उत्तरप्रदेश
Trending

आज का पवित्र पंचांग और राशिफल जाने अपनी भविष्य के बारे में कि क्या क्या है आज आपके सितारे क्या बोलते हैं

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

दिनांक – 12 नवंबर 2021
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत -1943
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – हेमंत
मास – कार्तिक
पक्ष – शुक्ल
तिथि – नवमी 13 नवम्बर प्रातः 05:31 तक तत्पश्चात दशमी
नक्षत्र – धनिष्ठा दोपहर 02:54 तक तत्पश्चात शतभिषा
योग – ध्रुव 13 नवंबर रात्रि 03:17 तक तत्पश्चात व्याधात
राहुकाल – सुबह 10:59 से दोपहर 12:23 तक
सूर्योदय – 06:48
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है…..
सूर्यास्त – 17:56
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व विवरण – ब्रह्मलीन भगवत्पाद साँईं लीलाशाहजी महाराज का महानिर्वाण दिवस, कुष्मांड नवमी, अक्षय-आँवला नवमी
💥 विशेष – नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 आँवला (अक्षय) नवमी 🌷
12 नवम्बर 2021 शुक्रवार को आँवला (अक्षय) नवमी है ।
🙏🏻 नारद पुराण के अनुसार
🌷 कार्तिके शुक्लनवमी याऽक्षया सा प्रकीर्तता । तस्यामश्वत्थमूले वै तर्प्पणं सम्यगाचरेत् ।। ११८-२३ ।।*
देवानां च ऋषीणां च पितॄणां चापि नारद । स्वशाखोक्तैस्तथा मंत्रैः सूर्यायार्घ्यं ततोऽर्पयेत् ।। ११८-२४ ।।
ततो द्विजान्भोजयित्वा मिष्टान्नेन मुनीश्वर । स्वयं भुक्त्वा च विहरेद्द्विजेभ्यो दत्तदक्षिणः ।। ११८-२५ ।।
एवं यः कुरुते भक्त्या जपदानं द्विजार्चनम् । होमं च सर्वमक्षय्यं भवेदिति विधेर्वयः ।। ११८-२६ ।।
🍏 कार्तिक मास के शुक्लपक्ष में जो नवमी आती है, उसे अक्षयनवमी कहते हैं। उस दिन पीपलवृक्ष की जड़ के समीप देवताओं, ऋषियों तथा पितरों का विधिपूर्वक तर्पण करें और सूर्यदेवता को अर्घ्य दे। तत्पश्च्यात ब्राह्मणों को मिष्ठान्न भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा दे और स्वयं भोजन करे। इस प्रकार जो भक्तिपूर्वक अक्षय नवमी को जप, दान, ब्राह्मण पूजन और होम करता है, उसका वह सब कुछ अक्षय होता है, ऐसा ब्रह्माजी का कथन है।
👉🏻 कार्तिक शुक्ल नवमी को दिया हुआ दान अक्षय होता है अतः इसको अक्षयनवमी कहते हैं।
🙏🏻 स्कन्दपुराण, नारदपुराण आदि सभी पुराणों के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी युगादि तिथि है। इसमें किया हुआ दान और होम अक्षय जानना चाहिये । प्रत्येक युग में सौ वर्षों तक दान करने से जो फल होता है, वह युगादि-काल में एक दिन के दान से प्राप्त हो जाता है “एतश्चतस्रस्तिथयो युगाद्या दत्तं हुतं चाक्षयमासु विद्यात् । युगे युगे वर्षशतेन दानं युगादिकाले दिवसेन तत्फलम्॥”
🙏🏻 देवीपुराण के अनुसार कार्तिक शुक्ल नवमीको व्रत, पूजा, तर्पण और अन्नादिका दान करनेसे अनन्त फल होता है।
🍏 कार्तिक शुक्ल नवमी को ‘धात्री नवमी’ (आँवला नवमी) और ‘कूष्माण्ड नवमी’ (पेठा नवमी अथवा सीताफल नवमी) भी कहते है। स्कन्दपुराण के अनुसार अक्षय नवमी को आंवला पूजन से स्त्री जाति के लिए अखंड सौभाग्य और पेठा पूजन से घर में शांति, आयु एवं संतान वृद्धि होती है।
🍏 आंवले के वृक्ष में सभी देवताओं का निवास होता है तथा यह फल भगवान विष्णु को भी अति प्रिय है। अक्षय नवमी के दिन अगर आंवले की पूजा करना और आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन बनाना और खाना संभव नहीं हो तो इस दिन आंवला जरूर खाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि को आंवले के पेड़ से अमृत की बूंदे गिरती है और यदि इस पेड़ के नीचे व्यक्ति भोजन करता है तो भोजन में अमृत के अंश आ जाता है। जिसके प्रभाव से मनुष्य रोगमुक्त होकर दीर्घायु बनता है। चरक संहिता के अनुसार अक्षय नवमी को आंवला खाने से महर्षि च्यवन को फिर से जवानी यानी नवयौवन प्राप्त हुआ था।

