आज दिनांक 24 दिसंबर 2021 का पवित्र पंचांग और राशिफल देखे क्या है आज आपके भविष्यफल में सितारे क्या बोलते हैं हर हर महादेव
पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞
⛅ दिनांक – 24 दिसम्बर 2021
⛅ दिन – शुक्रवार
⛅ विक्रम संवत – 2078
⛅ शक संवत -1943
⛅ ऋतु – शिशिर
⛅ मास – पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)
⛅ पक्ष – कृष्ण
⛅ तिथि – पंचमी शाम 07:34 तक तत्पश्चात षष्ठी
⛅ नक्षत्र – मघा 25 दिसम्बर प्रातः 04:10 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी
⛅ योग – विष्कंभ दोपहर 12:01 तक तत्पश्चात प्रीति
⛅ राहुकाल – सुबह 11:17 से दोपहर 12:38 तक
⛅ सूर्योदय – 07:14
⛅ सूर्यास्त – 17:28
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
⛅ दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण –
💥 *विशेष – *पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 विषैले जीवाणुनाशक तथा शुभत्ववर्धक उपाय 🌷
🌿 अपने घर के ईशान कोण में तुलसी-पौधा अवश्य होना चाहिए| प्रात: स्नानादि के बाद उसमें शुद्ध जल चढाने तथा शाम के समय घी या तेल का दीपक जलाने से वातावरण में विचरण करनेवाले विषैले जीवाणु समाप्त होते हैं तथा शुभत्व बढ़ता है |
🌷 तुलसी व तुलसी-माला की महिमा 🌷
➡ 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस है ।
🌿 तुलसीदल एक उत्कृष्ट रसायन है। यह गर्म और त्रिदोषशामक है। रक्तविकार, ज्वर, वायु, खाँसी एवं कृमि निवारक है तथा हृदय के लिए हितकारी है।
🌿 सफेद तुलसी के सेवन से त्वचा, मांस और हड्डियों के रोग दूर होते हैं।
🌿 काली तुलसी के सेवन से सफेद दाग दूर होते हैं।
🌿 तुलसी की जड़ और पत्ते ज्वर में उपयोगी हैं।
🌿 वीर्यदोष में इसके बीज उत्तम हैं तुलसी की चाय पीने से ज्वर, आलस्य, सुस्ती तथा वातपित्त विकार दूर होते हैं, भूख बढ़ती है।
🌿 जहाँ तुलसी का समुदाय हो, वहाँ किया हुआ पिण्डदान आदि पितरों के लिए अक्षय होता है। यदि तुलसी की लकड़ी से बनी हुई मालाओं से अलंकृत होकर मनुष्य देवताओं और पितरों के पूजनादि कार्य करें तो वह कोटि गुना फल देने वाला होता है।
🌿 तुलसी सेवन से शरीर स्वस्थ और सुडौल बनता है। मंदाग्नि, कब्जियत, गैस, अम्लता आदि रोगों के लिए यह रामबाण औषधि सिद्ध हुई है।
🌿 गले में तुलसी की माला धारण करने से जीवनशक्ति बढ़ती है, आवश्यक एक्युप्रेशर बिन्दुओं पर दबाव पड़ता है, जिससे मानसिक तनाव में लाभ होता है, संक्रामक रोगों से रक्षा होती है तथा शरीर स्वास्थ्य में सुधार होकर दीर्घायु की प्राप्ति होती है। शरीर निर्मल, रोगमुक्त व सात्त्विक बनता है। इसको धारण करने से शरीर में विद्युतशक्ति का प्रवाह बढ़ता है तथा जीव-कोशों द्वारा धारण करने के सामर्थ्य में वृद्धि होती है। गले में माला पहनने से बिजली की लहरें निकलकर रक्त संचार में रूकावट नहीं आने देतीं । प्रबल विद्युतशक्ति के कारण धारक के चारों ओर चुम्बकीय मंडल विद्यमान रहता है। तुलसी की माला पहनने से आवाज सुरीली होती है, गले के रोग नहीं होते, मुखड़ा गोरा, गुलाबी रहता है। हृदय पर झूलने वाली तुलसी माला फेफड़े और हृदय के रोगों से बचाती है। इसे धारण करने वाले के स्वभाव में सात्त्विकता का संचार होता है। जो मनुष्य तुलसी की लकड़ी से बनी हुई माला भगवान विष्णु को अर्पित करके पुनः प्रसाद रूप से उसे भक्तिपूर्वक धारण करता है, उसके पातक नष्ट हो जाते हैं।
🌿 कलाई में तुलसी का गजरा पहनने से नब्ज नहीं छूटती, हाथ सुन्न नहीं होता, भुजाओं का बल बढ़ता है।
