उत्तरप्रदेश
अयोध्या में बेरोजगारों के लिए सेवायोजन के लिए लगा मेला आज पहुंचे

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय रोजगार मेला आज
अयोध्या-:जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में 10 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से एक ऑफलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लगभग 300 से अधिक पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेगी।रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों के एचआर की ओर से साक्षात्कार के उपरांत चयन किया जायेगा। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18-35 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाईस्कूल है तथा सेवायोजना कार्यालय में पंजीकृत हों, रोजगार मेला आईडी 4777 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नही है।