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – तुला

  1. सूर्य , तुला
  2. चंद्र , कुंभ
  3. मंगल , तुला
  4. गुरु , मकर
  5. बुध , तुला
  6. शनि , मकर
  7. राहु , वृषभ
  8. केतु , वृश्चिक
  9. शुक्र , धनु

💥 🕉️ भारतीय ऋतुएं 🕉️ 💥

✡️ शरद ऋतु
23 अगस्त 2021, सोमवार को प्रातः 03.04 से…. 23 अक्टूबर 2021, शनिवार को प्रातः 10.20 तक…..

✡️ हेमंत ऋतु
23 अक्टूबर 2021, शनिवार को प्रातः 10.20 से…. 21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 तक…..

✡️ शिशिर ऋतु
21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 से…. 18 फरवरी 2022, शुक्रवार को रात्री 10.12 तक …..
🌷🌷🌷🌷

सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन ………सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

नवम्बर 14, 2021, रविवार
04:31 पी एम से 06:42 ए एम, नवम्बर 15

नवम्बर 16, 2021, मंगलवार
08:15 पी एम से 06:44 ए एम, नवम्बर 17

नवम्बर 20, 2021, शनिवार
06:46 ए एम से 06:47 ए एम, नवम्बर 21

नवम्बर 22, 2021, सोमवार
06:48 ए एम से 10:44 ए एम

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 06:50 पी एम

नवम्बर 28, 2021, रविवार
10:06 पी एम से 06:54 ए एम, नवम्बर 29
🌷🌷🌷🌷

अमृत सिद्धि योग के दिन….. अमृत सिद्धि योग का समय

नवम्बर 16, 2021, मंगलवार
08:15 पी एम से 06:44 ए एम, नवम्बर 17

नवम्बर 20, 2021, शनिवार
06:46 ए एम से 06:47 ए एम, नवम्बर 21

नवम्बर 22, 2021, सोमवार
06:48 ए एम से 10:44 ए एम

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 06:50 पी एम

🌷🌷🌷🌷

द्विपुष्कर योग के दिन…….द्विपुष्कर योग का समय

नवम्बर 21, 2021, रविवार
07:36 ए एम से 07:47 पी एम
🌷🌷🌷🌷

गुरु पुष्य योग के दिन…….गुरु पुष्य योग का समय

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 06:50 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷

रवि योग के दिन……..रवि योग का समय

नवम्बर 9, 2021, मंगलवार
05:00 पी एम से 06:38 ए एम, नवम्बर 10

नवम्बर 10, 2021, बुधवार
06:38 ए एम से 03:42 पी एम

नवम्बर 12, 2021, शुक्रवार
02:54 पी एम से 06:41 ए एम, नवम्बर 13

नवम्बर 13, 2021, शनिवार
06:41 ए एम से 06:42 ए एम, नवम्बर 14

नवम्बर 14, 2021, रविवार
06:42 ए एम से 04:31 पी एम

नवम्बर 16, 2021, मंगलवार
08:15 पी एम से 06:44 ए एम, नवम्बर 17

नवम्बर 17, 2021, बुधवार
06:44 ए एम से 10:43 पी एम

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 पी एम से 06:51 ए एम, नवम्बर 26