🌿 तुलसी की जड़ें कमर में बाँधने से स्त्रियों को, विशेषतः गर्भवती स्त्रियों को लाभ होता है। प्रसव वेदना कम होती है और प्रसूति भी सरलता से हो जाती है।
🌿 कमर में तुलसी की करधनी पहनने से पक्षाघात नहीं होता, कमर, जिगर, तिल्ली, आमाशय और यौनांग के विकार नहीं होते हैं।
🌿 तुलसी की माला पर जप करने से उँगलियों के एक्यूप्रेशर बिन्दुओं पर दबाव पड़ता है, जिससे मानसिक तनाव दूर होता है ।
🌿 इसके नियमित सेवन से टूटी हड्डियाँ जुड़ने में मदद मिलती हैं ।
🌿 तुलसी की पत्तियों के नियमित सेवन से क्रोधावेश एवं कामोत्तेजना पर नियंत्रण रहता है ।
🌿 तुलसी के समीप पड़ने, संचिन्तन करने से, दीप जलने से और पौधे की परिक्रमा करने से पांचो इन्द्रियों के विकार दूर होते हैं ।
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏
सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…
लग्न – वृश्चिक
- सूर्य , धनु
- चंद्र , सिंह
- मंगल , वृश्चिक
- गुरु , कुंभ
- बुध , धनु
- शनि , मकर
- राहु , वृषभ
- केतु , वृश्चिक
- शुक्र , मकर
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
💥 🕉️ भारतीय ऋतुएं 🕉️ 💥
✡️ शिशिर ऋतु
21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 से…. 18 फरवरी 2022, शुक्रवार को रात्री 10.12 तक …..
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🕉️ दिसंबर के व्रत और त्योहार 🕉️🌹
26 दिसंबर– भानु सप्तमी- हिंदू धर्म में भानु सप्तमी का बहुत महत्व है. ज्योतिष के अनुसार, इस तिथि को बहुत ही शुभ माना जाता है. रविवार के दिन पड़ने वाली सप्तमी तिथि को भानु सप्तमी कहते हैं. इस दिन भगवान सूर्य देव का व्रत और उपासना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
30 दिसंबर– सफला एकादशी, शुक्र ग्रह का वक्री अवस्था में गोचर- पौष मास की कृष्ण पक्ष एकादशी के दिन सफला एकादशी मनाई जाती है. सफला एकादशी पर भगवान नारायण की पूजा की जाती है.
31 दिसंबर – प्रदोष व्रत- दक्षिण भारत में प्रदोष व्रत को प्रदोषम के नाम से जाना जाता है और इस व्रत को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए किया जाता है.
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ दिसंबर 2021 🌹🕉️
तिथि समय
25 दिसंबर भद्रा रात 20:10 से अगले दिन सुबह 08:10 तक
29 दिसंबर भद्रा सुबह 05:12 से शाम 16:13 तक
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन
सर्वार्थ सिद्धि योग का समय
दिसम्बर 26, 2021, रविवार
07:12 ए एम से 07:12 ए एम,
दिसम्बर 27
दिसम्बर 31, 2021, शुक्रवार
12:34 ए एम से 07:14 ए एम
दिसम्बर 31, 2021, शुक्रवार
07:14 ए एम से 10:04 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
अमृत सिद्धि योग का समय
दिसम्बर 27, 2021, सोमवार
05:26 ए एम से 07:12 ए एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹
त्रिपुष्कर योग का समय
दिसम्बर 26, 2021, रविवार
05:06 ए एम से 07:12 ए एम
दिसम्बर 26, 2021, रविवार
07:12 ए एम से 08:08 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
आज दिनांक 24 दिसम्बर 2021 का पवित्र राशिफल….
मेष 💥
निवेश करने के लिए आज अच्छा दिन नहीं है. बिजनेस में कुछ नुकसान हो सकता है. किसी भी कार्य में सफलता न मिलने से निराशा आने की संभावना है. साहित्य या अन्य किसी सृजनात्मक कला के प्रति रुचि रहेगी. जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनाए रखें, अच्छे लम्हों का अनुभव करेंगे. मेष राशि वाले आज अपने दुश्मनों से सावधान रहें क्योंकि वे सक्रिय रूप से आपके रिश्तों में झुकाव बनाने की कोशिश करेंगे. सूर्यदेव को जल अर्पित करें, धन लाभ होगा.
