WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगोंडा

गोंडा : परसपुर चौराहे पर अनियंत्रित होकर डीसीएम वाहन सड़क किनारे पलटा

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर कस्बे के बेलसर मार्ग स्थित सहारा इंडिया के समीप अचानक अनियंत्रित होकर ठंडा लदा डीसीएम वाहन सड़क किनारे पलट गया जिसके जद में आकर बिजली के दो खंभे क्षतिग्रस्त हो गए । बिजली तार के उलझने से सड़क पर करंट फैल गया और राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया । करंट की चपेट में आकर रामशंकर बालेडीहा नामक एक युवक चोटिल हो गया गनीमत यह रहा कि सड़क हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ बताया जा रहा है कि परसपुर चौराहे पर मंगलवार की सुबह तकरीबन 4:00 बजे फैजाबाद से करनैलगंज की तरफ जा रही डीसीएम वाहन यूपी 42 AT 3044 ठंडा सामान से लदी गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकराकर सड़क किनारे पलट गई । क्षतिग्रस्त बिजली के तार सड़क किनारे तितर-बितर होकर बिखर गए ।

स्थानीय जनों का आरोप है कि सड़क हादसा में तेज धमाका की आवाज सुनकर लोग बचाव के लिए दौड़े । बिजली सप्लाई रोकने के लिए इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी गई काफी जद्दोजहद के बाद बिजली आपूर्ति बंद हो पाई । सड़क हादसा में बेलसर मार्ग किनारे मिठाई , चाय होटल साइकिल , कपड़ा व सब्जी की दुकानों के अगले हिस्से का टीनसेट क्षतिग्रस्त हो गया । सुबह सामान को दूसरे डीसीएम गाड़ी पर लदवाया गया।

स्थानीय जनों ने बताया कि परसपुर नगर में बेलसर मार्ग पर सड़क पटरी सुरक्षित नहीं है कई जगहों पर सड़क की पटरी गड्ढों में तब्दील हो गई है जिससे प्रायः दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । साल भर वर्ष पूर्व भी ट्रक वाहन इसी जगह सड़क किनारे अनियंत्रित होकर लुढकने से मोटरसाइकिल बिजली के दो पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे । स्थानीय लोगों ने असुरक्षित सड़क पटरी समस्या व सड़क हादसे को लेकर प्रशासन के प्रति आक्रोश जताया ।

Related Articles

Back to top button