नवम्बर 26, 2021, शुक्रवार
06:51 ए एम से 08:37 पी एम

🌷

पंचक आरम्भ
नवम्बर 12, 2021, शुक्रवार को 02:52 ए एम बजे

पंचक अंत
नवम्बर 16, 2021, मंगलवार को 08:15 पी एम बजे
🌷

भद्र आरम्भ
नवम्बर 11, 2021, बृहस्पतिवार को 06:49 ए एम बजे

भद्र अंत
नवम्बर 11, 2021, बृहस्पतिवार को 06:15 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
नवम्बर 14, 2021, रविवार को 06:09 पी एम बजे

भद्र अंत
नवम्बर 15, 2021, सोमवार को 06:39 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
नवम्बर 18, 2021, बृहस्पतिवार को 12:00 पी एम बजे

भद्र अंत
नवम्बर 19, 2021, शुक्रवार को 01:11 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
नवम्बर 22, 2021, सोमवार को 09:07 ए एम बजे

भद्र अंत
नवम्बर 22, 2021, सोमवार को 10:26 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
नवम्बर 26, 2021, शुक्रवार को 04:42 ए एम बजे

भद्र अंत
नवम्बर 26, 2021, शुक्रवार को 05:17 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
नवम्बर 29, 2021, सोमवार को 04:57 पी एम बजे

भद्र अंत
नवम्बर 30, 2021, मंगलवार को 04:13 ए एम बजे

🕉️🌹 ॐ नमः शिवाय 🌹🕉️

💥 नवम्बर 2021, माह के शुभ समय

10 नवंबर 2021- छठ पूजा, सूर्य षष्ठी व्रत: देशभर के कई राज्यों में छठ पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन सूर्य भगवान की उपासना की जाती है.

12 नवंबर 2021 – आंवला नवमी: मान्यता है कि इस दिन आंवले की वृक्ष की पूजा करने से अखंड सौभाग्य और संतान प्राप्ति होती है.

15 नवंबर 2021- देवउठनी एकादशी, तुलसी विवाह: हिंदू धर्म में सभी मंगल कार्य देवउठनी एकादशी से ही आरंभ होते हैं. कहा जाता है कि चार महीने की निंद्रा के बाद भगवावन विष्णु देवउठनी एकादशी के दिना जागते हैं.

16 नवंबर 2021- प्रदोष व्रत, चातुर्मास समाप्त: इस व्रत का भौम प्रदोष का व्रत भी कहा जाता है और इस दिन भगवान और माता पार्वती की पूजा—अर्चना की जाती है.

19 नवंबर 2021- स्नान दान कार्तिक पूर्णिमा: इस दिन को गंगा स्नान के नाम से भी जाना जाता है और इस दिन गंगा में स्नान का विशेष महत्व होता है.

23 नवंबर 2021- संकष्टी चतुर्थी: हिंदू पंचांग के अनुसार कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है.

30 नवंबर 2021- उत्पन्ना एकादशी: हिंदू धर्म में उत्पन्ना एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और इस दिन भगवान विष्णु की पूजा—अर्चना की जाती है.

