अवैध धर्मांतरण मामले में अहम गिरफ्तारी ।
लखनऊ।
मुख्य आरोपी मौलाना उमर गौतम का बेटा अब्दुल्ला गिरफ्तार कर लिया गया है
यूपी एटी एसटीएफ ने नोएडा से की अब्दुल्ला की गिरफ्तारी।
अब्दुल्ला पर अवैध तरीके से इस्लाम अपनाने वालों को पैसा बांटने का आरोप लगा है
अब्दुल्ला के विभिन्न बैंक खातों में 75 लाख रुपए की रकम आने के मिले सबूत प्राप्त हुए हैं
75 में से 17 लाख रुपए विदेशों से आए हैं।
इस रकम को अवैध तरीके से इस्लाम अपनाने वालों में हुए लोगों को बांटता था अब्दुल्ला ।
अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट का अहम सदस्य है अब्दुल्ला।
आरोपी अब्दुल्ला अल फारुखी मस्ज़िद-मदरसे, इस्लामिक दावा सेंटर के संचालन से जुड़ा था।
उमर गौतम की संस्थाओं को अबतक 57 करोड़ रुपये विदेशों से मिलने के अहम हम सबूत प्राप्त हुए हैं
मौलाना कलीम के ट्रस्ट को अबतक 22 करोड़ रुपये मिलने के सबूत मिले हैं