उत्तरप्रदेश

गोंडा ( नवाबगंज ) : पुलिस हिरासत में युवक की मौत SHO व SOG प्रभारी निलंबित

गोंडा ( नवाबगंज ) : नवाबगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जैतपुर माझा गांव निवासी की सात सितंबर को झोलाछाप डॉक्टर की गला रेतकर हुई हत्या के मामले में बुधवार को नवाबगंज थाने पर लाए गए बिजली विभाग के संविदा के पद पर कार्यरत लाइनमैन देव नरायन यादव उर्फ देवा की पुलिस कस्टडी के दौरान मौत हो गई ।

जिसमे नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह और एसओजी प्रभारी अमित यादव को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । मृतक युवक के पिता राम वचन यादव की तहरीर पर नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने गुरुवार की सुबह जानकारी देते हुए बताया कि गोंडा जिले के नवाबगंज थाने पर हत्या के मामले में बुधवार को पूछताछ के लिए लाए गए माझा राठ निवासी देवनारायण यादव 22 वर्ष की बुधवार को पूछताछ के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई थी । जिसे एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

जिसके दौरान मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह और एसओजी अमित यादव पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी । एसपी ने बताया कि मृतक युवक के पिता राम बचन यादव की तहरीर पर नवाबगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है । शव का चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर दर्ज अभियोग की निष्पक्ष विवेचना की जाएगी । एसपी ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता द्वारा भरे गए पंचनामा में युवक के शरीर पर चोट के कोई प्रत्यक्ष निशान नहीं मिले हैं ।

बताते चलें कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर माझा गांव के मजरे चौहान पुरवा में बुधवार की रात्रि को भूमि विवाद समेत अन्य कई मामलों में झोलाछाप चिकित्सक की सोते समय धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी इसी मामले को लेकर बिजली विभाग के संविदा पर कार्यरत लाइनमैन देव नरायन यादव पुत्र राम वचन यादव को पुलिस नवाबगंज थाने पर बुलवाया था ।

थाने के प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह के निर्देश पर युवक के पिता अपने बड़े भाई और ग्राम प्रधान दामाद के साथ युवक को लेकर बुधवार को दिन में तीन बजे थाने पहुंचकर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह के सुपुर्द कर दिया था लगभग दो घंटे के बाद उन्हे सूचना मिली कि पूछताछ के दौरान देवा की तबियत खराब हो गई है उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया जा रहा है परिजनों के शाम को अस्पताल पहुंचने पर युवक वहां नहीं मिला ।

रात को लगभग आठ बजे युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया इस पर परिजन ने सड़क पर शव को रखकर जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी करते हुए गाड़ियों पर तोड़फोड़ की ।

Related Articles

Back to top button