🌷🌷🌷🌷

आज दिनांक 12 नवंबर 2021 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
आज का दिन आपको खुशी देगा और आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों से मुक्ति मिलेगी. इसके साथ आपको अपनी इनकम में वृद्धि होती हुई दिखाई देगी, जिससे आप खुश होंगे. दांपत्य जीवन में भी खुशी भरे पलों की सौगात मिलेगी और आपके माता-पिता का सहयोग आपको अपने जीवन में मिलेगा, जिससे व्यापार भी गति प्राप्त करेगा. प्रेम जीवन में आपको कुछ समस्याएं आएंगी और आप अपने काम के चलते अपने प्रिय से मिलने में असमर्थ रहेंगे. इनकम में बढ़ोतरी होने से मन प्रसन्न रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको अधिक परिश्रम करना आवश्यक होगा. परिवार का वातावरण आपके लिए सपोर्टिव रहेगा और घर में खुशियां आएंगी.
प्रेम जीवन में आपको कुछ समस्याएं आएंगी और आप अपने काम के चलते अपने प्रिय से मिलने में असमर्थ रहेंगे. दांपत्य जीवन में भी खुशी भरे पलों की सौगात मिलेगी.

वृष 💥
दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. आप मनोरंजन पर पैसे खर्च कर सकते है. जिससे आपको आनन्द की प्राप्ति होगी. दिन कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा. साथ ही कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी के नये अवसर प्राप्त होंगे. इस राशि के आविवाहित लोगों को विवाह का शुभ प्रस्ताव मिल सकते है. जिससे घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. इस राशि के जो लोग आज कोई नया वाहन खरीदना चाहते है तो उनके लिए दिन शुभ है. साथ ही मंदिर में पूजा करवाने भी जा सकते है.
आज किसी दूसरे की वजह से लव लाइफ में समस्या आ सकती है. आपको अपनी आदतें बदलनी होंगी अन्यथा रिश्ता खराब होते समय नहीं लगेगा. गुस्से को खुद पर हावी न होने दें.

मिथुन 💥
आज आप कोशिश करेंगे, तो अच्छी सफलता भी मिल सकती है. आप आज लगभग किसी को भी अपनी बात से सहमत कर सकते हैं. घर में कुछ मामले अचानक आपके सामने आ सकते हैं. थोड़ा समय अकेले में बिताएं,आपके लिए अच्छा रहेगा. आप सहयोग और समझौता करने का पक्का इरादा करके ही घर से निकलें. ऑफिस या फील्ड में आपको किसी न किसी मामले में कोई समझौता भी करना पड़ सकता है. जो आने वाले दिनों में आपके फेवर में होगा.
मिथुन राशि के जो लोग रिलेशनशिप में हैं उनकी प्रेमी के साथ दूरियां कम होंगी..वहीं इस राशि के जो लोग विवाहित हैं वह जीवनसाथी के साथ छुट्टियों का प्लान बना सकते हैं.

कर्क 💥
आज परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें. धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी. विरोधी परास्त होंगे. सामाजिक दायित्व का निर्वाह करना पड सकता है. मित्रों व अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. रोजी व रोजगार में किया गया निवेश लाभप्रद रहेगा. कुछ लोगों के जीवन में नये अवसर आयेंगे जिन्हे नजरअंदाज न करें अन्यथा बाद में आत्मग्लानि होगी. प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी. आज दूसरों की बातों को इधर से उधर करने से बचें. महत्वपूर्ण कार्य में विलंब संभव है. परिजनों का सहयोग करना पडेगा. मन चलायमान रहेगा.
अकेलापन दूर होगा. संभव है लाइफ में किसी का आगमन हो. लव लाइफ में आपसी प्यार बढ़ने वाला है. कार्यस्थल पर किसी महिला साथी से शादी का प्रस्ताव मिल सकता है. शादीशुदा लाइफ में खुशियां रहने वाली है.