लव पार्टनर के साथ लुका छिपी न करें, साथी के विवाह के प्रस्ताव को ठुकराएं नहीं पहले जॉच लें. विवाह आपके जीवन में तरक्की एवं खुशियां ला सकता है. पत्नी के बैंक बैलेंस में बढ़ोत्तरी के चान्स बन रहे हैं. बच्चों की शिक्षा को लेकर परेशान हो सकते हैं.
वृष 💥
अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें. शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी. होशियारी से निवेश करें. नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है. आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा. बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है. यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी. जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं. गायत्री मंत्र का जप करें, स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.
लव पार्टनर की तरफ आकर्षित रहेंगे. एक साथ हसीन शाम गुजार सकते है. जीवनसाथी के नाम जमीन जायदाद में इन्वेस्ट कर सकते हैं. प्रेमी की हेल्थ पर खर्च होने की संभावना है. लाइफ पार्टनर के साथ जीवन के मुख्य विषयों पर फैसले लेंगे.
मिथुन 💥
आज आपका जोश भी चरम पर हो सकता है. नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं. रिश्तों से जुड़े कई पहलू आपके लिए खास हो सकते हैं. किसी रिश्ते को मजबूत करने या टूटते रिश्ते को बचाने के लिए कोई सलाह लेनी हो, तो आपके लिए समय बहुत अच्छा हो सकता है. आज आप ऐसे कई काम निपटा सकते हैं, जिनकी अनदेखी आप काफी समय से करते आ रहे हैं. अचानक सामने आने वाले कामों के लिए खुद को पहले से तैयार कर लें. शिव चालीसा का पाठ करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.
जिन युवक युवतियों का ब्रेकअप हो चुका है या अकेले है, साथी की तलाश है तो उनके लिए दिन खुशियां लाएगा. आपका मन मतवाला हो सकता है. आप रोमांटिक होकर अपने लव पार्टनर को प्रपोज करेंगे.
कर्क 💥
आज आर्थिक स्थिति अनुकूल बनी हुई है. हालांकि स्थिरता आने में थोड़ा और समय लग सकता है. किसी काम की वजह से आपको घूमने का प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ सकता है. आज किसी के प्रति अपनी राय को अपने तक ही सीमित रखना चाहिए. घर में आपकी मदद से कई काम पूरे हो सकते हैं. आपको तली-भुनी चीजों को खाने से बचना चाहिए. इससे आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा. किसी छोटे बच्चे को पेन गिफ्ट करें, आपकी सभी समस्याओं का हल होगा.
सोशल लाइफ ज्यादा एक्टिव रहेगी. कलीग के साथ कार्यस्थल आदि पर ज्यादा समय बिताएंगे. अपने प्रेम को परिवार के लोगों से मिलाने ले जाएं, बात बन सकती है. विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है.
सिंह 💥
घर-परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है. आज आप दुविधा और असमंजस की स्थिति में रहेंगे लेकिन इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए उतावलेपन में ना आए. आज मान सम्मान में वृद्धि होने के साथ साथ पदोन्नति के अवसर बनेंगे. लक्ष्यों को समय पर पूरा करेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. छोटे छोटे लक्ष्य बनाकर कार्य पूरा करने की सोचें.वाणी का प्रभाव दूसरों पर अच्छा बना रहेगा. चीडियों को दाना खिलाएं, आपके साथ सब अच्छा होगा.
मूड रोमांटिक रहेगा. आप ज्यादा इमोशनल रहेंगे. खूबसूरत लव पार्टनर की चाहत पूरी हो सकती है. अपने पर संयम रखें. पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा.
कन्या 💥
कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें. इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ. मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे. समूहों में शिरकत दिलचस्प, लेकिन ख़र्चीली रहेगी, ख़ास तौर पर अगर आप दूसरों पर ख़र्च करना नहीं बन्द करेंगे तो. अपनी महत्वाकांक्षाओं को ऐसे बड़ों के साथ बांटें, जो आपकी सहायता कर सकते हैं. व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे. आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है. गणेश जी की आरती करें, आपके सारे काम सफल होंगे.
वैवाहिक जीवन वालों के लिए रोमांटिक दिन है. नवयुवक युवतियों को अपने प्रेम संबंधो पर ध्यान देना चाहिए. प्यार भरी बातें होगी. अगर रिलेशनशिप में अविश्वास महसूस कर रहे हैं तो प्यारा सा गिफ्ट देकर या बातचीत के द्वारा सुधार लें.
तुला 💥
किसी बात को लेकर मन में उत्सुकता रहेगी. अच्छा बोलकर आपकी कोशिशें पूरी हो सकती हैं. आपको कोई महत्वपूर्ण बातचीत करनी हो या इंटरव्यू आदि हो, तो सफलता मिल सकती है. आज आप निस्वार्थ ढंग से कई काम कर सकते हैं. आप सकारात्मक भी रहेंगे. आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. परिवार में कोई नया सदस्य भी आ सकता है. खुद पर भरोसा रखें तो आपकी सेहत अच्छी हो सकती है. मंदिर में कुछ देर समय बिताएं, आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी.
