहमी से दूर रहें.

वृष 🌟
आज का दिन आपका खुशनुमा बना रहेगा. आज आपका रचनात्मक कार्यों में नाम होगा और आपको प्रसिद्धि भी मिलेगी. आज आप अपने मन के आधार पर फैसले लेंगे. लेकिन वे सिर्फ वित्त के मामले में लाभकारी साबित होंगे. आज सामने आयी सभी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेंगे तो सफलता भी हांथ लगेगी. लेकिन आपको भविष्य को बेहतर बनाने के लिए इस समय के कुछ आरामों को छोड़ना होगा. आज लवमेट के साथ किसी बात पर विवाद आ सकता हैं, साथ में डिनर के लिए जाएं रिश्तों में नजदीकियां आएंगी . तुलसी के पौधे के आगे दीप जलाने से रिश्तों में सामंजस्य स्थापित होगा.
आज आपके प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव रहेगा. अपनी भावनाएं प्रेमी पर ना थोपें. पार्टनर को खुश करने के लिए आपको कुछ बातों को इग्नोर करना पड़ेगा. आज किसी को प्रपोज करने के लिए समय अनुकूल है.

मिथुन 🌟
आज का दिन भावनात्मक रहेगा. आपको अपने अंतरतम की भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने की स्थति भी आ सकती है. घरेलू काम थका देने वाला होगा. नजदीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. आज दिन की शुरुआत खराब हो सकती है, लेकिन शाम होते-होते सब सुधर जाएगा. जीवनसाथी के साथ मधुर रिश्ते बनेगे. दोस्तो के साथ अनबन होने का योग हैं. वाणी पर संयम रखें. बेरोजगारों को भागदौड़ करनी पड़ सकती हैं. स्वयं को जरूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें. अपने मेहमानों से खराब बर्ताव न करें.
आज पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो सकता है. आपकी बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है. आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चलेगी. प्रेमी से शारीरिक सुख मिल सकता है.

कर्क 🌟
आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है. अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें. भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा. आज आप अपने प्रिय की बेजा मांगों को पूरा करने से बचिए. कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी. आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे.
लाइफ पार्टनर या प्रेमी को लेकर आप पजेसिव हो सकते हैं. पति-पत्नी के बीच प्यार बना रहेगा. लव लाइफ में नयापन लाने के लिए कुछ नए प्रयास कर सकते हैं. आज के दिन शुरू होने वाली रिलेशनशिप लंबे समय तक चलेगी.

सिंह 🌟
आज जिस काम को पूरा करना चाहेगें वो आसानी से पूरा हो जाएगा. किसी जरूरी काम के पूरा होने पर बधाईयां देने के लिए लोगों का आवागमन लगा रहेगा. आज किसी पुराने मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं. जो आपकी निजी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है. अगर पहले किसी रिश्तेदार से अनबन हुई है तो आज रिश्तों में सुधार लाने के लिए दिन अच्छा है. आज दुश्मन आपसे दूरिया बनाकर रहेंगे. शाम तक घरेलू सामान खरीदेनें के लिए मार्केट भी जा सकते हैं. जाते समय जेब में थोड़े ज्यादा पैसे लेकर जाएं क्योंकि आज खर्च बढ़ सकता है. आज गणेश जी को दूर्वा चढ़ाने से आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. आज स्वास्थ्य आपका ठीक रहेगा.
पार्टनर को आपकी मदद से फायदा हो सकता है. प्रेमी से कोई गिफ्ट मिल सकता है. पार्टनर की खुशी के लिए आपको कई मामलों में अपनी इच्छाएं दबानी पड़ सकती है.

कन्या 🌟
आज आप सभी परेशानियों और चिंताओं को पीछे छोड़ कर अपने परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत करना चाहेंगे. आज आपका काम किसी ऐसी दिशा में जाता हुआ प्रतीत होगा जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं था. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं. अपने करियर के विषय में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. आपको एक कदम पीछे हटकर अपने पार्टनर को थोड़ी अधिक आजादी देनी ही चाहिए क्योंकि आप पिछले कुछ समय से उनके निजी दायरे में ज्यादा ही दखलंदाजी कर रहें हैं.
आपकी कोई कोई बात प्रेमी को गलत लग सकती है. आज आपकी ऐसी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जिनकी सोच व कार्यशैली आप बहुत प्रभावित होंगे. आप अपने प्रेम संबंधों में मिठास लाने की कोशिश करें.

तुला 🌟
दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी. लेकिन ख़ुद को शांत रखें. इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें. निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें. दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे. अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है. आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है.
पति-पत्नी में प्रेम बढ़ेगा. पार्टनर के लिए आपकी इज्जत और बढ़ सकती है. अपोजिट जेंडर वाला व्यक्ति आपके करीब आ सकता है. पति-पत्नी के संबंध अच्छे रहेंगे. खर्चा बढ़ सकता है.