सिंह 💥
आज काफी व्यस्त रहेंगे और कुछ भागदौड़ भी लगी रहेगी. परिवार के छोटे सदस्य आज बेहद खुश नजर आएंगे और उनसे आपके संबंध बेहतर बनेंगे. पिताजी को इस दौरान कोई अच्छा लाभ मिल सकता है. परिवार में हल्की फुल्की नाराजगी के बावजूद भी परिजनों का सहयोग आपको मिलेगा. दांपत्य जीवन में आज का दिन अनुकूल रहेगा. प्रेम की बढ़ोतरी होगी. यदि आप किसी से प्रेम करते हैं,तो प्रेम जीवन के लिए दिन थोड़ा कमजोर है. नौकरी के लिए दिन अनुकूल रहेगा और आपका काम आपको लोगों की तारीफ दिलवाएगा.
दांपत्य जीवन में दिन बेहतर रहेगा और जीवन साथी अपनी लंबे समय से सोची हुई बातें आपसे करेगा, जिससे आपके बीच कुछ समस्या पैदा हो सकती है, लेकिन ध्यान से सुन कर उनकी बात को समझना दांपत्य जीवन को खुशनुमा बनाएगा.

कन्या 💥
आपका मन रचनात्मक की तरफ ज्यादा रहेगा. हो सकता है किसी रचना की शुरुआत भी कर दें. लॉ के क्षेत्र से जुड़े स्टूडेंट्स अपने समय का सदुपयोग करें. कॉलेज से मिले प्रोजेक्ट को आज सीनियर्स की मदद से पूरा कर लीजिए वरना प्रोफेशर से आपको डांट पड़ सकती है. साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ कुछ मीठा खाने से जीवन में मिठास बढ़ेगी. इस राशि के राजनीतिक क्षेत्र से जूड़े लोगों को सोसाइटी में आपको पहले किए किसी सामाजिक कार्य के लिए सम्मान मिल सकता है.
आज साथी आपसे कोई बड़ा झूठ बोल सकते हैं. उन पर शक करने की बजाय कंफर्म कीजिए. उन्हें कंट्रोल में रहने की हिदायत के साथ एक मौका अवश्य दें.

तुला 💥
अच्छी प्लानिंग और सोच-विचार के उपयोग से आपको बड़ा फायदा हो सकता है. सोचे हुए कुछ खास काम पूरे होने के योग बन रहे हैं. आपको नौकरी या दिनचर्या में थोड़ा बदलाव करने के बारे में विचार करना चाहिए. आपके लिए खरीददारी भी फायदेमंद हो सकती है. अपनी योजनाओं से आप सबको प्रभावित कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को सफलता मिल सकती है. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं.
तुला राशि के जो लोग रिलेशनशिप में हैं वह प्रेमी के साथ शादी की बात कर सकते हैं.वहीं इस राशि के जो लोग विवाहित हैं उनका ससुरालवालों से आज तनाव कम होगा.

वृश्चिक 💥
आज आप अपने नये काम में किसी करीबी जानकार की मदद ले सकते हैं, आपको फायदा जरूर होगा. कोई रूका हुआ कार्य पूरा होगा. मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा. राजकाज में सफलता मिलेगी. मुकदमे में विजय के प्रबल योग हैं. काफी दिनों से चली आ रही किसी समस्या का समाधान होगा. आप जिस काम को काफी दिनों से टाल रहे हैं, उस अधूरे काम को आज पूरा करने के लिये भी दिन ठीक है. उगाही, प्रवास, आय आदि के लिए अच्छा दिन है. मित्रों और परिवारजनों के साथ पर्यटन स्थल पर जाने का आनंद प्राप्त होगा. शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फायदेमंद साबित होंगे.
वैवाहिक जीवन में संतान सुख मिलेगा. लव लाइफ में प्रेमिका का साथ मिलने वाला है. लव पार्टनर के साथ किसी खास स्थान पर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं. जिनकी शादी नहीं हुई उन्हें प्रस्ताव मिलेगा.

