उत्तरप्रदेशदिल्लीपंचांगमुंबईराष्ट्रीय
Trending

आज दिनांक 24 मई 2022 का पवित्र पंचांग एवं राशिफल देखिए आज आपके सितारे क्या बोलते हैं आज आपका दिन कैसा रहेगा

पवित्र पंचांग

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

⛅दिनांक 24 मई 2022
⛅दिन – मंगलवार
⛅विक्रम संवत – 2079
⛅शक संवत – 1944
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – ग्रीष्म
⛅मास – ज्येष्ठ
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – नवमी प्रातः 10:47 तक तत्पश्चात दशमी
⛅नक्षत्र – पूर्वभाद्रपद 22:33 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद
⛅योग – विष्कुंभ 23:40 तक तत्पश्चात प्रिती
⛅राहुकाल – 15:42 से 17:25 तक
⛅सूर्योदय – 05:23
⛅सूर्यास्त – 19:08
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है….
⛅दिशाशूल – उत्तर दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण-
⛅ विशेष – नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🔹 माल बिकता नहीं हो तो..🔹
👉 दुकान है माल पड़ा रहता है | बिकता भी नहीं , पड़ा रहता है तो जो माल पड़ा रहता है , उसे दुकान में उत्तर और पश्चिम दिशा के बीच वायव्य कोण पड़ता है उधर रख दो | तो वायव्य दिशा यानी वायु भगवान् की दिशा है , तो माल वायु वेग से बिकेगा |

🔹निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये🔹
ॐ हुं विष्णवे नमः
🔸 निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये इस मन्त्र की एक माला रोज जप करें, तो आरोग्यता और सम्पदा आती है ।

🔹बेटी की शादी🔹
👉🏻 अगर कोई कष्ट है तो ऐसा नहीं सोचना की ये कष्ट सदा रहेगा …
बेटी की शादी नहीं हो रही तो पिता गुड़ मिश्रित जल से सूर्य नारायण को अर्घ्य दें, बेटी की शादी जल्दी हो जायेगी…।
उत्तर दिशा में मुख करके “ॐ ह्रीं गौरियाय नमः” ये मन्त्र का जप करें तो शादी जल्दी होगी…घर वर अच्छा मिलेगा॥
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – वृषभ नक्षत्र

  1. सूर्य , वृषभ कृतिका
  2. चंद्र , कुंभ पू भाद्रपद
  3. मंगल , मीन उ भाद्रपद
  4. गुरु , मीन उ भाद्रपद
  5. बुध , वृषभ कृतिका
  6. शनि , कुंभ धनिष्ठा
  7. राहु , मेष कृत्तिका
  8. केतु , तुला विशाखा
  9. शुक्र , मेष अश्वनी
  10. अरुण , मेष भरणी
  11. वरुण , मीन पू भाद्रपद
  12. यम , मकर उ आषाढ़

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 मई 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

17 मई . मंगलवार – ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्षारम्भ, देवर्षि नारद जयन्ती, विश्व उच्च रक्तचाप दिवस, विश्व दूरसंचार दिवस,

18 मई. बुधवार – विश्व एड्स वैक्सीन दिवस, अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस,

19 मई . गुरूवार – संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत,

21 मई. शनिवार – राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस

22 मई . रविवार – कालाष्टमी, राष्ट्रीय ज्येष्ठ मासारम्भ, जैविक विविधता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस

23 मई . सोमवार – श्री शीतलाष्टमी व्रत,

24 मई. मंगलवार – राष्ट्रमंडल दिवस

26 मई . गुरूवार – अचला एकादशी व्रत, अपरा व्रत,

27 मई . शुक्रवार – प्रदोष व्रत,

28 मई . शनिवार – मास शिवरात्रि व्रत,

29 मई . रविवार – वट सावित्री व्रत का द्वितीय संयम,

30 मई . सोमवार – स्नान – दान – श्राद्धादि की अमावस्या। सोमवार वती अमावस्या (आज के दिन तैलस्पर्श का निषेध है)।

31 मई . मंगलवार – ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्षारम्भ, तंबाकू विरोधी दिवस

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 पंचक, मई 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
मई 22, 2022, रविवार को 11:12 ए एम बजे

पंचक अंत
मई 27, 2022, शुक्रवार को 12:39 ए एम बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ मई 2022 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
मई 18, 2022, बुधवार को 01:17 पी एम बजे

भद्रा अंत
मई 18, 2022, बुधवार को 11:36 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
मई 21, 2022, शनिवार को 02:59 पी एम बजे

भद्रा अंत
मई 22, 2022, रविवार को 01:55 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
मई 24, 2022, मंगलवार को 10:34 पी एम बजे

