WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
बिहारराष्ट्रीय
Trending

पटरी से उतरी रेल गाड़ी से सेल्फी लेते समय युवकों की गई जान।

बिहार के नालंदा जिले में एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को मालगाड़ी के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दौरान बेपटरी हुए डिब्बों पर चढ़कर सेल्फी लेने की होड़ मच गई। तभी दो युवक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए।

इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक अस्पताल में जिन्दगी एवं मौत के बीच जंग लड़ रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक झारखंड से आ रही कोयले से लदी मालगाड़ी इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड से गुजर रही थी। तभी एकंगरसराय स्टेशन के पास मालगाड़ी के 9 डिब्बे पटरी उतर गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ युवक बेपटरी हुए डिब्बों पर चढ़कर सेल्फी लेने लगे और उनमें से एक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कोसियावां गांव निवासी 22 साल के सूरज कुमार के रूप में हुई है।
करंट लगने से एक अन्य शख्स गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान गड़ेरिया बिगहा गांव निवासी छोटू कुमार के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर दिया। अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ युवक मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़कर सेल्फी ले रहे हैं। तभी एक जोर का धमाका होता है और आग चमकती है और अगले ही पल में युवक डिब्बे की छत से नीचे गिरने लगते हैं

Related Articles

Back to top button