बुलंदशहर में अवैध निर्माण के दौरान पड़ोसी का दो मंजिला मकान भरभरा कर गिरा बच्चे स्त्री व मकान मालिक बाल बाल बचे

बुलंदशहर अवैध निर्माण के दौरान पड़ोसी का दो मंजिला मकान गिरा स्थानीय मोहल्ला डिप्टी गंज के सराय कोना में महेश चंद सैनी राजू सैनी अपने परिवार के साथ अपने पुश्तैनी मकान में रहते हैं उनके मकान के बराबर वाला मकान एक व्यक्ति ने खरीद कर उसे तोड़ दिया तथा अवैध रूप से उसके बेसमेंट का निर्माण दिनांक 30.11. 2021 को करवा रहा था बेसमेंट की खुदाई पीड़ित परिवार के मकान की नीव से भी आगे तक खुदाई करने की कारण उनका मकान भरभरा कर गिर गया उस समय मकान में स्त्री पुरुष व बच्चे भी थे तथा पूरा परिवार था तथा मकान के टेढ़ा होने पर हुई आवाज सुनकर सब लोग बाहर आ गए नहीं तो जान व माल की बहुत बड़ी हानि हो जाती यह देख कर सारे मोहल्ले की भीड़ इकट्ठा हो गई तथा तत्काल पुलिस को सूचना दे दी गई पुलिस मौके पर आकर केवल देख कर चली गई तथा अपनी कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की पीड़ित परिवार अत्यंत ही गरीब है तथा इसके अलावा उनका रहने का कोई स्थान नहीं है पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन विकास प्राधिकरण व सरकार से न्याय तथा मदद की भीख मांग रहा है तथा दोषियों को उचित कानूनी कार्यवाही करके दंडित करने की गुहार लगा रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन और प्रशासन सभी मौन है अब देखते हैं कि क्या किसी गरीब को सर्दी में बेघर होने के कारण न्याय मिल पा रहा है कि नहीं यह तो समय बताएगा फिलहाल आज आशियाने के लिए उक्त गरीब के पास कोई भी जगह नहीं बची है ठंडी की वजह से सब लोग कांप रहे हैं और पड़ोसी की गलती की वजह से टेंट में गुजर-बसर करने के लिए बाध्य हैं जिसकी सुनवाई करने के लिए कोई तैयार नहीं है l