धनु 💥
आपके लिए आज का दिन शुभ रहेगा और आपकी इनकम बढ़ेगी, जिसकी वजह से कोई बढ़िया चीज खरीदने का मौका मिलेगा. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा और उसकी वजह रहेगी, एक से अधिक चीजें आपका ध्यान आकर्षित करेंगी, जिससे आप किसी एक नतीजे पर पहुंच पाने में असमर्थ महसूस करेंगे. हालांकि परिवार के लोग आपके साथ रहेंगे और आप को सहयोग देंगे. परिवार का छोटा सा सहयोग आपको विशेष रूप से प्राप्त होगा, जिससे आप को मजबूती मिलेगी. काम के सिलसिले में आज का दिन अनुकूल रहेगा. अच्छे नतीजे मिलेंगे. भाग्य आपके साथ रहेगा, जिससे आमदनी बढ़ेगी. प्रेम जीवन के लिय दिन बेहतर रहने वाला है. अपने किसी खास मित्र को प्रपोज कर सकते हैं. यदि आप शादीशुदा हैं, तो दांपत्य जीवन में तनाव से मुक्ति मिलेगी और जीवनसाथी के साथ शॉपिंग पर जाएंगे.
प्रेम जीवन के लिए दिन बेहतर रहने वाला है. अपने किसी खास मित्र को प्रपोज कर सकते हैं. यदि आप शादीशुदा हैं, तो दांपत्य जीवन में तनाव से मुक्ति मिलेगी और जीवन साथी के साथ शॉपिंग पर जाएंगे.

मकर 💥
अपने करियर के पथ को बदलने की सोच रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि आप इसके लिए पूरी तरह तैयार है या नहीं. क्योंकि आपके फैसले पर ही आपका करियर टिका हुआ है. इस राशि के जो लोग अपने व्यावसायिक क्षेत्र को बदलना चाहते है वो अपने निर्णय लेने से पहले अपने बड़ो की राय जरुर लें. कुछ मार्गदर्शन मिलेगा. और उनका सहयोग भी प्राप्त होगा. साथ ही आप दूसरों की बातों को समझने की पूरी कोशिश करेंगे. जिसका फायदा आपको भविष्य में अवश्य मिलेगा. आप अपने विचारों को उन लोगों के सामने ही रखें जो आपके विचारों की कद्र करते है.
आज सोशल नेटवर्किंग साइट पर किसी की तरफ आकर्षण बढ़ेगा. उसके न मिलने पर मन में निराशा होगी. लव लाइफ भी ठंडी रहेगी. साथी की तरफ से तन और मन उदास रहेगा.

कुंभ 💥
आज आप अपना काम पूरा करने के लिए हर तरीका अपना सकते हैं. बिजी होने के बावजूद दिन अच्छे से बीतेगा. पैसों के लिहाज से भी फायदा हो सकता है. कोई नई नौकरी भी आपको मिल सकती है. ज्यादातर लोग आपके लिए पॉजिटिव हो सकते हैं. परिवार में छोटे लोगों से मदद मिलने के योग हैं. कार्यक्षेत्र और बिजनेस में धन लाभ के योग बन रहे हैं. पदोन्नति के साथ सम्मान मिल सकता है. संतान के मामले में टेंशन खत्म हो सकती है.
कुंभ राशि के जो लोग रिलेशनशिप में हैं उनका प्रेमी के साथ झगड़ा हो सकता है.वहीं इस राशि के जो लोग विवाहित हैं उनके घर में कलह का वातावरण बन सकता है.

मीन 💥
आज प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा. रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताजा करने का दिन है. दिनचर्या अच्छी रहेगी. धन का लाभ होगा. कोई रूका हुआ कार्य पूरा हो सकता है. प्रियजन से मुलाकात होगी. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आज आपके कामकाज में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती है. घर में किसी को स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कते हो सकती है. गहने या घरेलू सामान खरीद सकते हैं. घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा. जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
शादीशुदा लाइफ नीरस रहने वाला है. पार्टनर की बातों से कष्ट होगा जिस कारण आपसी मनमुटाव होगा. लव पार्टनर से नजदीकी बढ़ने वाली है. प्रेमिका की बात से चिढ़ सकते हैं. प्रेमी भरपूर प्यार देने वाला है.

*नमो नारायण *

Related Articles

Back to top button