मन विचलित रहेगा लेकिन परिवार का साथ परेशानियों को कम करेगा. अपने साथी के साथ अच्छा व्यवहार करें और क्रोध को नियंत्रण में रखें. पुत्र का सहयोग मिलेगा. तलाकशुदा व्यक्तियो को नया पार्टनर मिल सकता है. आज नए लव रिलेशन बन सकते है.
वृश्चिक 💥
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. आप व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से काम कर सकते हैं. खाने की चीज़ के प्रति आपका अधिक लगाव हो सकता है. आपके घर-परिवार का वातावरण शांतिदायक रहेगा. आध्यात्मिकता की ओर आपका रुझान बढ़ सकता है. उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रह सकते हैं. घर पर मेहमानों का आगमन हो सकता है.शिवलिंग पर नारियल अर्पित करें, घर का माहौल ख़ुशी से भरा रहेगा.
प्रेम संबंधो के लिए अनुकूल समय नहीं है. रिश्तों में गंभीरता लाएं. पति-पत्नी का आपसी स्नेह रिश्तों में प्रेम और सदभावना बढ़ाएगा. अनैतिक रिश्तों के कारण रोमांटिक लाईफ में अविश्वास की भावना प्रबल हो सकती है.
धनु 💥
आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे. पैसे से जुड़ा कोई भी फैसला करने से पहले एक बार फिर सोच लें ताकि हालात संभले रहें. आज नया वाहन और नया घर खरीद सकते है. आपको अपने परिवार का भरपूर साथ मिलेगा. वैवाहिक जीवन में मुद्दों को सुलझाने की दिशा में काम करने में समझदारी हो सकती है. आपके कार्यों के प्रति काम और समर्पण पर आपके निरंतर प्रयास आपके मालिकों को प्रभावित करेंगे. मंदिर में इत्र चढ़ाएं, करियर में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.
लव बर्डस के लिये खुशखबरी है अगर आप अपने प्रेमी से विवाह करना चाहते है, तो लव लाईफ मैरिड लाईफ में बदल सकती है. संतान की सेहत पर ज्यादा खर्च हो सकता है. अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए सही जगह निवेश करें.
मकर 💥
मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा. किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा. अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें. आपकी क़ामयाबी में महिलाएँ अहम किरदार अदा करेंगी, चाहे आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हों. जरूरतमंद को भोजन कराएं, आपकी परेशानियों का निवारण होगा.
जीवनसाथी की सेहत खराब हो सकती है. बच्चों की पढ़ाई पर खर्च अधिक रहेगा. आपके काम की अधिकता के कारण पार्टनर के साथ बहस हो सकती है. यात्राएं आपके लिए सार्थक रहेंगी.
कुंभ 💥
लेन-देन और बचत के मामलों में आज आपको सीरियस रहना होगा. आपके लिए दिन अच्छा है. भविष्य की योजनाओं पर ध्यान दें. जीवनसाथी के साथ मतभेद खत्म करने की कोशिश हो सकती है, इसमें आपको सफलता मिल सकती है. जीवनसाथी की भावना समझने की कोशिश करें. संतान संबंधित कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है. माता-पिता की मदद मिलती रहेगी. गाय को रोटी खिलाएं, आपके सारे काम सरलता पूर्वक होंगे.
लव लाईफ में जो समस्या चली आ रही थी, वह कम होंगी. आज हल्का महसूस करेंगे. आप पर प्रेमी का विश्वास मजबूत होगा. वैवाहिक जीवन में परिवार का महत्वपूर्ण रोल रहेगा.
मीन 💥
आज आपका दिन शानदार रहेगा. आपको किसी पार्टी में जाने का अवसर मिल सकता है. आपको नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं. आपको व्यापार में मुनाफा हो सकता है. मित्रों के साथ आपके संबंधों में मधुरता आयेगी. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होने की संभावना है. हनुमान चालीसा का पाठ करें, आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी.
प्रेमी के साथ व्यर्थ की बात पर झगड़ा हो सकता है. कन्फ्यूजन रहेगी, जिस कारण मैरिज लाईफ में तनाव बना रहेगा. बॉयफ्रैंड एवं गर्लफ्रैंड बेवफा हो सकते है. अपने कार्य में मन लगाए, परिणाम अच्छा मिलेगा.
विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।
नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