भद्रा अंत
मई 25, 2022, बुधवार को 10:32 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
मई 28, 2022, शनिवार को 01:09 पी एम बजे

भद्रा अंत
मई 29, 2022, रविवार को 01:59 ए एम बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

मई 21, 2022, शनिवार
01:18 ए एम से 05:25 ए एम

मई 21, 2022, शनिवार
05:25 ए एम से 11:46 पी एम

मई 24, 2022, मंगलवार
10:33 पी एम से 05:23 ए एम, मई 25

मई 26, 2022, बृहस्पतिवार
05:23 ए एम से 05:22 ए एम, मई 27

मई 27, 2022, शुक्रवार
05:22 ए एम से 02:26 ए एम, मई 28

मई 30, 2022, सोमवार
07:12 ए एम से 05:21 ए एम, मई 31

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ द्विपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

मई 21, 2022, शनिवार
11:46 पी एम से 05:24 ए एम, मई 22

मई 22, 2022, रविवार
05:24 ए एम से 12:59 पी एम

मई 31, 2022, मंगलवार
07:18 पी एम से 05:21 ए एम, जून 01

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

मई 21, 2022, शनिवार
01:18 ए एम से 05:25 ए एम

मई 21, 2022, शनिवार
05:25 ए एम से 11:46 पी एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

आज दिनांक 24 मई 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
आपकी संचार क्षमता आज सर्वकालिक उच्च स्तर पर है. अत: किसी भी नए उद्यम के लिए एक अच्छा समय है. आज आप अधिकांश उपक्रमों का सफलतापूर्वक प्रबंधन कर पाएंगें. आपके पास नए अधिग्रहण हो सकते हैं, जो आपकी जीवन-शैली में सुधार करेंगे. आपका पारिवारिक-जीवन थोड़ा समस्याग्रस्त हो सकता है. आप दुखी हो सकते हैं और अपने बच्चों के कारण चिंतित रह सकते हैं. इन सब समस्याओं के बीच आपका जीवनसाथी बहुत स्नेही और प्यार करने वाला होगा. जो आपको तनावों से उबरने के लिए नैतिक समर्थन प्रदान करेगा.
रिलेशनशिप को लेकर आप अपेक्षाएं करना बंद कर दें. अपने आप को एकदम खुला छोड़ दें. प्रेमी और खुद के बीच में ऐसा कोई भी राज ना रहने दें, जिसे लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो. जब सब कुछ आप ईश्वर पर छोड़ देंगे तब आपकी लव-लाइफ बहुत बेहतर होगी.

वृष 💥
आज आपके सोचे हुए सभी काम पूरे हो जायेंगे. आप किसी नए बिजनेस में पैसा लगाने के बारे में सोच सकते है. आपके लिये बहुत-सी चीज़ें आज फायदेमंद होगी. इस राशि के विवाहितों के लिये आज का दिन बहुत बढ़िया है. आपकी सफलता सुनिश्चित होगी. बहुत दिनों से मन में छुपाकर रखी कोई बात आज अपने जीवनसाथी को बता सकते हैं. अगर आप मेडिकल कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको अपनी मेहनत का फल जल्द ही सफलता के रूप में मिलेगा. इनकम के एक्स्ट्रा सोर्स मिलने से आपका बैंक बैलेंस मजबूत होगा. मंदिर में गुड़ दान करें, आप सभी कामों में सफल होंगे.
प्रेम संबंधों को लेकर आपका दिन मिश्रित रहेगा क्योंकि कुछ लोग हैं, जो आप दोनों के मध्य कलह क्लेश पैदा करने का काम कर सकते हैं. कुछ लोग अकारण अपने विचार आपके संबंधों को लेकर दे सकते हैं. आप किसी की परवाह ना करते हुए उनकी बातों को अनदेखा करेंगे.

मिथुन 💥
परिवार के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंतित रह सकते हैं. जल्दबाजी से कार्य बिगड़ेंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई में बाधाएं आ सकती है. स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है. भाइयों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. आपके बैंक से जुड़े कार्य में बढ़ोतरी हो सकती है. शाम के समय कोई उचित समाचार आपको मिलने वाले है.जहाँ तक संभव हो सके अपनों के करीब आना होगा ताकि रिश्तों की गरिमा बनी रहे. कार्यक्षेत्र में व्यवधान आ सकते हैं.
प्रेम संबंधों को लेकर प्रेमी आपसे कुछ कमिटमेंट की डिमांड कर सकता है और आप उसे कमिटमेंट देंगे भी. आज आप किसी एक पॉइंट पर एकमत होकर भविष्य निर्माण का प्लान कर सकते हैं. आप दोनों इस बात की खोज कर सकते हैं कि क्यों आप दोनों का मिलन हुआ है.

