अयोध्याउत्तरप्रदेशदेश-विदेशमथुराराष्ट्रीय
अयोध्या से ब्रेकिंग न्यूज़ ; शेखर न्यूज़ संवाददाता अंकित गुप्ता की रिपोर्ट
अयोध्या ।
6 दिसंबर को लेकर अयोध्या में सुरक्षा घेरा हुआ सख्त। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे से होकर गुजर रहे हैं आम जनमानस श्रद्धालु।अयोध्या के सभी प्रवेश द्वारों पर है सुरक्षाबलों की तैनाती। सभी चार पहिया और दोपहिया वाहनों को किया जा रहा है चेक। पुलिस पीएसी सीआरपीएफ समेत इंटेलिजेंस तथा सादे वर्दी में पुलिस बल अयोध्या की सुरक्षा में तैनात। cctv कैमरे से रखी जा रही है अयोध्या में आने जाने वालों का नजर।
मथुरा:
- 6 दिसम्बर को लेकर छावनी बना मथुरा,
- 4 सुपरजोन, 4 जोन और 8 सेक्टरों में बंटा शहर,
- शहर में बनाए गए 145 चेकिंग पॉइंट,
- आसमान से लेकर जमीन तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम,
- ड्रोन से रखी जा रही हालात पर नजर,
- जगह-जगह लगाए गए अस्थाई सीसीटीवी कैमरे,
- सुरक्षा में 2000 से अधिक अर्धसैनिक बल तैनात,
- पांच अपर पुलिस अधीक्षक, 14 पुलिस उपाधीक्षक, 40 इन्सपेक्टर, 1400 हेडकांस्टेबिल व कांस्टेबिल, 10 कम्पनी पीएसी एवं 16 कम्पनी आरएएफ तैनात,
- इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी भी रख रहे हालात पर नजर,
- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी विशेष नजर,
- 6 से दिसंबर श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मार्ग बंद,
- मन्दिर-मस्जिद मार्ग पर किसी वाहन को जाने की अनुमति नहीं,
- 6 दिसंबर की सुबह से 7 तारीख की शाम तक ट्रैफिक प्रतिबन्ध,
- किसी भी वाहन को जन्मभूमि-डीग गेट की ओर जाने की अनुमति नहीं,