वृश्चिक 🌟
आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा. जिन चीजों के लिए आप लम्बे समय से कोशिश कर रहे हैं , आज पूरे होने वाली हैं. जिन कोशिशों को आप अपनी और से व्यर्थ मान चुके थे,वे आज सफल होंगी. इसीलिए आज दोस्तों और परिजनों के साथ खुशियां मनाएं,हो सकता है कि उनके पास भी आपको सुनाने के लिए कोई अच्छी खबर हो. आपका करियर आपकी योजना के अनुसार नहीं जा रहा है तो बेहतर है कि अपने गुरु से परामर्श लें. इस राशि के बच्चों के लिए आज का दिन पढ़ाई के लिए अच्छा रहेगा. मंदिर में माथा टेकने से आपका दिन अच्छा रहेगा.
मानसिक तनाव बढ़ सकता है. सिंगल लोग किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुके. दाम्पत्य जीवन के मामले में कोई भी बड़ा फैसला न करें. कुछ लोग प्यार को शादी में बदलने का मन बना सकते हैं. आज के दिन बनने वाले संबंध लंबे समय कर चलेंगे.

धनु 🌟
आज भौतिक सुख सुविधाओं की ओर रुझान बढ़ेगा. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद होंगे. आत्मसम्मान बढ़ेगा. आज पारिवारिक समस्याओं से मन विचलित हो सकता है. संतान की असफलता आपको परेशान कर सकती है. पिछले कुछ समय से जिन गलतफहमियों की वजह से आपके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे आज वह दूर हो सकते हैं. बिजनेस नुकसान को होशियारी से टाला जा सकता है. ज्यादा काम करने से बचें और टेंशन कम से कम लें. कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें. अगर आप कहीं नौकरी करते हैं तो वहां से स्थानांतरण एवं डिमोशन के योग बन रहे हैं.
आज सिंगल लोग किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे हैं तो उनके लिए समय अनुकूल है. अफवाहों पर विश्वास ना करें. पार्टनर की कोई बात आपको अधिक परेशान कर सकती है. पति-पत्नी के बीच रिश्ता सामान्य रहेगा.

मकर 🌟
अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें. रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे. आपका अड़ियल रवैया घर पर लोगों के दिलों को चोट पहुँचा सकता है, यहाँ तक कि नज़दीकी दोस्त भी आहत हो सकते हैं. अस्थिर स्वभाव के चलते अपने प्रिय के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं. कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं. अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा. अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है. परेशानियाँ जीवन का ही हिस्सा हैं, लेकिन आज के दिन आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी को बहुत मुश्किल हालात से गुज़रना पड़ सकता है.
आज के दिन आपको अपोजिड जेंडर वालों से संभलकर रहना होगा. ऑफिस में व्यस्त होने के कारण पार्टनर लिए भी समय नहीं मिल पाएगा. पति-पत्नी के रिश्तों में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं. पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो सकता है.

कुंभ 🌟
आज आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा मंदिर जाने या किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना सकते हैं. आज आनंद की प्राप्ति के लिए आपको अपने स्वभाव में थोड़ा परिवर्तन लाने की आवश्यकता है. निश्चित ही घर में खुशियों का आगमन होगा. पारिवारिक सम्बन्धी परेशानियां आज खुद-ब- खुद दूर हो जाएगी. जिससे आप आनन्द महसूस करेंगे. आज के दिन कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा. कार्यक्षेत्र में बढोत्तरी के नये अवसर प्राप्त होगें. दुश्मन आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेगें, लेकिन अपनी समझदारी से आप कार्यों को पूरा करने में सफल रहेगें. पानी का सेवन करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आज किसी कन्या को नया सिक्का देने से परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी. इस राशि के आविवाहित लोगों को विवाह का शुभ प्रस्ताव मिल सकते है. आज इलेक्ट्रानिक सामान खरीदने का प्लान बना सकते है.
आज आप किसी को प्रपोज करना चाह रहे हैं तो कर सकते हैं. लाइफ से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ना लें. पार्टनर की कोई बात आपको परेशान कर सकती है. अपनी भावनाएं किसी को शेयर ना करें.

मीन 🌟
आज के दिन आपको सुख-समृद्धि, कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी. परिवार और जीवन साथी का सहयोग सब मिलने के आसार हैं. हालांकि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य हासिल करने में थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. आज आप किसी खास कार्य के लिए बाहर जा सकते हैं. दाम्पत्य जीवन में सुखी रहेगा. आप जो कार्य की जिम्मेदारी लेते हैं उसके प्रति अपने तरीके में आप दृढ़, ईमानदार, अटल और प्रयोगात्मक होते हैं. कुछ समय के लिए आपका यह तरीका आपके कैरियर या व्यावसायिक सौदेबाजियों में आपके लिए बहुत ज्यादा सफलता लाएगा. आज किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से बचें.
पति-पत्नी के रिश्ते में मजबूती आएगी. अपने से बड़े अपोजिट जेंडर वालों से आकर्षण बढ़ सकता है. आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चल सकती है. पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Related Articles

Back to top button