कर्क 💥
आज पारिवारिक-जीवन में अस्थिरता रह सकती है. आपका अपने माता-पिता के साथ कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. प्रेम-संबंधों के लिए समय शुभ है. नौकरीपेशा जातक कठिन परिश्रम से अपने वरिष्ठों को संतुष्ट कर सकते हैं. यदि आप अपना दृष्टिकोण बदल लें और ईमानदारी से काम करें तो आने वाले दिनों में आपकी रैंक, पारिश्रमिक और लोकप्रियता बढ़ सकती है. आप कुछ नवीन शौक विकसित कर सकते हैं. जो आपकी जेब पर भरी पड़ सकतें हैं.
आप प्रेम संबंधों को लेकर अत्यधिक सेंसिटिव हो जाते हैं और तब केवल आप अपनी ही भावनाओं को सर्वोपरि रखते हैं. आप एक नजर उठाकर देखें कि आपका प्रेमी कितना प्यार करने वाला हैं और आपकी फिक्र भी करने वाला है. बस आप उसकी कद्र करें.

सिंह 💥
आज वित्तीय मामलों में समझदारी से काम लेना बेहतर रहेगा. किसी काम में जीवनसाथी की सलाह भी फायदेमंद रहेगी. बिजनेस में नई परियोजनाओं को लागू करने से आपको फायदा हो सकता है. दोस्त किसी काम में आपकी मदद कर सकते हैं. माता-पिता की सेहत में सुधार होगा. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ अपने पारिवारिक मसले शेयर न करें, आपके लिये अच्छा होगा. आज बच्चे किसी बात को लेकर आपसे नाराज हो सकते हैं. आपको उन्हें थोड़ा समय देने की कोशिश करनी चाहिए. माता-पिता का आशीर्वाद लें, सबके साथ संबंध बेहतर होंगे.
प्रेम संबंधों को लेकर आप उत्तेजना से भरे हो सकते हैं. इस उत्तेजना में आप बिना सोचे-विचारे कोई ऐसा काम ना कर दें, जिससे आपको भूल का अहसास हो. घोड़े पर सवार होकर निकलने से पहले अपनी लव-लाइफ पर एक निगाह तो डालकर देखें.

कन्या 💥
आज परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. नौकरी और व्यावसायिक कार्यों में परिश्रम से सफलता प्राप्त करेंगे. नींद में खलल पड़ सकता है. आलस रहेगा. आपको अच्छा मान सम्मान मिल सकता है. दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी. कोई शुभ समाचार मिलने से बहुत ज्यादा उत्साहित रह सकते हैं. प्रेम सम्बंधो में मधुरता आ सकती है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें भोजन की अधिकता पेट के विकार का कारण बन सकती है.
लव-लाइफ को लेकर आपको चिंता बनी रह सकती है. आप दोनों के बीच का तनाव जो बढ़ता जा रहा है, वह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आप जितना हालात सामान्य करने कि कोशिश करते हैं, कुछ देर बाद बात वही उसी मोड़ पर आकर खड़ी हो जाती है.

तुला 💥
व्यापारिक संदर्भ में रुके हुए कार्य पूर्णता की ओर गति बढ़ाएंगे. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को जल्द ही सफलता मिलेगी. आप में से कुछ वित्तीय बाधाओं का सामना कर सकते हैं. लेकिन इससे निपटने के लिए आप नई रणनीति बनाने के लिए भी कदम उठाएंगे. आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन तनाव से दूर रहें. प्रेमियों के लिए अपने साथी के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक अच्छा समय है. आपको अचानक काम से संबंधित यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
लव रिलेशन में कदम तो आपने आगे की ओर बढ़ा रखें हैं लेकिन मन भीतर से पिछली यादों को भुला नहीं पा रहा ह. आज का दिन अपने संबंधों के साथ न्याय का दिन है. दो नावों में सवार ना होकर आप किसी एक की तरफ पूरी तरह से समर्पण का भाव रखें.

वृश्चिक 💥
आज किसी बात को जानने के लिए मन उत्साहित रहेगा. खुद की मेहनत से आप परिवार की अपेक्षाओं पर खरे उतरने में कामयाब होंगे. किसी जरुरी काम में आज आपको सफलता मिल सकती है. मीडिया से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन शानदार रहेगा. ऑफिस में काम को लेकर बॉस आपकी प्रशंसा करेंगे. लवमेट के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. आप उनके साथ बाहर घूमने का प्लान बनायेंगे. दूसरों के प्रति आपकी सोच सकारात्मक बनी रहेगी. मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं, मन प्रसन्न रहेगा.
प्रेम संबंधों की बात करें तो आज आपको इनमें से बासी होने की महक आ सकती है. अगर यह बासी हो भी गए हैं तब इसके जिम्मेदार आप दोनों ही बराबर के हैं. आप किसी एक मत्थे सारा दोष नहीं मढ़ सकते हैं. कोई एक भी इन्हें ताजा बनाने की जिम्मेदारी ले सकता था.

धनु 💥
आज आपकी कार्यप्रणाली में सुधार होगा. स्नेहजनों और मित्रों से मिलना होगा. प्रिय व्यक्तियों के साथ की मुलाकात रोमांचक बनेगी. कपल्स के बीच का रिश्ता एवं मजबूत होगा. परिवर्तन आपको देखने को मिल सकते धन दौलत से जुड़े परिणाम हासिल हो सकते है. सुचार रूप से बातचीत होने के कारण प्रेम-संबंधों में सफलता प्राप्त हो सकती है. दफ्तर में किसी से थोड़ी बहस हो सकती है. आज सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखें.
प्रेम सबंधों में आपने खुद को रिजर्व करके रखा हुआ है. ऐसे में संबंधों का पनपना मुश्किल है, जिससे आप कभी अपनी भावनाओं का इजहार भी ठीक से नहीं कर पाएंगे. अपने संबंधों को एक नया नाम दें और इन्हें पनपने का एक बढ़िया मौका दें.

मकर 💥
आज ग्रह स्थिति आपकी सोच को कुछ भ्रमित कर सकती है और आप अनिश्चित, स्वच्छंद और जिद्दी हो सकते हैं. आप शत्रु की कूटनीति के शिकार हो सकते हैं. व्यावसायिक एवं आर्थिक संदर्भ में आयी आकस्मिक परेशानी के कारण आप परेशान और तनाव की स्थिति में रह सकते हैं. यदि आपको अपनी आंखों की दृष्टि से कोई असुविधा है, तो आपको चिकित्सकीय नेत्र संबंधी सलाह लेना श्रेयकर रहेगा. आपके परिवार के सदस्यों के साथ संबंध तनाव में आ सकते हैं. जिसके लिए आप दुखी महसूस कर सकते हैं.
प्रेमी के साथ और प्रेमी जीवन के साथ आप पूरी तरह से जस्टिस नहीं कर रहे हैं. आपको जितना समय अपने प्रेमी को देना चाहिए उतना आप दे नहीं रहे हैं. अगर पहले से कोई समस्या आप दोनों के मध्य चल रही है तब वह पूरी तरह से हल हो जाएगी.

कुंभ 💥
आज आपको किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा. साथ ही कारोबार में आपको धन लाभ होगा. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा. आपकी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो बिजनेस में आपको काफी फायदा दिलायेगा. आपकी क्रिएटिविटी से लोग प्रभावित होंगे. आपके रिश्तेदार आपका पूरा सहयोग करेंगे. वैवाहिक जीवन के लिए परिस्थितियां ज्यादा अनुकूल रहेंगी. जीवनसाथी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा. शाम को किसी दोस्त के घर जायेंगे. मौज-मस्ती में समय बीतेगा. धरती माँ को छूकर प्रणाम करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.
प्रेम संबंधों को लेकर आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है. आप दोनों के मध्य एक लंबी बहस छिड़ने के आसार बन रहे हैं, जिसका कोई औचित्य नहीं होगा. बेकार की इस बहस में पड़ने से रिलेशनशिप खटाई में पड़ सकती है.

मीन 💥
आज कार्यस्थल पर आपको सफलता मिलेगी. व्यवसाय वर्ग से जुड़े हुए लोगों के लिए आज के दिन विदेश से लाभ प्राप्त हो सकते हैं. घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. आज आपको संतान का सहयोग मिलेगा. धन लाभ के योग बनेंगे. आपको इस अवसर का लाभ उठाने के लिए खुद को उसके अनुसार डालना होगा. हनुमान जी की कृपा से आपको अचानक धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. दिन में कुछ लुभावने प्रस्ताव आपको मिल सकते है.
आज की ग्रह स्थिति दर्शा रही है कि आप दोनों एक-दूसरे को लेकर थोड़े लापरवाह हो रहे हैं. जो केयर और प्यार आप पहले करते थे वह अब रह नहीं गया है. इसका कारण यह भी हो सकता है कि आप दोनों अपने-अपने वर्क प्लेस में अत्यधिक व्यस्त हो जाएं.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

Related Articles

Back to top button